टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) के एक्स हसबैंड राजीव पॉल (Rajev Paul) ने अचानक शादी की खबर दे दी है, जिसे सुनकर सेलेब्स और फैंस हैरान हो गए हैं. वहीं दोनों की फोटोज सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं Rajev Paul की शादी की फोटोज…
एक्टर ने की दूसरी शादी
View this post on Instagram
हाल ही में एक्टर राजीव पॉल ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी दुल्हन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि फोटो में उनकी पत्नी का चेहरा नहीं नजर आ रहा है. लेकिन कैप्शन में उन्होंने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हुए 52 साल की उम्र में दूसरी शादी होने की बात कही है. वहीं फोटो शेयर होते ही सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. रश्मि देसाई से लेकर बाकी टीवी सितारे एक्टर को बधाई देते दिख रहे हैं.
डेलनाज भी बढ़ चुकी हैं आगे
View this post on Instagram
तलाक होने के बाद राजीव पॉल ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस को उनके 50वें बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने प्रपोज भी किया था, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए फैंस को दी थी. वहीं फैंस उनकी शादी की फोटोज भी शेयर करने की बात करते हुए दिखे थे.
View this post on Instagram
बता दें कि टीवी की दुनिया के सेलिब्रिटी कपल में से एक राजीव पॉल और डेलनाज ईरानी की शादी सुर्खियों में रही थी. दरअसल, दोनों की शादी करीब 14 साल तक चलने के बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया था. वहीं नच बलिए में अपनी जोड़ी का दम दिखाने वाले एक्टर तलाक के बाद बिग बॉस के घर में लड़ाई करते हुए भी दिखे थे, जिसके बाद दोनों चर्चा में रहने लगे थे.