बिग बौस 13: कुछ इस तरह नजर आएगा घर, फोटोज वायरल

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का टीवी शो बिग बौस 13 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. शो में इस बार भी सेलिब्रिटीज अपनी धमाकेदार एंट्री से फैंस का दिल जीतते नजर आएंगे, लेकिन हर बार की तरह कंटेस्टेंट के साथ-साथ घर का डेकोरेशन भी इस बार लोगों को एंटरटेन करने वाला है. आइए आपको दिखाते हैं बिग बौस 13 के घर की कुछ खास फोटोज…

आलीशान घर का आलीशान गार्डन

आपने देखा होगा कि शो से जुड़ा हर कंटेस्टेंट घर के गार्डन में नजर आता है. वहीं शो के ज्यादातर टास्क भी घर के गार्डन में होते हैं, जिसके चलते घर के गार्डन को हराभरा रखा गया है, जिससे घर वालों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. साथ ही यहां पर स्वीमिंग पूल और जिम भी बना हुआ है.

bigg-boss-13

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो का पहला लुक आया सामने, फैन्स हुए एक्साइटेड

लिविंग रुम है इस बार खास

bigg-boss-13

बिग बौस 13 के घर का लिविंग रुम इस बार पिंक कलर का नजर आने वाला है. साथ  लिविंग एरिया को कलरफुल बनाया गया है, लेकिन यहां लगाए गए पर्पल कलर के सोफे बहुत ही क्लासी नजर हैं. दीवारों पर लगी यूनीक पेंटिंग्स लिविंग रुम को और भी आलीशान बना रही हैं.

डाइनिंग एरिया भी है कमाल

bigg-boss-13

बिग बौस के घर में डाइनिंग एरिया वह हिस्सा होता है जहां पर घर के खिलाडी अक्सर ज्यादा समय बिताते हैं. ऐसे में डाइनिंग एरिया शो में काफी अहम माना जाता है. इस बार डाइनिंग एरिया खिलाड़ियों की बातों की तरह काफी कलरफुल और चटपटा नजर आ रहा है. डाइनिंग टेबल के ऊपर लगी लाइट्स इस जगह को और भी खूबसूरत बना रही हैं. यहां दीवार पर हर जगह जानवर और आंखे बनी हुई है.

रौयल किचन में बनेगा बिग बौस का किचन

bigg-boss-13

अब यह तो हर कोई जानता है कि, बिग बौस के हर सीजन में किचेन को लेकर झगड़ा जरूर होता है। ऐसे में इस बार बिग बौस के घर में किचेन को रौयल टच दिया गया है. इस बार किचन के रंग ढ़ग काफी बदले बदले नजर आ रहे हैं, जो कि इस बात की तरफ ईशारा कर रहे हैं कि इस बार भी किचन हंगामे का केंद्र होने वाला है.

कुछ ऐसा होगा बैडरुम

bigg-boss-13

बिग बौस 13 का घर हर तरह की सुख सुविधाओं से लैस नजर आने वाला है. घर के बैडरुम में 14 लोगों के लेटने की जगह बनी हुई है, जिसमें से एक बेट पर तीन लोग आराम कर करते हैं. बाकी सिंगल और डबल बेड होंगे. रात में मून लाइट इफेक्ट देने के लिए स्पेशल लाइटिंग की गई है. वहीं बेड के सामने पर्पल पिंक कलर का मखमली सोफा पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

काफी क्लासी दिखता है वौशरुम

bigg-boss-13

बिग बौस 13 के घर के वौशरुम में बैठने की जगह पर पैराशूट बना हुआ है. यहां पर भी लाइटिंग का अच्छा खासा ख्याल रखा गया है. घर का पूरा डेकोरेशन और रेनोवेशन देखकर शो के जल्द शुरू होने का इंतजार है. अब देखना ये होगा कि क्या बिग बौस के हर सीजन की तरह ये सीजन भी लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेगा.

‘Bigg Boss 13’ की खातिर इस एक्ट्रेस ने छोड़ा अपना पौपुलर TV शो

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बौस 13’ जल्दी ही औडियंस को एंटरटेन करने आ रहा है, जिसकी तैयरियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. हाल ही में शो के टीजर में सलमीन मास्टर के रूप में नजर आए थे. कंटेस्टेंट की बात करें तो शो से जुड़ने के लिए हर कोई तैयार है. वहीं खबरें हैं कि टीवी की जानी मानी टीवी एक्ट्रेस ने शो का हिस्सा बनने के लिए अपनी शो छोड़ दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है वह एक्ट्रेस जो जल्द नजर आएंगी ‘बिग बौस 13’ में…

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने छोड़ा शो

खबरें आ रही है कि टीवी की एक जानी मानी हसीना ने अपने सुपरहिट शो को भी अलविदा कह दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दलजीत कौर सलमान खान के शो में हिस्सा लेने वाली है. वहीं खबरें है कि बिग बौस शो में हिस्सा लेने के लिए दलजीत ने जीटीवी के सुपरहिट शो में ‘एक गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ को रातोंरात ही अलविदा कह दिया है.

ये भी पढ़ें- 38 की उम्र में इस TV एक्ट्रेस को मिला परफेक्ट लाइफ पार्टनर

नोटिस पीरियड सर्व कर रही हैं दलजीत

सीरियल ‘एक गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ कि तो शुरुआत से ही इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है और इस सीरियल में दलजीत कौर ‘अंतरा’ के किरदार में नजर आती है. सुनने में आ रहा है कि जब दलजीत ने इस सीरियल के मेकर्स से बिग बौस में हिस्सा लेने की बात कही तो उन्होंने उनके फैसले का सम्मान किया और इस समय दलजीत अपना नोटिस पीरियड सर्व कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

Fun day at work be like…

A post shared by DEEPA (@kaurdalljiet) on

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ को एक करने के लिए फैंस ने पार की हदें, लिया फोटोशौप का सहारा

बता दें,  शो के मेकर्स अंतरा के रोल के लिए नए कलाकार की तलाश में हैं. वहीं खबरें हैं कि शो में जल्दी ही लीप लेते हुए नजर आएंगे. अब देखना ये है कि दलजीत के जाने से शो पर क्या असर पड़ता है. साथ ही दलजीत ‘बिग बौस’ के जरिए कितना एंटरटेन कर पाती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें