Bigg Boss 15 में हुस्न के जलवे बिखेरेंगी डोनल बिष्ट, देखें फोटोज

कलर्स का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’(Bigg Boss) का 15वां सीजन जल्द शुरु होने वाला है, जिसका हाल ही में कंटेस्टेट से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, प्रोमो में डोनल बिष्ट और अफसाना खान जैसे सितारे नजर आए हैं, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं. वहीं बात करें ‘बिग बॉस 15’ के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स में से एक टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट(Donal Bisht) तो उनका हौट लुक सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं डोनल बिष्ट के लुक्स की झलक…

डोनल बिष्ट के लुक के फैंस हुए कायल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)

टीवी जर्नलिस्ट रह चुकीं डोनल बिष्ट का लुक फैंस के बीच काफी पौपुलर है. कभी बिकिनी तो कभी ड्रैसेस का कलेक्शन रखने वाली डोनल का लुक काफी खूबसूरत लगता है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)

ये भी पढ़ें- Hina Khan से लेकर Shivangi Joshi तक, Iconic Gold Awards 2021में छाया टीवी हसीनाओं का जलवा

ड्रैसेस के कलेक्शन हैं खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)

डोनल बिष्ट के सोशलमीडिया की बात करें तो वह नई-नई ड्रैसेस में नजर आती हैं, जिसमें फ्लावर प्रिंट से लेकर प्रिंटेड शामिल हैं. औफ शोल्डर हो या कोई औफ स्लीव ड्रैसेस के कलेक्शन फैंस के बीच काफी पौपुलर हो गए हैं.

पार्टी गाउन हैं ट्रैंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)

पार्टी के लिए अगर आप कई टाइप के औप्शन की तलाश कर रहे हैं तो डोनल बिष्ट के ये गाउन काफी खूबसूरत हैं. शादी हो या पार्टी में हौट लुक के लिए डोनल बिष्ट के ये गाउन कलेक्शन काफी खूबसूरत हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)

ये भी पढ़ें- सिंपल साड़ी को भी Hot लुक देती हैं Bigg Boss OTT की Urfi Javed, देखें फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें