रियलिटी शो बिग बॉस 13 के विनर रह चुके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. जहां कई बार शहनाज गिल संग उनकी कैमेस्ट्री की खबर वायरल होती हैं तो वहीं शादी की खबरों के चलते चर्चा में छा जाते हैं. इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला की अपकमिंग वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल का तीसरा सीजन आने वाले है, जिसमें वह किसिंग सीन करते नजर आने वाले हैं. वहीं इसका एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी वीडियो के वायरल होते ही शहनाज गिल के नए पोस्ट ने सोशलमीडिया पर धमाल मचा दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
किसिंग सीन के कारण छाए सिद्धार्थ
दरअसल, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) जल्द ही ALT Balaji की नई वेब सीरीज ब्रोकेन बट ब्यूटीफूल 3 (Broken But Beautiful 3) में एक्ट्रेस सोनिया राठी नजर आने वाले हैं. वहीं इस सीरीज में दोनों लिपलॉक करते हुए भी दिखेंगे. वहीं नजर आ रहे हैं. किसिंग सीन का वीडियो शेयर करते हुए एकता ने लिखा- मेरा फेवरेट शो वापस आ गया है. फैंस इस वीडियो को देख क्रेजी हो गए हैं.
Broken but Beautiful 🥺♥️ #SidharthShukla #BrokenButBeautiful3 pic.twitter.com/L4QEsn5oy6
— Kam 💫 | HBD Sheema ♥️ (@kamlovessid) April 7, 2021
ये भी पढ़ें- वनराज-अनुपमा के खिलाफ नया प्लान बनाएगी काव्या, आएगा नया ट्विस्ट
शहनाज ने किया ये पोस्ट
View this post on Instagram
सोशलमीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला के किसिंग सीन की वीडियो वायरल होते ही जहां फैंस ने अपना रिएक्शन दिया तो वहीं सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल ने अपने एक पोस्ट से सोशलमीडिया पर आग लगा दी है. दरअसल, किसिंग सीन की वीडियो वायरल होते ही शहनाज गिल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें नए हेयरस्टाइल की झलक दिखाती नजर आ रही हैं.
ट्रांसफोर्मेंशन के चलते बटोरी सुर्खियां
View this post on Instagram
बीते साल लॉकडाउन में शहनाज गिल ने 6 महीने में ही 12 किलो वजन कम कर लिया था, जिसके बाद उनके वेट ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैंस दंग रह गए थे. वहीं इसके बाद वह सिद्धार्थ शुक्ला संग म्यूजिक वीडियो में भी काम करती हुई दिखीं थीं.
View this post on Instagram
बता दें, ‘बिग बॉस 13’ के बाद से ही शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम साथ में जुड़ता रहा है. जहां फैंस दोनों को सिडनाज के नाम से पुकारते हैं. वहीं बीते साल शहनाज गिल के बर्थडे पर सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां संग उनकी बर्थडे पार्टी में मस्ती करते नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- 48 की उम्र में Mohabbatein एक्टर का शौकिंग ट्रांसफौर्मेशन, देखें फोटोज