Barrister Babu: ट्रोलिंग के बीच बड़ी बोंदिता ने सेट पर बनाए नए दोस्त, फोटोज वायरल

कलर्स के सीरियल बैरिस्टर बाबू (Barrister Babu) की बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू (Anchal Sahu) इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, औरा भटनागर यानी छोटी बोंदिता के चलते एक्ट्रेस आंचल साहू (Anchal Sahu) को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अनिरुद्ध यानी प्रविष्ट उनका पूरा साथ देते हुए नजर आए थे. इसी बीच सीरियल के सेट पर बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू (Anchal Sahu) की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बैरिस्टर बाबू की टीम के साथ बोंडिग बनाती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

बड़ी बोंदिता ने बनाए दोस्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeel 🌸 (@pravisht_mz)

बैरिस्टर बाबू की बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू (Anchal Sahu) ने आते ही सीरियल बैरिस्टर बाबू के सेट पर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है. दरअसल,सेट पर कम समय में ही आंचल साहू के नए दोस्त भी बनने गए हैं, जिनमें ये बच्चे शामिल हैं.

ये भी पढे़ं- ‘गुम है किसी के प्यार में’ के ‘विराट’ ने ‘पाखी’ के लिए गाया Romantic गाना, वीडियो वायरल

बच्चों के साथ दिए पोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinky Malik (@fan_off_barristerbabu)

हाल ही में सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें आंचल साहू (Anchal Sahu) बैरिस्टर बाबू की कास्ट में शामिल बच्चों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं इन फोटोज में उनकी बोंडिग भी दिख रही है.

आंचल साहू के लुक की हो रही तारीफें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeel 🌸 (@pravisht_mz)

सीरियल के सेट से बड़ी बोंदिता का लुक भी फैंस को पसंद आ रहा है. वहीं अनिरुद्ध के साथ बड़ी बोंदिता की कैमेस्ट्री देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly Montage (@tellymontage)

बता दें, आज से यानी 1 जुलाई से बैरिस्टर बाबू में 8 साल के लंबे लीप की शुरुआत होने वाली है, जिसमें बोंदिता लंदन से पढाई करके वापस आ जाएगी. वहीं अनिरुद्ध का नफरती अंदाज भी देखने को मिलेगा. फैंस अनुरुद्ध का ये लुक देखकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रोलिंग का शिकार हुई Barrister Babu की बड़ी बोंदिता, सपोर्ट में आया अनिरुद्ध

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें