सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शो में हर सीजन अलग-अलग कंटेस्टेंट्स और उनकी पर्सनैलिटी देखने को मिलती है. कुछ कंटेस्टेंट्स जहां अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं तो वहीं कुछ पूरे सीजन लोगों की नजरों में चढ़े रहते हैं. इतना ही नहीं, बिग बॉस के कुछ सदस्यों को ‘सबसे बड़े ड्रामेबाज’ तक का टैग मिल चुका है. इस लिस्ट में जहां पहले राखी सावंत और शहनाज गिल का नाम शामिल था तो वहीं सूची में शालीन भनोट का भी नाम जुड़ चुका है. तो चलिए एक नजर डालते हैं बिग बॉस के सबसे बड़े ‘ड्रामेबाज’ कंटेस्टेंट्स पर-
1. शालीन भनोट (Shalin Bhanot)
शालीन भनोट ने बीते दिन के एपिसोड में बिग बॉस के सामने घर से बाहर निकलने के लिए काफी कुछ कहा. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी बीमारी का भी जिक्र किया। उनकी हरकतों से बिग बॉस तक परेशान हो गए थे. वहीं उनका यह अंदाज देख लोगों ने भी उन्हें ‘ड्रामेबाज’ का टैग दे दिया.
View this post on Instagram
2. राखी सावंत (Rakhi Sawant)
राखी सावंत को बिग बॉस के सबसे बड़े ड्रामेबाज कंटेस्टेंट का टैग मिल चुका है. लोगों का मानना है कि वह हर सीजन में जबरदस्ती की ओवरएक्टिंग करती हैं और ड्रामा दिखाती हैं.
View this post on Instagram
3. रश्मि देसाई (Rashami Desai)
रश्मि देसाई को सबसे बड़े ड्रामेबाज का टैग किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनकी को-कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने दिया था. शहनाज ने उन्हें झगड़े के दौरान ‘बेवकूफ औरत’ तक कहा था.
View this post on Instagram
4. डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra)
बिग बॉस 4 का हिस्सा रहीं डॉली बिंद्रा को भी उनकी हरकतों के लिए ‘ड्रामेबाज’ कहा गया था. वह अक्सर कंटेस्टेंट्स से झगड़ा करती हुई दिखाई देती थीं. उनका डायलॉग ‘बाप पर मत जाना’ खूब मशहूर भी हुआ था.
View this post on Instagram
5. निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)
‘बिग बॉस 16’ की निमृत कौर आहलुवालिय अपनी हरकतों के लिए खूब ट्रोल होती हैं. लोगों का मानना है कि जब भी वह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होती हैं तो रोना-पीटना शुरू कर देती हैं. इतना ही नहीं, मंडली का कोई सदस्य अगर प्रियंका से बात करता है तो भी उन्हें परेशानी होती है.
View this post on Instagram
6. इमाम सिद्दीकी (Imam Siddiqui)
इमाम सिद्दीकी ने बिग बॉस में कई बार ड्रामेबाजी की थी. उन्होंने बिग बॉस को खुद को जलाने तक की धमकी दी थी. साथ ही को-कंटेस्टेंट्स के सामने दावे किये थे कि उन्होंने शाहरुख खान जैसे सितारों को बनाया है.
7. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)
View this post on Instagram
‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट शहनाज गिल को ‘ड्रामेबाज’ के साथ-साथ ‘नौटंकी’ और ‘मतलबी’ का भी टैग मिल चुका है. गेम के लिए वह एक एपिसोड में सिद्धार्थ का साथ छोड़ पारस और माहिरा के साथ आ गई थीं, जिसके लिए दर्शकों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. इतना ही नहीं, उनकी कुछ हरकतें भी फैंस को पसंद नहीं आती थीं.
8. प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)
View this post on Instagram
प्रियंका चाहर चौधरी के यूं तो कई चाहने वाले हैं, लेकिन खुद अब्दु रोजिक ने उन्हें सीजन का सबसे बड़ा ‘ड्रामेबाज’ कहा था. इतना ही नहीं, अपने एक इंटरव्यू में अब्दु ने प्रियंका को काले दिल वाला भी कहा था.