BIGG BOSS 13: शो से बाहर होते ही दलजीत ने किए घरवालों के बारे में ये खुलासे

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो में ‘बिग बौस 13’ में दूसरे ही हफ्ते एक्ट्रेस दलजीत कौर शो से बाहर हो गईं, जिसके कारण उनके फैंस काफी दुखी हैं. वहीं अब दलजीत ने घर से बाहर आते ही शो के बारे में कईं नए खुलासे कर दिए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है शो के कंटेस्टेंटेस के बारे में दलजीत का कहना…

सिद्धार्थ शुक्ला को कहा फेक

शो से बाहर होने के बाद दलजीत कौर ने शो के बेस्ट कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को फेक कहा है. साथ ही बाकी घरवालों को भी फेक बताया है. अदाकारा ने घर के अंदर बने रिश्तों को फेक बताते हुए कहा है कि घर में रिश्ते लोग अपनी सहूलियत और फायदे के लिए बना रहे थे.

ये भी पढ़ें- धूमधाम से हुई ‘ये रिश्ता…’ की ‘कीर्ति’ की मेहंदी सेरेमनी, लेकिन नहीं दिखे ‘कार्तिक-नायरा’

घर से बाहर होने पर हैं हैरान हैं दलजीत

दलजीत कौर खुद के सबसे पहले एलिमिनेट होने पर हैरान है. उनका मानना है कि वो ये बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करती थी. उनका दावा है कि वो घर में बेहद शालीनता से खेल रही थी और डिजर्विंग कैंडिडेट थीं.

झूठा प्यार का रिश्ता बनाने नही गईं थी दलजीत

दलजीत ने कहा कि शुरुआती स्तर पर घर का फौर्मेट काफी अलग था. वो यहां स्प्लिटविला खेलने नहीं गई थी और न ही झूठा प्यार का रिश्ता बनाने गई थी, जिससे उन्हें दिक्कत हुई थी.

पारस-शहनाज और शेफाली-सिद्धार्थ का रिश्ते को कहा फेक

एक्ट्रेस ने घर के अंदर बन रहे इन चारों लोगों के रिश्तों को फेक करार दिया है. अदाकारा ने कहा है कि ये लोग घरवालों और दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं और झूठे रिश्ते के आधार पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पहले से ज्यादा खतरनाक होगी नई ‘कोमोलिका’, ‘अनुराग’ के साथ मिलकर करेंगी ये काम

क्टेस्टेंट्स के बारे में कही ये बात

एक्ट्रेस दलजीत ने कहा है कि घर में सिद्धार्थ शुक्ला सबसे बेस्ट और स्ट्रौन्ग कंटेस्टेंट है, लेकिन वह मानती है कि उनका गुस्सा उनके खिलाफ जा सकता है. वहीं दलजीत ने कहा कि शहनाज जैसा खुद को दिखाती हैं बच्ची-बच्ची, वैसी वो नहीं है. वो काफी शातिर है. उनका कहना है कि वो काफी मैन्यूप्लेट करती है. सिद्धार्थ डे के लिए कहा कि सिद्धार्थ डे का अपनी जुबान पर काबू नहीं है. वो कुछ भी बोलते है.

बता दें, शो से बाहर होने वाली दलजीत कौर पहली कंटेस्टेट हैं, जो शो से बाहर हुई हैं. पर अब देखना ये है कि क्या फैंस की फरमाइश के चलते क्या दलजीत एक बार फिर शो में नजर आएंगी.

बिग बौस 13: सलमान खान ने रानू मंडल को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

बौलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके एक्टर सलमान खान की शख्सियत से कोई अछूता नहीं. सलमान को एडवेंचर बहुत पसंद है. कलर्स टीवी पर उनके पौपुलर शो ‘बिग बौस 13’ का लौंच मुंबई के मेट्रो कारपोरेशन यार्ड में भव्य तरीके से किया गया,जिसमें सलमान खान मेट्रो ट्रेन में सफर कर उपस्थित हुए. इतनी गर्मी और घुटन जैसी जगह पर भी उन्होंने पसीने पोछते हुए सबसे उत्साहित होकर बातचीत की. पेश है कुछ अंश.

सवाल- पिछले 10 सालों से ये शो आप होस्ट कर रहे है, हर साल इस शो को नया बनाने के लिए आपका प्रयास क्या रहता है?

मैं कुछ प्रयास नहीं करता. इस शो की एक बड़ी टीम है जो इसे हर साल नया बनाने के लिए कुछ न कुछ नया करती है. इस बार बिग बौस का घर लोनावला नहीं, बल्कि मुम्बई के फिल्म सिटी में बनाया गया है, इससे लोनावला के लोगों को काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि इस शो से  करीब 300 लोगों को वहां रोजी-रोटी मिलती थी. इस शो की वजह से लोगों का होटलों में रहना, भोजन की व्यवस्था करना आदि होता था, जो अब नहीं हो सकेगा. इसके अलावा हर बार लोनावला का नाम होने से वहां की टूरिज्म बढती थी.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद अब हिमांश कोहली ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

इसके अलावा इस शो को सभी देखे, इसकी कोशिश मैं करता हूं. हमारे घर में आज भी कोई किसिंग सीन देखकर सब लोग इधर-उधर देखने लगते है, क्योंकि हम सभी एक साथ बैठकर टीवी देखते है. घर के बुजुर्ग भी साथ बैठकर टीवी देखें, इसका ध्यान मैं रखता हूं. फिल्मों में भी मेरी कोशिश यही रहती है. यही वजह है कि मैं वेब सीरीज से दूर रहता हूं, क्योंकि जिस तरह के वेब सीरीज आज बन रहे है. उसमें मैं शामिल नहीं हो सकता.

सवाल- हर साल आप इस शो से जुड़े है, इस दौरान जो कंटेस्टेंट आते और जाते है, उनमें कोई परिवर्तन आप देखते है?

जो भी कंटेस्टेंट इस घर में आते है और बाद में मुझसे जब कभी मिलते है, तो वे उन दो महीनों के अनुभव को सबसे बेहतर बताते है, क्योंकि सेलेब्रिटी और आम इंसान का एक साथ एक जगह रहना, हर चीज को शेयर करना आदि होता है, जो इनके धैर्य की परीक्षा भी होती है. आम जीवन में इसे समझना आसान नहीं होता.

सवाल- इस शो का उद्देश्य क्या रहता है?

इसमें हम कुछ समस्याओं को दिखाते है, जो किसी के घर में इससे करीब 50 गुना बड़ी होगी, तो किसी के घर में नहीं. ऐसे में किसी के घर में अगर समस्या है, तो उसे कैसे हल किया जाएगा. इस बारें में वे जान सकते है. बहुत कुछ सीखने को मिलता है. बहुत अधिक अगर गलत काम करते है, तो हम उन्हें रोकते है. मेरी माँ इस शो में बहुत लड़ाई होने की वजह से देखना बंद कर दिया है, लेकिन पहले वह देखती थी.

सवाल- कितने सालों बाद आपने ट्रेन में एक बार फिर सफर किया?

कुर्बान फिल्म की शूटिंग के लिए मैंने एक बार ट्रेन में सफ़र किया है. इससे पहले मुझे लोकल ट्रेन की सफ़र के बारें में याद आता है कि कॉलेज के ज़माने में मेरी एक फ्रेंड थी,जो मुंबई के  टाउन में रहती थी. मैं उससे मिलकर रात 12.30 की लास्ट लोकल चर्चगेट से पकड़ता था और ट्रेन में न चाहकर भी सो जाता था और बांद्रा छोड़ विरार पहुंच जाता था. ऐसे में रोना आ जाता था, बहुत ही निराशा हाथ लगती थी. ऐसा करीब 20 से 25 बार हुआ है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

सवाल- आगे फिल्में कौन सी आने वाली है?

फिल्म ‘दबंग 3’ आदि है, जिसकी शूटिंग चल रही है.

सवाल- ये बात सुर्ख़ियों में है कि आपने रानू मंडल को हेल्प किया है, कितनी सच्चाई है?

मैंने रानू मंडल को कुछ नहीं दिया है. मैं उससे न कभी मिला हूं और न ही जानता हूं. मेरा नाम क्यों बार-बार लिया जा रहा है, मुझे पता नहीं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें