बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बौस 13’ जल्दी ही औडियंस को एंटरटेन करने आ रहा है, जिसकी तैयरियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. हाल ही में शो के टीजर में सलमीन मास्टर के रूप में नजर आए थे. कंटेस्टेंट की बात करें तो शो से जुड़ने के लिए हर कोई तैयार है. वहीं खबरें हैं कि टीवी की जानी मानी टीवी एक्ट्रेस ने शो का हिस्सा बनने के लिए अपनी शो छोड़ दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है वह एक्ट्रेस जो जल्द नजर आएंगी ‘बिग बौस 13’ में…
एक्ट्रेस दलजीत कौर ने छोड़ा शो
खबरें आ रही है कि टीवी की एक जानी मानी हसीना ने अपने सुपरहिट शो को भी अलविदा कह दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दलजीत कौर सलमान खान के शो में हिस्सा लेने वाली है. वहीं खबरें है कि बिग बौस शो में हिस्सा लेने के लिए दलजीत ने जीटीवी के सुपरहिट शो में ‘एक गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ को रातोंरात ही अलविदा कह दिया है.
ये भी पढ़ें- 38 की उम्र में इस TV एक्ट्रेस को मिला परफेक्ट लाइफ पार्टनर
नोटिस पीरियड सर्व कर रही हैं दलजीत
सीरियल ‘एक गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ कि तो शुरुआत से ही इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है और इस सीरियल में दलजीत कौर ‘अंतरा’ के किरदार में नजर आती है. सुनने में आ रहा है कि जब दलजीत ने इस सीरियल के मेकर्स से बिग बौस में हिस्सा लेने की बात कही तो उन्होंने उनके फैसले का सम्मान किया और इस समय दलजीत अपना नोटिस पीरियड सर्व कर रही है.
ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ को एक करने के लिए फैंस ने पार की हदें, लिया फोटोशौप का सहारा
#BB13 ki entertainment ki yatra shuru hogi @vivo_india ke sang! #BiggBoss13 coming soon! @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/LWiM3rv7zQ
— Bigg Boss (@BiggBoss) August 24, 2019
बता दें, शो के मेकर्स अंतरा के रोल के लिए नए कलाकार की तलाश में हैं. वहीं खबरें हैं कि शो में जल्दी ही लीप लेते हुए नजर आएंगे. अब देखना ये है कि दलजीत के जाने से शो पर क्या असर पड़ता है. साथ ही दलजीत ‘बिग बौस’ के जरिए कितना एंटरटेन कर पाती हैं.