तीसरे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ में सितारों की धूम

अप्रैल महीने की शुरुआत में एक खुशनुमा शाम को बस्ती, उत्तर प्रदेश के होटल ‘बालाजी प्रकाश’ के प्रांगण में भोजपुरी सितारों का लगा जमघट, मौका था तीसरे ‘सरस सलिल भोजपुरी अवार्ड शो’ का. साल 2021 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्मों के आधार पर अलग अलग कैटेगरी की फिल्मों के चयन के आधार पर फिल्म अवार्ड वितरित किए गए.

शाम 6 से ही यह अवार्ड शो शुरू हो गया था, जिस में भोजपुरी गानों, डांस और हंसी की ठहाकों का ऐसा तड़का लगा कि कब रात के 12 बज गए पता ही नहीं चला.

इस समारोह में संजना ‘सिल्क’ को ‘बेस्ट आइटम डांसर’ का अवार्ड मिला. फिल्म ‘फर्ज’ के लिए अनूप तिवारी ‘लोटा’ को ‘बेस्ट कॉमिक रोल इन क्रिटिक्स’ दिया गया, तो भोजपुरी के दमदार विलेन संजय पांडेय की झोली में फिल्म ‘घूंघट में घोटाला 2’ के लिए ‘बेस्ट विलेन’ का अवार्ड आया. रोहित सिंह ‘मटरू’ को फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के लिए ‘बेस्ट कॉमेडी एक्टर’ का अवार्ड मिला, तो प्रमोद शास्त्री को फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के लिए ‘बेस्ट डायरेक्टर’ का अवार्ड दिया गया.

फिल्म ‘बेटी नंबर वन’ के लिए विनय बिहारी को ‘बेस्ट सांग राइटर’ का अवार्ड मिला. शुभम तिवारी को फिल्म ‘बबली की बारात’ के लिए ‘फुल कॉमेडी मूवी श्रेणी’ में ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड मिला. तारकेश्वर मिश्र ‘राही’ को भोजपुरी सिनेमा में उन के शानदार योगदान के लिए ‘भिखारी ठाकुर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. अदिति रावत को फिल्म ‘जुगुनू’ के लिए ‘बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट’ का अवार्ड मिला, तो अनीता रावत को फिल्म ‘बाबुल’ के लिए ‘बेस्ट नैगेटिव रोल (फीमेल) दिया गया.

sarasal

संजय श्रीवास्तव को फिल्म ‘दूल्हा ऑन सेल’ के लिए ‘बेस्ट डायरेक्टर इन सोशल मूवीज’ का अवार्ड मिला, तो देव सिंह को फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के लिए ‘बेस्ट विलेन’ (क्रिटिक्स) का अवार्ड दिया गया.

भोजपुरी के स्टार कलाकार अरविंद अकेला कल्लू को फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ और फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के लिए ही खूबसूरत यामिनी सिंह को ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला. इसी फिल्म के लिए अमित हिंडोचा को ‘बेस्ट डायरेक्टर’ का अवार्ड दिया गया.

इस कार्यक्रम की सफल एंकरिंग शुभम तिवारी और डॉक्टर माही खान ने की और बहुत से नामचीन कलाकारों ने अपने डांस और गाने की प्रस्तुति से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.

वेट ट्रांसफोर्मेशन के बाद बदला Rani Chatterjee का फैशन, ब्राइडल लुक में आईं नजर

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस रानी का वेट ट्रांसफौर्मेशन देखने को मिला था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं अब रानी चटर्जी का ब्राइडल लुक सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं रानी चटर्जी के फैशन की झलक….

स्विमिंग पूल किनारे Rani Chatterjee ने दिए पोज

स्विमिंग पूल किनारे बैठे रानी चटर्जी  (Rani Chatterjee) फोटोज क्लिक करवाती नजर आई हैं, जिसमें रानी चटर्जी लाल जोड़े में नजर आ रही हैं. रेड कलर के अनारकली सूट पर हैवी गोल्डन उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.

फैंस पूछ रहे हैं सवाल

रानी चटर्जी  (Rani Chatterjee) का ब्राइडल लुक देखने के बाद फैंस के सवालों की बौछार शुरु हो गई है. वह एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि शादी कब कर रही हैं. वहीं रानी चटर्जी की इंडियन अंदाज और सादगी देखकर फैंस प्यारे रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- काव्या से कम नही हैं ‘वनराज’ की बहन ‘डौली’, फैशन के मामले में देती हैं मात

वेट को लेकर हुई थीं ट्रोलिंग का शिकार

हाल ही में एक्ट्रेस रानी चटर्जी  (Rani Chatterjee) ने अपने फैंस को वेट ट्रांसफौर्मेशन की झलक दिखाई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि बीते दिनों वेट को लेकर रानी चटर्जी  (Rani Chatterjee) को सोशलमीडिया पर काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था, जिसके बाद उनका ये बदला अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.

बता दें, इन दिनों रानी चटर्जी  (Rani Chatterjee) अपनी शादी की खबरों को लेकर सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं इस लुक को देखने के बाद फैंस उनकी शादी की बातों को सच मानते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- देसी लुक में भी कहर ढाती है ‘उड़ारियां’ की ‘तेजो’, साड़ी और लहंगे में भी लगती हैं HOT

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें