Neha Kakkar के भाई Tony Kakkar संग चोरी छुपे इश्क लड़ा रही है निक्की तम्बोली! पढ़ें खबर

बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बीते दिनों बिग बौस 14 के घर में अपनी भाभी की तलाश करती नजर आईं थीं. हालांकि उस समय वह केवल अपने न्यू सौंग के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. लेकिन अब खबरे हैं कि उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने भी अपने लिए दुल्हन मिल गई है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

साथ नजर आ रहे हैं टोनी-निक्की

खबरों ती मानें तो बिग बौस 14 फेम एक्ट्रेस निक्की तम्बोली बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ को डेट कर रही हैं. दरअसल, निक्की तम्बोली ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो बर्थडे पावरी मीत ब्रदर्स के साथ बनाया था, जो हिट रहा. वहीं खबरे हैं कि अब वह दूसरा म्यूजिक वीडियो टोनी कक्कड़ के साथ बना रही है, जिसके चलते दोनों अक्सर साथ नजर आ रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर दोनों एक दूसरे की फोटोज पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

ये भी पढ़ें-  भांग पीकर वनराज के साथ डांस करेगी अनुपमा तो काव्या करेगी नई साजिश की तैयारी

खुलेआम इश्क जता रहे हैं दोनों

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar)

निक्की तम्बोली और टोनी कक्कड़ साथ में वक्त बिताते नजर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इश्क जता रहे हैं. हालांकि अब देखना होगा कि यह आने वाले गाने के लिए केवल पब्लिसिटी स्टंट है या दोनों रियल लाइफ में रिश्ते में हैं.

जान कुमार के चलते शो में सुर्खियों में छाईं थीं निक्की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

बता दें, बिग बौस 14 में कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू और निक्की तम्बोली के रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. हालाकि निक्की ने अपने इस रिश्ते को केवल दोस्ती का नाम दिया था. वहीं शो में दोनों के बीच इतनी लड़ाईयां हुई थी. कि दोनों एक दूसरे को नापसंद करने लगे थे. लेकिन शो से निकलने के बाद दोनों अपने गिले शिकवे दूर करके पार्टी करते दिखे थे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की जिंदगी में होगी Ram Kapoor की एंट्री, वनराज को आएगा गुस्सा

रेड साड़ी में कहर ढातीं नजर आईं दिशा परमार, राहुल वैद्य भी हो चुके हैं फिदा

वेलेंटाइन डे के मौके पर बीते दिनों ‘बिग बॉस 14’ के घर में राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार की धमाकेदार एंट्री हुई थी, जहां वह रेड कलर की रफ्फल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं राहुल वैद्य के नेशनल टीवी पर पूछे गए शादी के सवाल का जवाब देते हुए शादी के लिए हां भी कहा था, जिसके बाद राहुल और दिशा ने सलमान समेत सभी घरवालों और सलमान खान को शादी में आने का न्योता भी दिया था. लेकिन आज हम दिशा परमार की शादी की नहीं बल्कि बिग बौस 14 में अपने प्यार को कुबूल करने आईं दिशा परमार के लुक्स की करेंगे, जो इन दिनों फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

रफ्फल साड़ी में नजर आईं थीं दिशा

राहुल वैद्य के लिए फिनाले से पहले शो में पहुंची दिशा परमार ने रेड कलर की साड़ी पहनीं थीं, जिसके बौर्डर पर रफ्फल वर्क किया गया था. दिशा ने इस साड़ी के साथ डायमंट की ज्वैलरी पहनी थी, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में कुछ ऐसा है ‘अनुपमा’ का फैशन, आप भी कर सकती हैं ट्राय

ओवरऔल लुक था परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

मेकअप से लेकर ज्वैलरी तक परफेक्ट रखने वाली दिशा परमार का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं सोशलमीडिया पर उनके सिंपल रहने और खूबसूरती को लेकर तारीफें कर रहे हैं.

शरारा लुक भी है खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

बीते दिनों दिशा ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर ग्रीन कलर के शरारा में कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें भी वह सिंपल दिख रही थीं. वहीं फैंस को उनका यह लुक भी काफी पसंद आया था.

ये भी पढे़ं- सगाई हो या पार्टी हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये गाउन

मौर्डन ड्रैस में गिराती हैं बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

इंडियन के अलावा दिशा परमार वेस्टर्न लुक भी ट्राय करना पसंद करती हैं, जिसके चलते वह कईं बार ड्रैसेस में भी नजर आई हैं. वहीं लेटेस्ट लुक की बात करें तो ब्लैक कलर की इस ड्रैस में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.

बिग बौस कंटेस्टेंट स्वामी ओम का निधन, पढ़ें खबर

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस का हर सीजन पौपुलर रहा है. वहीं कुछ सीजन के कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जिन्हें कभी नही भुलाया जा सकता. वहीं इन कंटेस्टेंट में बिग बौस के 10वें सीजन का हिस्सा रह चुके स्वामी ओम भी हैं. लेकिन इस बार स्वामी ओम को लेकर दुखद खबर सामने आई हैं. दरअसल, आज ही यानी 3 फरवरी को स्वामी ओम का निधन हो गया है. आइए आपको बताते हैं क्या थी मौत की वजह…

बीमार चल रहे थे स्वामी ओम

खबरों की मानें तो पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे स्वामी ओम का आधा शरीर पैरालाइज्ड हो गया था, जिसके कारण बुधवार को उनकी मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राखी की गंदी बातों से फूटा रुबीना का गुस्सा, फेंका बाल्टी भर पानी

कौंट्रवर्सी में रहते थे स्वामी ओम

कभी अपने बयानों से तो कभी हरकतों से सुर्खियों में रहने वाले ओम स्वामी आए दिन कोई न कोई बयान देते रहते थे, जिसके कारण वह सुर्खियों में आ जाते थे. वहीं एक बार तो उन्होंने ‘नच बलिए 8’ की टीम को फोन कर खुद को शो में लेने की बात कही थी. हालांकि कपल शो के कारण उन्हें यह कहकर मना कर दिया था कि वह इस शो में हिस्सा नही ले सकते क्योंकि  वह कोई कपल नही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monvik_fan_girl❤️ (@nazar.mohana)

बिग बौस 14 बटोर रहा है सुर्खियां

बिग बौस के लेटेस्ट सीजन की बात करें तो हाल ही मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि राखी सावंत, अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को भड़काने की पूरी प्लानिंग करती हुई नजर आएंगी. दरअसल, राखी सावंत वाशरूम के पास अभिनव शुक्ला से बात कर रही होंगी और बातों ही बातों में वह गुस्से में उन्हें ठरकी बोल देंगी, जिसके बाद अभिनव शुक्ला गुस्से में राखी पर बरसते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- वनराज के इल्जामों से भड़की अनुपमा, गुस्से में देगी ऐसा जवाब

Festive Special: बहुओं के लिए परफेक्ट है रुबीना दिलैक की ये साड़ियां

सीरियल शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में ‘किन्नर बहू’ के रोल से फेमस हुईं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के इन दिनों बिग बौस 14 में कंटेस्टेंट के रुप में नजर आ रही हैं. जहां रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन आज हम उनके शो की नही बल्कि उनके साड़ी फैशन के बारे में आपको बताएगे, जिसे आप इस फेस्टिव और वेडिंग सीजन ट्राय कर सकती हैं. साथ ही आप अपने लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बनाकर अपने पति और फैमिली का दिल जीत सकती हैं.

1. रेड कलर है परफेक्ट

अगर आप फेस्टिव सीजन में अपने लुक को खूबसूरत लेकिन सिंपल रखना चाहती हैं तो रुबीना की ये रेड कलर की प्लेन साड़ी के साथ हैवी एम्बौयडरी वाला ब्लाउज ट्राय करें. ये आपके लुक को रौयल बना देगा.

 

View this post on Instagram

 

One of my favourite places ………. #my #workplace . . . . #love #what #ido #ido #what #ilove

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

ये भी पढ़ें- Festive Special: कभी राजस्थानी तो कभी साउथ इंडियन, हर ब्राइडल लुक में कमाल लगती है रश्मि देसाई

2. चेक पैटर्न है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Work within, reflect without

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

अगर आपकी हाइट छोटी है और लंबा दिखना चाहती हैं तो रुबीना की स्ट्रेट लाइन वाली चैक पैटर्न साड़ी आपके लिए अच्छा औप्शन है. ये आपके लुक को कम्पलीट कर लेगा.

3. पिंक कलर है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

I believe in challenging the status quo…. . . . #challenge #yourself #everyday #to #do #your #best

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं और फैस्टिव सीजन में कुछ सिंपल लेकिन आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने वाला कलर ट्राय करना चाहती हैं तो रुबीना ये पिंक कलर की बनारसी साड़ी और उसके साथ स्काई ब्लू कलर का ब्लाउज परफेक्ट औप्शन है.

4. चैक पैटर्न है खास

इन दिनों चैक पैटर्न की साड़ियां काफी पौपुलर हैं. आप भी रुबीना की तरह इस पैटर्न की साड़ियां खरीद कर अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट है बिग बौस 14 की पवित्रा के ये 5 लुक्स

5. यैलो कलर है परफेक्ट

अगर आप फेस्टिव सीजन में अपने लुक को भी फैस्टिव बनाना चाहती हैं तो रुबीना की ये यैलो साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को फैस्टिवल के लिए कम्पलीट करेगी.

BIGG BOSS 14 में नई एंट्री, ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘पुरानी गोपी बहू’ आएंगी नजर!

टीवी के पौपुलर सीरियल साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन फैंस के बीच आने वाला है. इसी के साथ पहले सीजन के कलाकार भी सुर्खियों में छा गए हैं. वहीं सोशलमीडिया पर शो से जुड़ा फनी वीडियो रसोड़े में कौन था? वायरल होते ही पुरानी गोपी बहू यानी जिया मानेक चर्चा में हैं. लेकिन अब खबर है कि जिया मानेक कलर्स के रियलिटी शो बिग बौस के सीजन 14 में दस्तक देने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है सच…

शो में हिस्सा ले सकती हैं जिया

खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि रसोड़े में कौन था? वीडियो के वायरल होने के बाद बिग बौस 14 के मेकर्स ने जिया मानेक को बिग बॉस में लाने का फैसला किया है. दरअसल, बिग बॉस 14 का प्रीमियर 3 अक्टूबर को होगा, जिससे पहले जिया का कोरोना टेस्ट करने के बाद उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इसके बाद वह बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी.

ये भी पढ़ें- संघर्ष आउटसाइडर को ही नहीं इनसाइडर की भी होती है – श्वेता त्रिपाठी

सिद्धार्थ शुक्ला भी आएंगे शो में नजर

बताया जा रहा है कि बिग बॉस 14 को सिद्धार्थ शुक्ला, सलमान खान के साथ मिलकर होस्ट करेंगे. खबरों की मानें तो बिग बॉस 13 का विनर बनने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ गई है. ऐसे में उनकी पौपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने शो में सिद्धार्थ को लाने पर विचार किया है. इस सीजन की स्पेशल थीम ‘करारा जवाब’ में सिद्धार्थ की मुख्य भूमिका होगी. वह बाहर से कंटेंस्टेंट्स को बाहर से मॉनिटर करेंगे और उनकी परफॉर्मेंस को लेकर कॉमेंट/राय देंगे.

 

View this post on Instagram

 

Light and joyful 😁.

A post shared by Gia Manek (@gia_manek) on

बता दें,  साल 2012 में जिया मानेक ने डांस शो झलक दिखला जा में भाग लेने के लिए ‘साथ निभाना साथिया’ को छोड़ दिया था. हालांकि इसके बावजूद उनकी पौपुलैरिटी में कोई कमी नही आई है. वहीं शो में उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्जी भी इससे पहले बिग बौस 13 में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- सलमान खान के शो Bigg Boss 14 की लिस्ट हुई जारी, देखें कौन हैं कंटेस्टेंट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें