बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बात सोशलमीडिया पर फैंस ने नेपोटिज्म पर बौलीवुड स्टार्स को घेरना शुरू कर दिया है, जिस पर स्टार्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच बायोपिक फिल्म एम एस धोनी में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन का रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस भूमिका चावला को भी उनकी जाना खल रहा है. हाल ही में भूमिका चावला ने सुशांत की फोटो के साथ एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैंस काफी सराहा रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं भूमिका का सुशांत के लिए इमोशनल पोस्ट…
कीचड़ उछालने की कही बात
भूमिका चावला ने सुशांत के लिए इस पोस्ट में लिखा कि, ‘डियर सुशांत, आप जहां भी है…भगवान के हाथों में हैं. आपको गए हुए आज 1 हफ्ता हो चुका है. आपके जाने की क्या वजह रही…ये वजह भी आपके साथ ही चली गई. जो लोग इससे प्रभावित हुए है मैं उनसे यहीं कहूंगी कि आप अपना ख्याल रखिए और अपने आसपास के लोगों पर भी ध्यान दीजिए. ऐसा क्यों हुआ…इसे लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं. कीचड़ उछाला जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि कौन जिम्मेदार है…इंडस्ट्री ने ऐसा किया….रिलेशनशिप की वजह से ऐसा हुआ…और भी बहुत कुछ’.
लोगों को जिम्मेदार ठहराना सही नही
भूमिका ने आगे लिखा है कि, ‘कृपया जो चला गया है उसका सम्मान करिए. इस समय को सदुपयोग करिए और हर एक पल को एक-दूसरे के साथ बिताइए. अपने बच्चों को सिखाइए कि आप जहां भी जाए अपने आसपास के लोगों का ख्याल रखें. सकारात्मक रहिए. लोगों को जिम्मेदार मत ठहराइए. एक-दूसरे का सम्मान करिए. इंडस्ट्री को इसके तह तक जाने दीजिए और पब्लिक डोमेन पर इसका डिस्कशन मत करिए. उनके लिए प्रार्थना करिए.’
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं अब तक तकरीबन रिया चक्रवर्ती समेत 15 से भी ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. इसी के साथ कई बौलीवुड सेलेब्स भी सुशांत के सपोर्ट में खड़े हो चुके हैं, जिनमें कंगना समेत कई सेलेब्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- खुलासा: आखिरी दिनों में सुशांत को था अंकिता से ब्रेकअप करने का अफसोस