BIGG BOSS 13: शो से बाहर होते ही दलजीत ने किए घरवालों के बारे में ये खुलासे

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो में ‘बिग बौस 13’ में दूसरे ही हफ्ते एक्ट्रेस दलजीत कौर शो से बाहर हो गईं, जिसके कारण उनके फैंस काफी दुखी हैं. वहीं अब दलजीत ने घर से बाहर आते ही शो के बारे में कईं नए खुलासे कर दिए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है शो के कंटेस्टेंटेस के बारे में दलजीत का कहना…

सिद्धार्थ शुक्ला को कहा फेक

शो से बाहर होने के बाद दलजीत कौर ने शो के बेस्ट कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को फेक कहा है. साथ ही बाकी घरवालों को भी फेक बताया है. अदाकारा ने घर के अंदर बने रिश्तों को फेक बताते हुए कहा है कि घर में रिश्ते लोग अपनी सहूलियत और फायदे के लिए बना रहे थे.

ये भी पढ़ें- धूमधाम से हुई ‘ये रिश्ता…’ की ‘कीर्ति’ की मेहंदी सेरेमनी, लेकिन नहीं दिखे ‘कार्तिक-नायरा’

घर से बाहर होने पर हैं हैरान हैं दलजीत

दलजीत कौर खुद के सबसे पहले एलिमिनेट होने पर हैरान है. उनका मानना है कि वो ये बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करती थी. उनका दावा है कि वो घर में बेहद शालीनता से खेल रही थी और डिजर्विंग कैंडिडेट थीं.

झूठा प्यार का रिश्ता बनाने नही गईं थी दलजीत

दलजीत ने कहा कि शुरुआती स्तर पर घर का फौर्मेट काफी अलग था. वो यहां स्प्लिटविला खेलने नहीं गई थी और न ही झूठा प्यार का रिश्ता बनाने गई थी, जिससे उन्हें दिक्कत हुई थी.

पारस-शहनाज और शेफाली-सिद्धार्थ का रिश्ते को कहा फेक

एक्ट्रेस ने घर के अंदर बन रहे इन चारों लोगों के रिश्तों को फेक करार दिया है. अदाकारा ने कहा है कि ये लोग घरवालों और दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं और झूठे रिश्ते के आधार पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पहले से ज्यादा खतरनाक होगी नई ‘कोमोलिका’, ‘अनुराग’ के साथ मिलकर करेंगी ये काम

क्टेस्टेंट्स के बारे में कही ये बात

एक्ट्रेस दलजीत ने कहा है कि घर में सिद्धार्थ शुक्ला सबसे बेस्ट और स्ट्रौन्ग कंटेस्टेंट है, लेकिन वह मानती है कि उनका गुस्सा उनके खिलाफ जा सकता है. वहीं दलजीत ने कहा कि शहनाज जैसा खुद को दिखाती हैं बच्ची-बच्ची, वैसी वो नहीं है. वो काफी शातिर है. उनका कहना है कि वो काफी मैन्यूप्लेट करती है. सिद्धार्थ डे के लिए कहा कि सिद्धार्थ डे का अपनी जुबान पर काबू नहीं है. वो कुछ भी बोलते है.

बता दें, शो से बाहर होने वाली दलजीत कौर पहली कंटेस्टेट हैं, जो शो से बाहर हुई हैं. पर अब देखना ये है कि क्या फैंस की फरमाइश के चलते क्या दलजीत एक बार फिर शो में नजर आएंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें