भरवां शिमला मिर्च बनाने की रेसिपी

सामग्री :

– शिमला मिर्च  (06 नग मीडियम साइज)

– आलू (04 नग मीडियम साइज)

– प्याज (02 नग मीडियम साइज)

– धनिया पाउडर (01 छोटा चम्मच)

– जीरा (1/2 छोटा चम्मच)

– हल्दी पाउडर ( 1/2 छोटा चम्मच)

– लाल मिर्च पाउडर (1/4 छोटा चम्मच)

– गरम मसाला (1/4 छोटा चम्मच)

– अमचूर पाउडर (1/4 छोटा चम्मच)

– हींग (2 चुटकी)

– तेल (04 बड़े चम्मच)

– नमक (स्वादानुसार)

भरवां शिमला मिर्च बनाने की विधि :

– सबसे पहले आलुओं को उबाल लें, जब तक आलू उबल रहे हैं, तब तक शिमला मिर्च को अच्छी तरह से   धो लें.

– इसके बाद चाकू से शिमला मिर्च के डंठल निकाल लें और उन्हें बिना काटे हुए उसके अंदर के बीज भी निकाल लें.

– आलुओं को उबलने के बाद उन्हें ठंडा कर लें और छील लें.

– छिले हुए आलुओं को बारीक तोड़ लें.

– अब कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल डाल कर गरम करें.

– तेल गरम होने पर कढ़ाई में हींग और जीरा डालें और उन्हें हल्का सा भून लें.

– इसके बाद कढ़ाई में प्याज डालें और चलाते हुए भूनें.

– जब प्याज सुनहरे रंग का हो जाए, कढ़ाई में हल्दी, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला और   अमचूर पाउडर डालें और चलाते हुए भूनें.

– दो मिनट बाद कढ़ाई में में आलू और नमक डाल दें और चलाते हुये 2-3 मिनट तक भूनें.

– इसके बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें.

– अब एक शिमला मिर्च लें और उसमें तैयार मिश्रण को भर दें.

– शिमला मिर्च का जो ठंठल आपने काट कर हटाया था, उसे ऊपर से रख कर हल्का सा दबा दें.

– इसी तरह से सारे शिमला मिर्च भर कर तैयार कर लें.

– अब एक पैन में बचा हुआ तेल डाल कर फैला दें और भरी हुई शिमला मिर्च उसमें रख कर पैन को गरम     करें.

– साथ ही पैन को ढक दें और स्लो आंच में शिमला मिर्च को 3-4 मिनट बाद पकने दें.

– 3-4 मिनट बाद पैन का ढक्कन हटायें और उन्हें पलट दें.

– अब पैन को पुन: ढक दें और 1-2 मिनट तक पकने दें.

– 1-2 मिनट बाद पैन को खोलकर देखें और जिस ओर के शिमला मिर्च न पके हों, उस ओर पलट कर उन्हें 1-2 मिनट और पका लें.

अब आपकी शिमला मिर्च भरवां तैयार है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें