क्या शो बंद होने के बाद ‘बिग बौस’ का हिस्सा बनेंगी सुरुभि, सामने आई फोटो

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक सुरभि चंदना का शो ‘संजीवनी 2’ जल्द ही औफ एयर होने वाले की खबरें फैली हैं, जिसके बाद अब लगता है कि सुरभि को शो बंद होने से पहले ही नए शो में एंट्री मिलने वाली है. आइए आपको बताते हैं किस शो में नजर आने वाली हैं सुरभि चंदना…

बिग बौस 13 शो में आ सकती हैं नजर

खबरें हैं कि सुरभि जल्द ही कलर्स के पौपुलर शो बिग बौस के 13वें सीजन के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आ सकती हैं या फिर कहा जा रहा है कि वह शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो का हिस्सा बनती नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें- शादी की पहली सालगिरह पर दीपिका-रणवीर ने किया कुछ ऐसा, फैन्स ने की तारीफ

बिग बौस 13 के सेट की फोटोज हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

Good Evening from the Child in me? #happychildrensday

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

इन फोटोज में सुरभि को इंडो वेस्टर्न लुक में देखा गया है और इस ड्रेस में वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही है. सुरभि की ये फोटोज बिग बौस के सेट पर ली गई है. खास बात ये है कि फोटोज सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर होने के बाद से ये लगातार वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- 5 महीने बाद ही बंद होने जा रहा है ‘संजीवनी’, इन कारणों से सुपरफ्लौप हुआ शो

बिग बौस की थीम से मैचिंग करती दिखीं सुरभि

हाल ही में वायरल हुई फोटोज में सुरभि बिग बौस की थीम से मैच करते हुई ड्रेस में नजर आईं, जिसकी तारीफ फैंस कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस का कहना है कि अगर वह बिग बौस 13 का हिस्सा बनेंगी तो शो में और भी मजेदार फन देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- रिसेप्शन के बाद धूमधाम से हुई मोहेना कुमारी की विदाई, पति के साथ पहुंचीं ससुराल

बिग बौस के कंटेस्टेंट्स की लगा सकती है क्लास

 

View this post on Instagram

 

Sing A Song ? Mumaa must be soo proud ? – @smilepleasephotographyy

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

वहीं अगर सुरभि वीकेंड के वार में नजर आएंगी तो इस बात के चांसेस हैं कि सुरभि सलमान खान के साथ बिग बौस 13 कंटेस्टेंट की वाट लगाते हुए नजर आएंगी. अब देखना ये है कि आने वाले एपिसोड में बिग बौस 13 में क्या ट्विस्ट आते हैं.

Bigg Boss 13: शो का पहला लुक आया सामने, फैन्स हुए एक्साइटेड

बिग बौस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो को लेकर हमेशा फैन्स में एक्साइटमेंट रहती है कि इस बार घर कैसा होगा और शो में क्या होगा. तो अब फैन्स की शो को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ने वाली है. दरअसल, शो का फर्स्ट लुक सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ये लुक कितना सच है और कितना फेक है ये तो शो के शुरू होते ही पता चलेगा. लेकिन अगर इस लुक की बात करें तो इस बार घर का लुक काफी अलग है. जेल भी घर से अटैच्ड है.

29 सितंबर से होगा शो शुरू

शो की बात करें तो ये 29 सितंबर से रात 9 बजे से शुरू होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार बिग बौस में सिर्फ सेलेब्स ही कंटेस्टेंट ही आएंगे. बता दें कि इससे पहले के कुछ सीजन्स में कौमन लोग भी सेलेब्स के साथ शो में हिस्सा लेते थे.

ये भी पढ़ें- हाई हील्स से परेशान हुईं स्वरा भास्कर तो मीडिया के सामने ही उतार दी सैंडल

ये सितारे आएंगे नजर

खबरों के मुताबिक इस बार शो में विजेंदर सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी, राजपाल यादव, दयानन्द शेट्टी, सिद्धार्थ शुक्ल, मेघना मलिक और आरती सिंह शो में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

प्रोमो में सलमान बता चुकें हैं ये बात

वहीं कुछ दिनों पहले एक प्रोमो में सलमान खान ने बताया था कि इस बार शो का फिनाले चार हफ्ते में ही हो जाएगा, लेकिन इस फिनाले के बाद शो में अलग तरह का धमाल होता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

बता दें कि सलमान काफी समय ये शो को होस्ट कर रहे हैं और फैन्स को उनकी होस्टिंग काफी पसंद है. सलमान की फ़िल्मों की बात करें तो इन दिनों वो फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें