सेट पर बेहोश हुईं दीपिका, फोटो देख फैंस ने पूछा ये सवाल

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद टीवी की फेमस बहू और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ छोटे परदे पर कमबैक करने जा रही हैं. ‘ससुराल सिमर का’ की लीड एक्ट्रेस रह चुकीं दीपिका ‘बिग बौस 12’ की विनर बनने के बाद से ही सुर्खियों में हैं. जब से उनके नए टीवी शो पानीपुरी की खबर फैंस को मिली है तभी से वो इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैम. लेकिन लगता है कि दीपिका शो के लिए कुछ ज्यादा ही मेहनत कर रही है तभी तो हाल ही में शूटिंग के दौरान वो सेट पर ही बेहोश हो गई.

प्रोड्यूसर ने शेयर की फोटो….

जी हां, इस शो के प्रोड्यूसर ने इंस्टाग्राम पर दीपिका कक्कड़ की एक फोटो शेयर कर ये जानकारी दी है. प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने सोफे पर बेहोश पड़ी दीपिका एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हीरोइन तो फेंट हो गई.’ लेकिन दीपिका की इस फोटो को देखते ही उनके फैंस परेशान हो गए और दीपिका का हालचाल मेकर्स से पूछने लगे.

फैंस ने लिए मजे…

इतना ही नहीं कुछ फैंस तो दीपिका की फोटो देखकर प्रोड्यूसर से ये सवाल भी पूछने लगे कि वो बेहोश हैं और आप परफेक्ट एंगल से उनकी फोटो खींच रहे हैं. ऐसी ही कई और मजेदार बाते आप इस फोटो के कमेंट सेक्शन में पढ़ सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

“Heroine” toh faint ho gayi ??

A post shared by Sandiip Sikcand (@sandiipsikcand) on

ये भी पढ़ें- क्या सुष्मिता ने कर ली 15 साल छोटे बौयफ्रेंड से सगाई?

दीपिका ने बताया हाल-चाल…

इसके कुछ ही देर बाद दीपिका ने एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी कि वो बिल्कुल ठीक है. इस पर उन्होंने लिखा है, ‘नई फ्रेशनेस और पॉजिटीविटी हर ओर फैल रही है. नई शुरुआत करते है.’

 

View this post on Instagram

 

The world is yours!!! the more you explore the more you love it!!! @oasispalmsafari

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

ये भी पढ़ें- 22 साल छोटी गर्लफ्रेंड से जल्द शादी कर सकते हैं सलमान के भाई

काफी दिनों से बीमार हैं दीपिका…

खबरों की माने तो दीपिका की तबीयत काफी दिनों से ठीक नहीं थी. इस टीवी शो की शूटिंग शुरू होने से पहले उनके पति शोएब इब्राहिम ने एक फोटो शेयर कर बताया था कि अब वो ठीक हो गई है. शोएब ने लिखा था, ‘कोई लौट के आया है. मेरा बीमार बच्चा ठीक हो गया… शुक्रअल्लाह दोस्तों के लिए शुक्रिया.’

 

View this post on Instagram

 

Mera beemar bacha theek hogaya ????ShukrAllah!! Duaon ke liye shukriya ??????

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

ये भी पढ़ें- करीना का खुलासा: ‘सैफ को लगता है मैं तैमूर को बिगाड़ रही हूं’

बता दें कि दीपिका कक्कड़ का नया टीवी शो पानी पुरी स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पानी पुरी’ इस चैनल के टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ को रिप्लेस करेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें