टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक सुरभि चंदना का शो ‘संजीवनी 2’ जल्द ही औफ एयर होने वाले की खबरें फैली हैं, जिसके बाद अब लगता है कि सुरभि को शो बंद होने से पहले ही नए शो में एंट्री मिलने वाली है. आइए आपको बताते हैं किस शो में नजर आने वाली हैं सुरभि चंदना…
बिग बौस 13 शो में आ सकती हैं नजर
खबरें हैं कि सुरभि जल्द ही कलर्स के पौपुलर शो बिग बौस के 13वें सीजन के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आ सकती हैं या फिर कहा जा रहा है कि वह शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो का हिस्सा बनती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- शादी की पहली सालगिरह पर दीपिका-रणवीर ने किया कुछ ऐसा, फैन्स ने की तारीफ
बिग बौस 13 के सेट की फोटोज हुई वायरल
बिग बौस की थीम से मैचिंग करती दिखीं सुरभि
हाल ही में वायरल हुई फोटोज में सुरभि बिग बौस की थीम से मैच करते हुई ड्रेस में नजर आईं, जिसकी तारीफ फैंस कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस का कहना है कि अगर वह बिग बौस 13 का हिस्सा बनेंगी तो शो में और भी मजेदार फन देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- रिसेप्शन के बाद धूमधाम से हुई मोहेना कुमारी की विदाई, पति के साथ पहुंचीं ससुराल
बिग बौस के कंटेस्टेंट्स की लगा सकती है क्लास
वहीं अगर सुरभि वीकेंड के वार में नजर आएंगी तो इस बात के चांसेस हैं कि सुरभि सलमान खान के साथ बिग बौस 13 कंटेस्टेंट की वाट लगाते हुए नजर आएंगी. अब देखना ये है कि आने वाले एपिसोड में बिग बौस 13 में क्या ट्विस्ट आते हैं.