लम्बी हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये 4 आउटफिट्स

अक्सर लड़कियों में हाइट और कलर प्रौब्लम्स के चलते फैशन ट्राय नही कर पाते. खासकर लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए फैशन के कम ही औप्शन मौजूद होते हैं, जिसे वह हर बार ट्राय नही कर सकते. पर अगर देखा जाए तो लंबी हाइट वाली बौलीवुड एक्ट्रेसेस फैशन के मामले में पीछे नही हैं. आज हम आपको लंबी हाइट वाली कुछ बौलीवुड एक्ट्रेसेस के इंडियन फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से वेडिंग या पार्टी में ट्राय कर सकती हैं. तो आइए आपको बताते हैं लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए इंडियन फैशन…

1. करिश्मा तन्ना का शरारा आउटफिट है परफेक्ट

अगर आपकी हाइट लंबी है और आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो करिश्मा तन्ना का ये शरारा आउटफिट ट्राय करें. पिंक कलर का ये सूट विद शरारा लुक आपको लंबा दिखाने की बजाय खूबसूरत दिखाएगा. जो आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

❤️ @roorabyritam @thecinderellastoryofficial @vblitzcommunications #Indianness #love

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

2. औफ शोल्डर ब्लाउज संग रेड कलर की साड़ी है परफेक्ट

अगर आप ज्यादा ही लंबे हो तो कोशिश करें कि अपना पेट ज्यादा दिखाने से जरूर बचें. ये आपके लुक के लिए अच्छा नही होगा. आप करिश्मा तन्ना की तरह रेड साड़ी के साथ औफ शोल्डर ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट आउटफिट रहेगा, जिसे आप किसा सोशल पार्टी में ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Self Love ? #sareelove #indian Outfit – @labelprernamehra Styling @saachivj Exclusive content on @helo_indiaoffical

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

3. दीपिका का ये लुक भी है परफेक्ट

अगर आप लंबे हैं तो कोशिश करें की आपके आउटफिट में कोई न कोई चीज ऐसी रखें, जिससे आप किसी की नजरों में लंबे दिखने से बचें. दीपिका की ये येलौ साड़ी इसके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल प्लेन साड़ी के साथ बो फैशन वाला ब्लाउज और हैवी ज्वैलरी आपके लंबे होने का एहसास कम कराएगी. इसलिए आप कोशिश करें दीपिका की तरह ये लुक ट्राय करें.

 

View this post on Instagram

 

keep your face to the sun and you will never see the shadows…?

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए परफेक्ट हैं बिपाशा के ये इंडियन आउटफिट

4. अनुष्का की फ्लावर प्रिंट साड़ी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on


आजकल फ्लावर प्रिंट पैटर्न काफी पौपुलर है, जो हर लुक के साथ कैरी कर सकते हैं. अघर आप लंबे हैं और अपनी हाइट की बजाय फैशन दिखाना चाहते हैं तो ये लुक एकदम परफेक्ट है. साथ ही ज्वैलरी की बात करें तो आप हैवी ज्वैलरी और मेकअप से अपनी हाइट की बजाय लुक को लोगों को दिखा सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें