बिग बौस के घर में होगी ‘हेट स्टोरी गर्ल’ की एंट्री, देखें फोटोज

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के पौपुलर शो बिग बौस का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से रहता है. जिसके शुरू होने से पहले ही शो की थीम हो या कंटेस्टेट सभी सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं कुछ दिनों पहले खबर थी की इस बार बिग बौस 13 में कामनर्स नही दिखाई देंगे पर अब खबर है कि इस बार शो का हिस्सा सलमान की फेवरेट को स्टार्स में से एक एक्ट्रैस जरीन खान होंगी.

बौलीवुड के बाद अब टेलीविजन में नजर आएंगी

बौलीवुड एक्ट्रेस  जरीन खान ‘वीर’, ‘हेट स्टोरी 3’ और ‘अक्सर 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. खबरों की मानें तो पौपुलर शो बिग बौस 13 के होने वाले सदस्यों की लिस्ट में सबसे पहला नाम जरीन का आ रहा है. वैसे अभी तक इस खबर पर मेकर्स ने कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें- दिल पर नहीं लेती रिजेक्शन– प्रिया बैनर्जी

पौपुलर शो बिग बौस के जरिए चमक चुके हैं कईं स्टार्स

 

View this post on Instagram

 

EXPECTATION Vs REALITY ! #ZareenKhan

A post shared by Zareen Khan ??✨?? (@zareenkhan) on

सलमान खान के पौपुलर शो बिग बौस का हिस्सा बनने के बाद कई स्टार्स की किस्मत चमक चुकी है. ऐसे में एक्ट्रेस जरीन खान भी इस शो के जरिए अपने सितारें चमकाना चाहती हैं. भले ही जरीन खान का चेहरा कटरीना कैफ से काफी मिलता जुलता हो लेकिन वो अभी तक भी बौलीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब नही हो पाईं हैं. शायद यही वजह है कि, सलमान खान इस शो में जरीन को हिस्सा बनाकर करियर चमकाना चाहते हैं.

टीवी के दूसरे रियेलिटी शो से बहुत अलग है बिग बौस

बिग बौस में टिक पाना किसी के लिए भी इतना आसान नहीं होता है. हर दिन बिग बौस के घर में होने वाले झगड़े किसी भी कंटेस्टेंट का कौन्फिडेंस लेवल गिरा सकता है. ऐसे में जरीन खान खुद को इस घर में कैसे संभाल पाएंगी यह देखना काफी मजेदार होगा.

ये भी पढ़ें- नहीं उतरा Cannes का बुखार, येलो साड़ी में दीपिका का स्टनिंग अवतार…

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें