बिग बौस 13: ग्रेंड प्रीमियर के साथ ही शुरू हुई कंटेस्टेंट की नोक-झोक

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बौस 13’ आखिरकार फैंस के बीच आ गया है. बीती रात यानी 29 सितंबर को सलमान अपने अंदाज में शो को होस्ट करते हुए आने वाले ट्विस्ट की झलक प्रीमियर में दिखा दी है. वहीं शो में हिस्सा लेने लेने वाले सारे कंटेस्टेंट का नया रूप देखने को मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं शो के प्रीमियर का हाल…

हसीनाओं से पहले हुई लड़कों की एंट्री  

सबसे पहले सलमान खान ने घर के सभी हैंडसम मुंडों की एंट्री करवाई जिसके बाद एक एक करके हसीनाओं को शो पर बुलाया, ऐसा बिग बौस के इतिहास में पहली बार देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

सलमान खान ने करवाई लड़कों की नुमाइश

सलमान खान ने बिग बौस 13 के प्रीमियर पर सभी लड़कों को दर्शकों से रुबरू करवाया, जिसके बाद उनको डिस्प्ले एरिया में बैठने को कहा गया, जहां पर इन पांचो लड़कों की नुमाइश होनी थी.

लड़कों की किस्मत की चाबी लड़कियों के हाथ

आपको जानकर हैरानी होगी कि, यह नुमाइश केवल घर में आने वाली हसीनाओं के लिए लगाई गई थी, जिसमें लड़कियों को अधिकार दिया गया था कि, वह अपने मर्जी से अपना पार्टनर चुन सकती हैं. इसके साथ ही बिग बौस ने यह भी साफ किया है कि, घर में रह रहे सभी लड़कों के किस्मत की चाबी घर की लड़कियों के हाथ में है.

ये भी पढ़ें- हिना खान की जगह ‘कोमोलिका’ बनेंगी आमना शरीफ? खबर सुन फैंस ने मचाया बवाल

शो की थीम है टेढ़ापन

 

View this post on Instagram

 

@kaurdalljiet ❤ #biggboss13 @biggboss_tak

A post shared by BIGG BOSS 13 (@biggbosss13x) on

इस बार शो की थीम टेढ़ापन रखी गई है. यही वजह है कि, कोई भी काम इस बार सीधे तरीके से तो नहीं ही हो रहा है. यही वजह है कि, सलमान खान ने हर लड़की को एक बीएफएफ चुनने को कहा जो कि, उनके साथ बेड शेयर करेगा.

अमीषा पटेल निभाएंगी खास किरदार

कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बीच अमीषा पटेल ने ग्लैमरस अवतार में एंट्री मारी. वहीं बताया जा रहा है कि, इस बार अमीषा पटेल शो में क्यूपिड की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

रश्मि देसाई का दिखा अलग अंदाज

 

View this post on Instagram

 

And the drama begins! #BiggBoss13 #BB13 #biggboss13 #biggboss

A post shared by BIGG BOSS (@biggboss.season.13) on

इस दौरान रश्मि देसाई ने एक बार फिर बिग बौस 13 के मंच पर अपनी शादी की बात पर जबान खोली. रश्मि ने सलमान खान के सामने ही बताया कि, उनकी शादी की बात केवल एक अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है. इसके अलावा रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की दुश्मनी भी शो के दौरान साफ देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- पत्रलेखा का हौट अवतार देख बौयफ्रेंड राजकुमार हुए दीवाने, फोटो पर किया ये कमेंट

बता दें, ‘बिग बौस 13’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि घर की लड़कियों के साथ लड़कों को काम में हाथ बटाते नजर आएंगे. वहीं सिद्धाथ और रश्मि की नोकझोंक भी फैंस को खूब एंटरटेन करने वाली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें