GHKKPM: औनस्क्रीन तकरार तो औफस्क्रीन एक-दूसरे पर प्यार लुटाती हैं सई और भवानी

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आए दिन सुर्खियों में रहता है. जहां बीते दिनों नई एंट्री के चलते शो चर्चा में था तो वहीं अब अपने लेटेस्ट ट्रैक के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. हालांकि सीरियल की कहानी की बात करें तो इन दिनों सई और भवानी की तकरार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते वह पाखी को भड़काती नजर आ रही है. लेकिन आज हम सीरियल के ट्रैक की नहीं बल्कि सई और भवानी की औफस्क्रीन दोस्ती (Sai And Bhavani Bonding) की बात करेंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

औफस्क्रीन ऐसा है सई और भवानी का रिश्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में सई और भवानी की तकरार शुरुआत से ही देखने को मिली है. जहां भवानी को सई का बेबाक अंदाज परेशान करता है तो वहीं भवानी की पुरानी सोच को सई बदलने की कोशिश करती नजर आती है. हालांकि औनस्क्रीन भले ही सई और भवानी का रिश्ता कैसा भी हो लेकिन औफस्क्रीन एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) और किशोरी शहाने विज (Kishori Shahane Vij) का रिश्ता बेहद खास है. दोनों सेट पर एक-दूसरे की बेस्ट फ्रैंड में से एक हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं एक्ट्रेसेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस किशोरी शहाने सेट से जुड़ी कई अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती है. वहीं सई यानी एक्ट्रेस आयशा सिंह के साथ वह अपनी डांस और मीम्स की वीडियो फैंस को दिखाती नजर आती हैं. एक्ट्रेस आयशा सिंह और किशोरी शहाने की वीडियो और फोटोज फैंस को काफी पसंद आती हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

ट्रोलिंग का शिकार हुए मेकर्स

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो इन दिनों नागपुर में शो का नया ट्रैक चल रहा है. हालांकि हाल ही के एपिसोड में समुद्र का सीन देखने को मिला था, जिस पर मेकर्स को ट्रोल करते हुए लोगों का कहना है कि नागपुर में समुद्र कहां से आया. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब शो के मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं.

GHKKPM: भवानी की नाक में दम करेगी ये नई मेहमान, पाखी की जिंदगी में आएगा तूफान!

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी में इन दिनों सई और विराट को साथ में दिखाया जा रहा है. जहां विराट, सई के लिए गुंडों से लड़ता है तो वहीं पाखी सच से अब तक अंजान दिख रही है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में सीरियल में नई एंट्री के चलते चव्हाण परिवार में ड्रामा होते हुए नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Written Update)…

विराट को आया गुस्सा

अब तक आपने देखा कि नेता गुलाबराव से विराट की लड़ाई हो जाती है, जिसका कारण सई होती है. दरअसल, गुलाबराव, सई के चरित्र पर सवाल उठाता है और सवि के पिता के ना होने की बात कहता है, जिसे सुनकर विराट को गुस्सा आ जाता है और वह उसकी पिटाई कर देता है. हालांकि वक्त रहते सई उसे रोक लेती है और अपने घर ले जाती है.

भवानी की बेइज्जती करेगी देवयानी की बेटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@_sairat.1)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई जहां विनायक का इलाज शुरु करेगी तो वहीं चौह्वाण निवास में देवयानी और पुलकित की बेटी हरिणी रहने के लिए आएगी. जहां उसकी परवरिश पर भवानी को गुस्सा आएगा. दरअसल, घर में आते ही हरिणी परिवार के लोगों के साथ बद्तमीजी करती दिखेगी, जिसमें सबसे पहले भवानी का नंबर आएगी. वहीं पाखी उसकी बद्तमीजी का करारा जवाब देती दिखेगी. हालांकि भवानी उसे सुधारने की बात कहती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@_sairat.1)

पाखी को होगा शक


दूसरी तरफ, सवि के पिता न होने का सच विराट को परेशान करता है और इसीलिए वह अपकमिंग एपिसोड में सच जानने की कोशिश करेगा. दरअसल, विराट, सई से पूछेगा कि सवि उसे कहां मिली और उसके माता-पिता के बारे में सवाल करेगा, जिसे सुनकर सई को गुस्सा आता है. दूसरी तरफ, विराट का फोन ना उठाना और बातें छिपाना पाखी को परेशान करेगा और वह सच जानने की कोशिश करती दिखेगी.

‘विराट और भवानी’ संग मस्ती करती दिखी ‘पाखी’, नील भट्ट ने कही ये बात

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) जहां सोशलमीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होती हैं तो वहीं फनी Reels के चलते फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस की एक वीडियो में विराट और भवानी भी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

वीडियो पर विराट ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सीरियल के सेट से लगातार कॉमेडी Reels शेयर करने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने औफस्क्रीन हस्बैंड विराट यानी नील भट्ट और भवानी यानी एक्ट्रेस किशोरी शहाने के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. दरअसल, बाइक पर तीनों बैठे हुए पागल पंती करते दिख रहे हैं. वहीं इस फनी वीडियो पर नील भट्ट कमेंट करते हुए लिखते हैं कि पागलपंती भी जरुरी है. इसके अलावा एक्ट्रेस के फैंस भी वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

वाइफ को सेट पर इस नाम से बुलाते हैं नील भट्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

इस फनी वीडियो के अलावा सीरियल के सेट से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें नील भट्ट अपनी वाइफ ऐश्वर्या शर्मा को सीरियल के सेट पर अजीब-अजीब नाम से बुला रहे हैं. दरअसल, वीडियो में नील भट्ट सेट पर सभी के सामने ऐश्वर्या शर्मा को कहते नजर आ रहे हैं, ‘निकलोडियन, पोगो चैनल और कार्टून नेटवर्क…सुनो..पूरी की पूरी पोगो चैनल है ये.’ एक्टर की इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और एक्ट्रेस की फनी पर्सन का टैग दे रहे हैं.

बता दें, सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों को प्यार हुआ और पिछले साल ही दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. फैंस को जहां दोनों की जोड़ी बेहद पसंद है तो वहीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा कई बार इस कारण ट्रोलिंग का शिकार भी होती रही हैं.

GHKKPM: भवानी के बाद सरोगेसी के लिए विराट होगा तैयार! पाखी का प्लान होगा पूरा

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी दिलचस्प होती जा रही है. जहां पाखी धीरे-धीरे अपने प्लान को पूरा करते हुए चौह्वाण परिवार को मना रही है. तो वहीं सई, पाखी की चालाकियों को समझती जा रही है. इसी बीच सरोगेसी के जरिए पाखी का एक और प्लान पूरा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को चेतावनी देती है सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu sairat (@sairat._addiction)

अब तक आपने देखा कि सई, पाखी को उसकी साड़ियां वापस लौटा देती है, जिस पर पाखी कहती है कि वह आज भी उससे नाराज है. हालांकि सई कहती है कि वह नाराज नहीं है और उसकी दूसरी शादी करवाना चाहती है. वहीं पाखी को चेतावनी देते हुए सई कहती है कि वह सरोगेसी के मामले में टांग ना अड़ाए.

भवानी को फंसाएगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई की चेतावनी के बाद पाखी, भवानी को अपनी तरफ करते हुए सरोगसी के लिए अपनी कोख देने के लिए तैयार होने की बात कहेगी, जिसके लिए पहले तो भवानी हैरान होगी. लेकिन वारिस की बात पर वह तैयार हो जाएगी. वहीं भवानी पूरे परिवार को इकट्ठा करके बताएगी कि उसने पाखी को सई और विराट की सरोगेट मां बनने के लिए चुना है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा.

सई और विराट होंगे हैरान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha singh (@ayeshaaaa.singh19)

इसके अलावा आप देखेंगे कि पाखी शिकायत करेगी कि वह सई की मदद के लिए अपनी कोख का त्याग करने के लिए तैयार है, लेकिन सई अभी भी उसे अपना दुश्मन मानती है. हालांक सई का कहेगी कि पाखी उसे दुश्मन मानती है और हमेशा उस पर आरोप लगाती है. वहीं विराट कहेगा कि अगर सई नहीं चाहती कि पाखी सरोगेट मां बने, तो उन्हें उसे मजबूर नहीं करना चाहिए. इसी बीच पाखी, विराट से पूछेगी कि सई के अलावा क्या वह उसके बच्चे की मां बनने के लिए ठीक है, जिसे सुनकर विराट और सई हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- TMKOC: ये एक्ट्रेस निभाएगी दयाबेन का किरदार! जेठालाल होंगे खुश

GHKKPM: सई को घर से निकालेगी पाखी, वारिस के लिए भवानी करेगी ये काम

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की कहानी दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है. जहां सम्राट की मौत के बाद पाखी का दिल टूट गया है तो वहीं सई की प्रैग्नेंसी ने भवानी के अरमान जगा दिए हैं. इसी बीच सीरियल में पाखी औऱ भवानी के बीच जंग होते हुए नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे…

सम्राट की मौत से टूटा परिवार

अब तक आपने देखा कि चौह्वाण परिवार, सम्राट के अंतिम संस्कार करता है. जहां भवानी और पूरा परिवार टूटता हुआ नजर आथा है. वहीं सम्राट की मां की हालत बिगड़ जाती है, जिसके चलते सई उसका इलाज करने की कोशिश करती है. लेकिन पाखी की तरह मानसी भी सई को सम्राट की मौत का जिम्मेदार मानती है और उसे जाने के लिए कहती है. हालांकि सई, सम्राट से किए वादे के चलते उनका ख्याल रखती हुई दिखती है.

सई को दोषी मानेगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सम्राट की शांति सभा में पाखी, सम्राट से आखिरी मुलाकात याद करेगी, जिसके चलते वह सई पर भड़क जाएगी और उसे सम्राट की फोटो पर हार चढ़ाने से रोकेगी और उसे घर से निकल जाने के लिए कहेगी. वहीं उसे धक्का भी देगी. हालांकि विराट उसे रोक लेगा. हालांकि पाखी पूरे को पूरा परिवार समझाएगा. लेकिन वह सई को कसूरवार ठहराएगी. इसी बीच भवानी, विराट और परिवार को सई का समर्थन करना बंद करने के लिए कहेगी और पाखी की तरह वह भी सई को सम्राट की मौत का दोषी ठहराएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by seema (@seema_yadav22)

भवानी के कारण बढ़ेगा पाखी का गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha singh (@ayeshaaaa.singh19)

इसके अलावा आप देखेंगे कि पाखी, सई को घसीटते हुए दरवाजे की ओर ले जाएगी. जहां भवानी, सई का हाथ पकड़कर उसे रोकेगी और कहती है कि सई चव्हाण परिवार के वारिस को जन्म देने वाली है और इसलिए वह सई को घर से बाहर नहीं जाने देगी. भवानी की ये बात सुनकर पाखी का गुस्सा और ज्यादा बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya को Dheeraj Dhoopar ने कहा अलविदा! होगी नई एंट्री

GHKKPM: परिवार के प्रौपर्टी से सई को बेदखल करेगी भवानी, पाखी का प्लान होगा पूरा

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स सीरियल में नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं. वहीं सीरियल के नए प्रोमो भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. जहां हाल ही के प्रोमो में पाखी, सम्राट की मौत के बाद विराट सई को अलग करते हुए दिखी थी तो वहीं अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में पाखी, भवानी की मदद से सई को प्रौपर्टी से बेदखल करती हुई दिखेगी.

विराट करता है बचाने की कोशिश

अब तक आपने देखा कि जगताप के कारण सई को दो करोड़ रुपए चुकाने की नौबत आ गई है. हालांकि विराट पूरी कोशिश कर रहा है कि वह सई की मदद कर सके, जिसके चलते वह मल्हार की हत्या के संबंध में अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ करता है. जहां एक नर्स सच जानने के बावजूद सई को कसूरवार बताती है. वहीं प्रोफेसर थुराट के कहने पर एक नर्स झूठ बोलती है कि उन्होंने सई को मल्हार को इंजेक्शन लगाते हुए देखा और यहां तक ​​कि उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया था.

जगताप देगा धमकी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha singh (@ayeshaaaa.singh19)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जगताप सई को फोन करेगा और उससे कहेगा कि अगर वह उससे शादी करती है तो उस पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर देगा. हालांकि सई उसे चेतावनी देगी की वह अब शादीशुदा है और अगर उसे सबक सिखा कर रहेगी. वहीं सई को मुसीबत से निकालने के लिए शिवानी अपने गहने देती है. वहीं सम्राट और  देवी अपनी तरफ से उसे पैसे देते हैं. हालांकि सई पैसे लेने से इंकार कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AyeshaSingh (@ayeshaxfevorite)

सई को प्रोपर्टी से बेदखल करेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HaiDy Hossam (@dida2525)

इसके अलावा आप देखेंगे कि भवानी और ओंकार, वकील को चौह्वाण निवास पर बुलाते हैं और परिवार की संपत्तियों पर सई को कोई अधिकार न देने की बात कहेंगे. हालांकि वकील कहेगा कि वे ऐसा तभी कर सकते हैं जब विराट सई को तलाक दे दें और उसे कोई संपत्ति देने से इनकार कर दें. वहीं पाखी कहेगी कि विराट, सई को तलाक नहीं देंगा. दूसरी तरफ, विराट जगताप के अड्डे पर जाएगा और गुंडों को पीटेगा. इसी बीच विराट पर वह बंदूक तान देगा.

ये भी पढ़ें- शो में एंट्री की बीच दोबारा मां बनीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘दयाबेन’

GHKKPM: भवानी के बाद सई के सामने आएगी नई मुसीबत, पाखी चलेगी चाल

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. जहां मेकर्स सीरियल में सई के मां बनने का ट्रैक लाते हुए दिख रहे हैं तो वहीं शो में नई एंट्री से सई के लिए मुसीबत पैदा करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे…

परेशान होगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayeshaasingh.world)

अब तक आपने देखा कि महंत जी की भविष्यवाणी से जहां सई परेशान होती है तो वहीं पाखी और भवानी खुश होती हुई नजर आती हैं. हालांकि विराट, सई को खुश करने की कोशिश करता है. लेकिन सई के मन में अभी भी भवानी से अपनी पढ़ाई के सच छिपाने को लेकर चिंता रहती है.

सई पर बरसेगी भवानी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी, भवानी को सई के खिलाफ करने के लिए भड़काती हुई नजर आएगी, जिसके चलते भवानी, सई पर गुस्सा करेगी वह अब डॉक्टर बनने का सपना छोड़ दे. इसी बीच पुलकित के साथ विराट, सई के लिए एक गुलदस्ता लेकर आएगा और पूरे परिवार के सामने बताएगा कि सई की परीक्षा में सफल हो गई है, जिस सुनकर जहां सभी उसे बधाई देते हैं तो वहीं पाखी, भवानी और सोनाली जलते हुए नजर आते हैं. इसी के चलते सोनाली के उकसाने पर भवानी गुस्से में नजर आएगी औऱ कहेगी कि सई को मरीजों के पीछे भागने के बजाय रानी की तरह घर पर अपनी लाइफ बितानी चाहिए. इसी के साथ वह सई का मार्क्स का कार्ड लेगी और कहेगी कि यह एक रद्दीवाला के लिए ज्यादा उपयोगी होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kalma_sairat

सई के सामने आएगी नई मुसीबत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikita Kesrale (@rokstar_ayesha)

इसके अलावा आप देखेंगे कि विराट के मनाने पर भवानी सई को कॉलेज जाने की इजाजत दे देगी. हालांकि पाखी उसके पीठ पीछे कान भरेगी. वहीं कॉलेज में पुलकित, सई का स्वागत करेगा. लेकिन उनके नए प्रौफेसर सई को खरी खोटी सुनाते हुए नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikita Kesrale (@rokstar_ayesha)

बता दें, सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में इन दिनों ट्रोलिंग का सामना कर रहा है. दरअसल, हाल ही में महंत जी की सई और पाखी को दी कौडियों से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि पाखी, विराट औऱ सई के बच्चे को सरोगेसी के जरिए जन्म देगी, जिसे सोचकर फैंस शो को बॉयकौट करने की बात कहते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day पर इन एक्ट्रेसेस ने शेयर की बेबी की First फोटो, देखें पोस्ट

GHKKPM: कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं गुम हैं किसी के प्यार में की भवानी, पढ़ें खबर

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में जहां नए ट्विस्ट आने के लिए तैयार हैं तो वहीं शो के कलाकारों का आए दिन मुसीबत से सामना होता नजर आ रहा है. जहां बीते दिनों सीरियल की लीड एक्ट्रेस आएशा सिंह कोरोना का शिकार हो गई थीं तो वहीं अब भवानी काकू के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस किशोरी शहाणे (Kishori Shahane) एक्सीडेंट का शिकार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पोस्ट किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

एक्ट्रेस एक्ट्रेस किशोरी शहाणे (Kishori Shahane) ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को जानकारी दी की वह हादसे का शिकार हो गई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक्सीडेंट की फोटोज शेयर करते हुए बताया है कि हाईवे पर एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई, जिसके बाद एक्ट्रेस और उनका परिवार बाल-बाल बच पाया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘हमारी कार का एक्सीडेंट हो गया.. कार नष्ट हो गई, लेकिन जान बच गई..भगवान भला करे..जाको राखे साइयां मार सके न कोई.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar के निधन बीच ट्रोल हुईं Malaika Arora, लोगों ने पूछे सवाल

फैंस और सेलेब्स ने किया कमेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneha Bhawsar (@snehabhawsarofficial)

एक्सीडेंट की खबर देखते ही शो के एक्टर आदिश वैद्य ने कमेंट में लिखा, ‘भगवान का शुक्र है कि आप दोनों ठीक हैं.’ वहीं अपनी चिंता करते हुए एर फैंस ने लिखा, ‘भगवान का शुक्र है… खुश रहो मैम ज्यादा मत सोचो … भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दे.’ वहीं सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली किशोरी शहाने के इस पोस्ट से फैंस चौंकते हुए भी नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सीरियल में आएंगे नए ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayeshaasingh.world)

सीरियल की बात करें तो गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में सदानंद की एंट्री हो गई है, जिसके चलते चौह्वाण परिवार में बवाल होने वाला है. वहीं श्रुति के प्यार के इजहार से विराट की जान को खतरा होता हुआ दिखने वाला है.

ये भी पढ़ें- Tejasswi की Bigg Boss 15 की जीत को ट्रोलर्स ने बताया खैरात, Karan ने दिया ये रिएक्शन

GHKKPM: श्रुति से होगा भवानी और चौह्वाण परिवार का सामना, देखें वीडियो

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी जहां दिलचस्प मोड़ लेने वाली है तो वहीं सई (Ayesha Singh) के फैंस विराट (Neil Bhatt) को सोशलमीडिया पर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. वहीं शो में सई के लिए हैंडसम हंक लाने की डिमांड करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच शो में जल्द नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

भवानी का हुआ एक्सीडेंट

अब तक आपने देखा कि भवानी ने विराट और सई के तलाक की बात बताने के लिए  सोनाली को फटकार लगाती है. हालांकि सोनाली, भवानी से बहस करते हुए कहती है कि सई और विराट के रिश्ते की टूटने की वजह अश्विनी है. वहीं भवानी भी सोनाली की बात पर यकीन करते हुए निनाद और अश्विनी को जिम्मेदार ठहराती है. इसी के साथ सीढ़ियों पर जाते वक्त भवानी गिर जाती है और उसे चोट लग जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupama के सामने वनराज ने तोड़ा समर-नंदिनी का रिश्ता, मिला करारा जवाब

सोनाली बताएगी परिवार को सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayeshaasingh.world)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि भवानी को उसी अस्पताल में परिवार ले जाएगा. जहां पर श्रुति एडमिट होगी. वहीं सम्राट की मुलाकात विराट से होगी. हालांकि सम्राट उसे भवानी के बारे में नहीं बताएगा. इसी बीच एक नर्स विराट को श्रुति की स्थिति के बारे में बताएगी, जिसे सुनकर परिवार वाले विराट पर फिर तंज कसने लगेंगे, जिसके चलते विराट वहां से चला जाएगा. लेकिन विराट का पीछा करते हुए सोनाली, श्रुति को देखेगी जहां पर विराट उसके बच्चे को गोद में लिए बैठा होगा. इसी के चलते सोनाली पूरे परिवार को सच बताने जाएगी.

श्रुति से मिलेगी भवानी

आगे आप देखेंगे कि सोनाली पूरे परिवार को विराट को श्रुति के बच्चे का पिता बताएगी, जिसके सबूत में वह अस्पताल में एस चौहान के नाम के पेपर्स दिखाएगी. सोनाली की बात पर भरोसा करके पूरा परिवार हैरान रह जाएगा. वहीं भवानी वीलचेयर में श्रुति से मिलने जाएगी और पूछेगी कि क्या वह श्रुति है, जिसने विराट और उसके परिवार को बर्बाद कर दिया. इसी बीच खबरों की मानें तो श्रुति के बच्चे की खबर जानकर वारिस होने की सोच से भवानी, श्रुति को घर ले जाने का फैसला करती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: भवानी का होगा एक्सीडेंट, श्रुति के बच्चे की बात जानेगी सोनाली

GHKKPM: भवानी का होगा एक्सीडेंट, श्रुति के बच्चे की बात जानेगी सोनाली

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पाखी (Aishwarya Sharma) और सोनाली, विराट (Neil Bhatt) को ताने मारती नजर आ रही हैं. तो वहीं अपमकिंग एपिसोड में श्रुति के बाद उसके बच्चे का भी सच चौह्वाण परिवार के सामने आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Update) …

विराट ने छोड़ा घर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliya Mirza (@aaliya_x_creation)

अब तक आपने देखा कि चौह्वाण परिवार के सवालों से परेशान होकर विराट घर छोड़ने का फैसला करता है. हालांकि भवानी चाहती है कि विराट और सई के बीच का रिश्ता एक बार फिर ठीक हो जाए. लेकिन ओंकार और सोनाली, विराट की हरकत का जिम्मेदार भवानी को मानते नजर आ ती है. वहीं भवानी इस दौरान गुस्से में चली जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupama: वनराज को काव्या से बड़ा दोषी ठहराएगी नंदिनी, परिवार के सामने कहेगी ये बात

सोनाली को पता चलेगा सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayeshian (@ayeshasingh_fangirl)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि झगड़े के दौरान सीड़ियों में भवानी का पैर फिसल जाएगा और उसका सिर लग जाएगा, जिसके बाद पूरा परिवार अस्पताल जाएगा. जहां सभी की मुलाकात सई से होगी. इसी बीच सोनाली, विराट की गोद में बच्चे को देखेगी. वहीं इस दौरान विराट कहता नजर आएगा कि उसकी मां अभी आती ही होगी, जिसे सुनकर सोनाली हैरान रह जाएगी. वहीं ये पूरी बात जाकर चौह्वाण परिवार को बताएगी.

श्रुति को जिम्मेदार मानेगा सम्राट

दूसरी तरफ, पाखी और सम्राट के बीच बहस होगी, जिसमें सम्राट, श्रुति को जिम्मेदार मानते हुए कहेगा कि अगर श्रुति उसके सामने आई तो वह उसे छोड़ेगा नहीं. हालांकि पाखी, सम्राट से कहेगी कि केवल श्रुति की गलती नही है. विराट भी उतना ही दोषी है.

ये भी पढ़ें- TMKOC: जेठालाल के सामने पड़ेंगे तारक मेहता को कोड़े! पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें