Shehnaaz Gill ने काटे अपने बाल, कहीं वजह सिद्धार्थ शुक्ला की Kiss तो नही

रियलिटी शो बिग बॉस 13 के विनर रह चुके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. जहां कई बार शहनाज गिल संग उनकी कैमेस्ट्री की खबर वायरल होती हैं तो वहीं शादी की खबरों के चलते चर्चा में छा जाते हैं. इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला की अपकमिंग वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल का तीसरा सीजन आने वाले है, जिसमें वह किसिंग सीन करते नजर आने वाले हैं. वहीं इसका एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी वीडियो के वायरल होते ही शहनाज गिल के नए पोस्ट ने सोशलमीडिया पर धमाल मचा दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

किसिंग सीन के कारण छाए सिद्धार्थ

दरअसल,  एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) जल्द ही ALT Balaji की नई वेब सीरीज ब्रोकेन बट ब्यूटीफूल 3 (Broken But Beautiful 3) में एक्ट्रेस सोनिया राठी नजर आने वाले हैं. वहीं इस सीरीज में दोनों लिपलॉक करते हुए भी दिखेंगे. वहीं नजर आ रहे हैं. किसिंग सीन का वीडियो शेयर करते हुए एकता ने लिखा- मेरा फेवरेट शो वापस आ गया है. फैंस इस वीडियो को देख क्रेजी हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज-अनुपमा के खिलाफ नया प्लान बनाएगी काव्या, आएगा नया ट्विस्ट

शहनाज ने किया ये पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

सोशलमीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला के किसिंग सीन की वीडियो वायरल होते ही जहां फैंस ने अपना रिएक्शन दिया तो वहीं सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल ने अपने एक पोस्ट से सोशलमीडिया पर आग लगा दी है. दरअसल, किसिंग सीन की वीडियो वायरल होते ही शहनाज गिल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें नए हेयरस्टाइल की झलक दिखाती नजर आ रही हैं.

ट्रांसफोर्मेंशन के चलते बटोरी सुर्खियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

बीते साल लॉकडाउन में शहनाज गिल ने 6 महीने में ही 12 किलो वजन कम कर लिया था, जिसके बाद उनके वेट ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैंस दंग रह गए थे. वहीं इसके बाद वह सिद्धार्थ शुक्ला संग म्यूजिक वीडियो में भी काम करती हुई दिखीं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

बता दें, ‘बिग बॉस 13’ के बाद से ही शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम साथ में जुड़ता रहा है. जहां फैंस दोनों को सिडनाज के नाम से पुकारते हैं. वहीं बीते साल शहनाज गिल के बर्थडे पर सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां संग उनकी बर्थडे पार्टी में मस्ती करते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- 48 की उम्र में Mohabbatein एक्टर का शौकिंग ट्रांसफौर्मेशन, देखें फोटोज

BIGG BOSS 13: घर में दोबारा हुई हिमांशी खुराना की एंट्री, असीम ने शादी के लिए कर दिया प्रपोज

कलर्स के शो, ‘बिग बौस 13’ में नए-नए ट्विस्ट जारी हैं. हाल ही में हमने आपको हिमांशी खुराना के बिग बौस के घर में एंट्री करने की बात बताई थी. साथ ही हिमांशी का नए लुक के बारे में भी बताया था, जिसके बाद फैंस उनके घर में एंट्री का इंतजार कर रहे थे. अब फैंस का इंतजार आज रात खत्म होने वाला है. हिमांशी मंगलवार के एपिसोड में बिग बौस हाउस में एंट्री लेने वाली हैं. आइए आपको दिखाते हैं कैसी होगी हिमांशी की शो में एंट्री…

नए प्रोमो में ऐसे दिखे हिमांशी-असीम

बिग बौस हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री में हिमांशी खुराना की घर में वापसी हो चुकी है. सोशल मीडिया पर शो मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि हिमांशी खुराना जैसे ही बिग बौस के घर में एंट्री लेंगी वैसे ही असीम रियाज ख़ुशी से उछल पड़ेंगे और अपना खूब प्यार हिमांशी पर बरसाएंगे. वहीं इस खास पल को और भी खूबसूरत बनाते हुए आसिम रियाज, हिमांशी खुराना को प्रपोज करते नजर आएंगे और कहेंगे कि ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी.’

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: हिमांशी के ब्रेकअप पर असीम को दोषी ठहराना सलमान को पड़ा भारी, फैंस ने कही ये बात

हिमांशी खुराना का ये लुक हुआ था वायरल

 

View this post on Instagram

 

Tu hi to meri dost hai?❤️ #asinaaz#asimriaz#shehnazgill#biggboss13

A post shared by bigg boss 13 (@reality_updates__) on

हाल ही में घर में एंट्री लेने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में हिमांशी खुराना रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं थी. हेयरस्टाइल की बात करें तो हिमांशी ने बाल छोटे करा लिए हैं, जिसमें उनका लुक देखने लायक है. हिमांशी खुराना की ये फोटोड सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसके बाद उनके फैंस इस लुक की तारीफ कर रहे हैं.

असीम रियाज को ठहराया था हिंमाशी के ब्रेकअप को जिम्मेदार

शो के होस्ट सलमान खान ने भी वीकेंड एपिसोड में हिमांशी खुराना के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि ‘ फिलहाल सिंगल हैं और उनकी सगाई टूट गई हैं.’ साथ ही इसका जिम्मेदार असीम को ठहराया था. वहीं हिमांशी ने भी आसिम से सोशल मीडिया पर एक ट्विवट के जरिए माफी मांगी थी.

 

View this post on Instagram

 

?? you are my meow meow

A post shared by Himanshi Khurana ? (daddu) (@iamhimanshikhurana) on

बता दें, असीम रियाज से रिश्ता जोड़ने के लिए हिमांशी खुराना ने अपना पुराना रिश्ता तोड़ लिया है. हिमांशी खुराना पहले ही बिग बौस की कंटेस्टेंट रहते हुए आसिम को अपने बौयफ्रेंड के बारे में बताया था, जिसके बावजूद आसिम ने हिमांशी से अपने प्यार का इजहार किया.

ये भी पढ़ें- पति सुयश रावत संग ठुमके लगाती नजर आईं मोहेना कुमारी, VIDEO VIRAL

क्या ‘बिग बौस-13’ के घर में शादी करेंगी रश्मि देसाई, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा

टीवी का मचअवेटेड रियलिटी शो बिग बौस सीजन 13 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. सलमान खान एक बार फिर रिएलिटी शो बिग बौस के साथ टीवी पर वापस आ गए हैं. सलमान खान इस शो को पिछले 10 सीजन से होस्ट कर रहे हैं. बिग बौस सीजन 13 के घर में टीवी स्टार रश्मि देसाई ने भी प्रवेश किया. वहीं घर पहुंचते ही उन्होंने शादी को लेकर कईं खुलासे किए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर…

बौयफ्रेंड से शादी कर सकती हैं रश्मि

एक रिपोर्ट के ऐसी सूचना दी गई थी कि ‘उतरन’ एक्ट्रेस रश्मि अपने बौयफ्रेंड अरहान खान के साथ घर के अंदर शादी कर सकती हैं. लेकिन एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने घर के अंदर उनके शादी करने की अफवाहों को बकवास बताया है. मालूम हो कि शो का पहला एपिसोड रविवार को प्रसारित हुआ था. वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अरहान भी कुछ सप्ताह के बाद कथित तौर पर घर में प्रवेश करेंगे.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta: सबके सामने ‘नायरा’ को खरी खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’, होगा ये बड़ा हादसा

मूडस्विंग्स पर कंट्रोल करने को लेकर कही ये बात

घर में प्रवेश करने को लेकर रश्मि ने बताया था कि वे काफी घबराई हुई थीं, वहीं वह उत्साहित भी थीं. हालांकि रश्मि ने यह भी बताया कि घर के अंदर जाना आसान नहीं था. रश्मि ने कहा कि वहां जाना आसान नहीं होगा, लेकिन मेरा मानना है कि मेरी यात्रा मजेदार होगी. इस शो के प्रतिभागी रह चुके लोगों ने बताया कि जब आप शो में जाओगी तो आप अपने मूड स्वींग्स और अपनी भावनाओं पर काबू करना सीख जाओगी. रश्मि ने आगे कहा कि मेरे ख्याल से वो शानदार चीज होगी. ये आपको मजबूत इंसान बनाएगी.

 

View this post on Instagram

 

Girl with big hair and full of secrets. #influencer#independentwoman#atcress#leader#lawofattraction#rashamidesai#itsallmagical?

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: ग्रेंड प्रीमियर के साथ ही शुरू हुई कंटेस्टेंट की नोक-झोक

शादी की खबरों को बताया था अफवाह

रश्मि ने कहा कि मैं वास्तव में जानना चाहती हूं कि ऐसी अफवाहें कौन फैला रहा है. मैं जिम्मेदार महिला हूं और मुझे पता है कि निर्णय कैसे लिया जाता है. मुझे समझ नहीं आता है कि आखिर कुछ लोग ऐसा क्यों करते हैं. यह बहुत ही बकवास अफवाह है. शादी काफी खूबसूरत चीज होती है. अगर मैं शादी करती हूं, तो मैं लोगों को अच्छी तरह से सूचित करुंगी. मैं कोई अपराध नहीं कर रही हूं.

बिग बौस 13: कुछ इस तरह नजर आएगा घर, फोटोज वायरल

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का टीवी शो बिग बौस 13 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. शो में इस बार भी सेलिब्रिटीज अपनी धमाकेदार एंट्री से फैंस का दिल जीतते नजर आएंगे, लेकिन हर बार की तरह कंटेस्टेंट के साथ-साथ घर का डेकोरेशन भी इस बार लोगों को एंटरटेन करने वाला है. आइए आपको दिखाते हैं बिग बौस 13 के घर की कुछ खास फोटोज…

आलीशान घर का आलीशान गार्डन

आपने देखा होगा कि शो से जुड़ा हर कंटेस्टेंट घर के गार्डन में नजर आता है. वहीं शो के ज्यादातर टास्क भी घर के गार्डन में होते हैं, जिसके चलते घर के गार्डन को हराभरा रखा गया है, जिससे घर वालों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. साथ ही यहां पर स्वीमिंग पूल और जिम भी बना हुआ है.

bigg-boss-13

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो का पहला लुक आया सामने, फैन्स हुए एक्साइटेड

लिविंग रुम है इस बार खास

bigg-boss-13

बिग बौस 13 के घर का लिविंग रुम इस बार पिंक कलर का नजर आने वाला है. साथ  लिविंग एरिया को कलरफुल बनाया गया है, लेकिन यहां लगाए गए पर्पल कलर के सोफे बहुत ही क्लासी नजर हैं. दीवारों पर लगी यूनीक पेंटिंग्स लिविंग रुम को और भी आलीशान बना रही हैं.

डाइनिंग एरिया भी है कमाल

bigg-boss-13

बिग बौस के घर में डाइनिंग एरिया वह हिस्सा होता है जहां पर घर के खिलाडी अक्सर ज्यादा समय बिताते हैं. ऐसे में डाइनिंग एरिया शो में काफी अहम माना जाता है. इस बार डाइनिंग एरिया खिलाड़ियों की बातों की तरह काफी कलरफुल और चटपटा नजर आ रहा है. डाइनिंग टेबल के ऊपर लगी लाइट्स इस जगह को और भी खूबसूरत बना रही हैं. यहां दीवार पर हर जगह जानवर और आंखे बनी हुई है.

रौयल किचन में बनेगा बिग बौस का किचन

bigg-boss-13

अब यह तो हर कोई जानता है कि, बिग बौस के हर सीजन में किचेन को लेकर झगड़ा जरूर होता है। ऐसे में इस बार बिग बौस के घर में किचेन को रौयल टच दिया गया है. इस बार किचन के रंग ढ़ग काफी बदले बदले नजर आ रहे हैं, जो कि इस बात की तरफ ईशारा कर रहे हैं कि इस बार भी किचन हंगामे का केंद्र होने वाला है.

कुछ ऐसा होगा बैडरुम

bigg-boss-13

बिग बौस 13 का घर हर तरह की सुख सुविधाओं से लैस नजर आने वाला है. घर के बैडरुम में 14 लोगों के लेटने की जगह बनी हुई है, जिसमें से एक बेट पर तीन लोग आराम कर करते हैं. बाकी सिंगल और डबल बेड होंगे. रात में मून लाइट इफेक्ट देने के लिए स्पेशल लाइटिंग की गई है. वहीं बेड के सामने पर्पल पिंक कलर का मखमली सोफा पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

काफी क्लासी दिखता है वौशरुम

bigg-boss-13

बिग बौस 13 के घर के वौशरुम में बैठने की जगह पर पैराशूट बना हुआ है. यहां पर भी लाइटिंग का अच्छा खासा ख्याल रखा गया है. घर का पूरा डेकोरेशन और रेनोवेशन देखकर शो के जल्द शुरू होने का इंतजार है. अब देखना ये होगा कि क्या बिग बौस के हर सीजन की तरह ये सीजन भी लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेगा.

Bigg Boss 13: शो का पहला लुक आया सामने, फैन्स हुए एक्साइटेड

बिग बौस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो को लेकर हमेशा फैन्स में एक्साइटमेंट रहती है कि इस बार घर कैसा होगा और शो में क्या होगा. तो अब फैन्स की शो को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ने वाली है. दरअसल, शो का फर्स्ट लुक सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ये लुक कितना सच है और कितना फेक है ये तो शो के शुरू होते ही पता चलेगा. लेकिन अगर इस लुक की बात करें तो इस बार घर का लुक काफी अलग है. जेल भी घर से अटैच्ड है.

29 सितंबर से होगा शो शुरू

शो की बात करें तो ये 29 सितंबर से रात 9 बजे से शुरू होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार बिग बौस में सिर्फ सेलेब्स ही कंटेस्टेंट ही आएंगे. बता दें कि इससे पहले के कुछ सीजन्स में कौमन लोग भी सेलेब्स के साथ शो में हिस्सा लेते थे.

ये भी पढ़ें- हाई हील्स से परेशान हुईं स्वरा भास्कर तो मीडिया के सामने ही उतार दी सैंडल

ये सितारे आएंगे नजर

खबरों के मुताबिक इस बार शो में विजेंदर सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी, राजपाल यादव, दयानन्द शेट्टी, सिद्धार्थ शुक्ल, मेघना मलिक और आरती सिंह शो में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

प्रोमो में सलमान बता चुकें हैं ये बात

वहीं कुछ दिनों पहले एक प्रोमो में सलमान खान ने बताया था कि इस बार शो का फिनाले चार हफ्ते में ही हो जाएगा, लेकिन इस फिनाले के बाद शो में अलग तरह का धमाल होता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

बता दें कि सलमान काफी समय ये शो को होस्ट कर रहे हैं और फैन्स को उनकी होस्टिंग काफी पसंद है. सलमान की फ़िल्मों की बात करें तो इन दिनों वो फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं.

‘Bigg Boss 13’ की खातिर इस एक्ट्रेस ने छोड़ा अपना पौपुलर TV शो

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बौस 13’ जल्दी ही औडियंस को एंटरटेन करने आ रहा है, जिसकी तैयरियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. हाल ही में शो के टीजर में सलमीन मास्टर के रूप में नजर आए थे. कंटेस्टेंट की बात करें तो शो से जुड़ने के लिए हर कोई तैयार है. वहीं खबरें हैं कि टीवी की जानी मानी टीवी एक्ट्रेस ने शो का हिस्सा बनने के लिए अपनी शो छोड़ दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है वह एक्ट्रेस जो जल्द नजर आएंगी ‘बिग बौस 13’ में…

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने छोड़ा शो

खबरें आ रही है कि टीवी की एक जानी मानी हसीना ने अपने सुपरहिट शो को भी अलविदा कह दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दलजीत कौर सलमान खान के शो में हिस्सा लेने वाली है. वहीं खबरें है कि बिग बौस शो में हिस्सा लेने के लिए दलजीत ने जीटीवी के सुपरहिट शो में ‘एक गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ को रातोंरात ही अलविदा कह दिया है.

ये भी पढ़ें- 38 की उम्र में इस TV एक्ट्रेस को मिला परफेक्ट लाइफ पार्टनर

नोटिस पीरियड सर्व कर रही हैं दलजीत

सीरियल ‘एक गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ कि तो शुरुआत से ही इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है और इस सीरियल में दलजीत कौर ‘अंतरा’ के किरदार में नजर आती है. सुनने में आ रहा है कि जब दलजीत ने इस सीरियल के मेकर्स से बिग बौस में हिस्सा लेने की बात कही तो उन्होंने उनके फैसले का सम्मान किया और इस समय दलजीत अपना नोटिस पीरियड सर्व कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

Fun day at work be like…

A post shared by DEEPA (@kaurdalljiet) on

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ को एक करने के लिए फैंस ने पार की हदें, लिया फोटोशौप का सहारा

बता दें,  शो के मेकर्स अंतरा के रोल के लिए नए कलाकार की तलाश में हैं. वहीं खबरें हैं कि शो में जल्दी ही लीप लेते हुए नजर आएंगे. अब देखना ये है कि दलजीत के जाने से शो पर क्या असर पड़ता है. साथ ही दलजीत ‘बिग बौस’ के जरिए कितना एंटरटेन कर पाती हैं.

‘बिग बौस 13: सलमान खान ने मांगी डबल फीस, इतने करोड़ करेंगे चार्ज

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ औडियंस के बीच अपनी जगह बनाने फिर आ रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी खबर हो रही है कि शो के होस्ट यानी सलमान खान ने अपनी फीस बढ़ा दी है. खबर है कि खान इस बार ‘बिग बौस सीजन 13’ के हर हफ्ते लगभग 31 करोड़ की मोटी रकम लेने वाले है. आइए आपको बताते हैं शो से जुड़ी पूरी खबर…

बिग बौस के इस सीजन में सलमान लेंगे दुगुनी फीस

 

View this post on Instagram

 

Congratulations team Bharat… from #Bharat

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

मीडिया रिपोर्टस की माने को बौलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ‘बिग बौस 13’ के सिंगल एपिसोड के लिए 12 से 14 करोड़ चार्ज किए थे, लेकिन इस बार सलमान ने अपनी फीस बढ़ाते हुए ‘बिग बौस सीजन 13’ के हर हफ्ते लगभग 31 करोड़ की मोटी रकम लेने का फैसला किया है. वहीं अगर हिसाब लगाया जाए तो सलमान खान को ‘बिग बौस सीजन 13’ के 26 एपिसोड होस्ट करने के लिए शो के मेकर्स 403 करोड़ रूपए देंगे.

ये भी पढ़ें- पति विराट को चीयर करने पहुंचीं अनुष्का, यूजर्स ने ऐसे उड़ाया मजाक

शो को प्रोड्यूस भी कर सकते हैं सलमान

सोशल मीडिया पर ये भी खबरें फैली हुई है कि सलमान ना सिर्फ पौपुलर शो को होस्ट करते नजर आएंगे बल्कि इस बार सीजन को प्रौड्यूस भी कर सकते हैं. बता दें पिछले साल सलमान खान को हर एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये मिले थे. जिसमें उनके दो विशेष एपिसोड खास होते थे. 2018 में सलमान खान ने 165 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन अब सलमान खान हर हफ्ते 13 करोड़ रुपये कमाई करेंगे.

ये भी पढ़ें- मलाल रिव्यू: शानदार अभिनय के साथ कमजोर फिल्म

बता दें,  इस बार ‘बिग बौस सीजन 13’ में शामिल होने के लिए चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, महाअक्षय चक्रवर्ती, से लेकर अंकिता लोखंडे, डैनी डी, जीत चिराग पासवान, मेघना मलिक, राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली को शो में आने के लिए अप्रोच किया हैं, लेकिन इस सीजन की खास बात ये है कि इस बार शो में आम आदमी हिस्सा नही लेंगे. यानी इस बार हमें सेलिब्रिटीज का ड्रामा शो में देखने को मिलेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें