Bigg Boss 14 फेम Sonali Phogat को लगा बड़ा झटका, घर में हुई लाखों की चोरी

कलर्स के रियलटी शो ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट इन दिनों सोशलमीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं घर से बाहर हो चुकी सोनाली फोगाट भी लगातार अपने वीडियो और बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं.  लेकिन हाल ही में सोनाली फोगाट के साथ घर में चोरी हो गई है, जिसके चलते वह खबरों में आ गई हैं.

घर में हुई चोरी

बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद से सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अपने काम में के सिलसिले में चंडीगढ़ गई हुई थी, वहीं इस दौरान सोनाली फोगाट के हरियाणा वाले घर में लाखों की चोरी हो गई है. दरअसल, सोनाली काम के चलते चंडीगढ़ में 4-5 दिनों के लिए गई थीं, जिसके कारण उनके घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. वहीं कहा जा रहा है कि सोनाली के घर से चांदी के बर्तन, सोने की ज्वेलरी और एक लाइसेंसी पिस्टल गायब हो गई है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और वनराज के तलाक से टूटा पाखी का दिल, होगी डिप्रेशन का शिकार

प्लानिंग के साथ हुई चोरी

खबरों की मानें तो चोरी होने की खबर मिलते ही जब सोनाली ने तुरंत ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो उन्हें पता चला कि सोनाली फोगाट के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) को भी चोर उठा ले गए. हालांकि पुलिस इस बात की पूरी छानबीन कर रही हैं.

वीडियो को लेकर छाई रहती हैं सोनाली


बिग बौस 14 के घर से निकलने के बाद से सोनाली अपनी कई फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं हाल ही में एक वीडियो में उन्होंने रुबीना पर खाने के एक मुद्दे को लेकर जवाब भी दिया था.

बता दें, शो में सोनाली फोगाट, अली गोनी संग अपने क्रश को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थीं, जिसके बाद वह शो से बाहर आने के बाद भी अली गोनी का सपोर्ट करती रहती हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू ने अली गोनी और जैस्मीन की सगाई की खबरों पर भी मोहर लगाई थी.

ये भी पढे़ं- सोच बदलने से समाज बदलेगा, आखिर क्या कहना चाहती हैं रीना कपूर

Bigg Boss 14: नेशनल टीवी पर Sonali Phogat ने दी Rubina Dilaik को गाली, खौला फैंस का खून

बीते दिनों बिग बौस 14 के वीकेंड के वार में सलमान खान के रुबीना दिलाइक को सुनाने को लेकर फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी. इसी बीच एक बार फिर रुबीना दिलाइक के फैंस का गुस्सा देखने को मिला है. दरअसल, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हुईं सोनाली फोगाट इन दिनों सारी हदें पार करती हुई नजर आ रही हैं. जहां वह अली गोनी से अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं तो वहीं किसी न किसी बात पर उनकी लड़ाई देखने को मिल रही है. इसी बीच सोनाली फोगाट और रुबीना दिलाइक की लड़ाई हो गई. जिसका कारण सोनाली का अभिनव को गाली देना बन गया. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

इस बात पर हुई लड़ाई

दरअसल, सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का कहना था कि इस हफ्ते अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक, राखी सावंत के पीछे-पीछे दुम हिलाकर घुमते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि वो इस समय घर की कैप्टन है. वहीं सोनाली की ये बात सुनने के बाद रुबीना और अभिनव को गुस्सा आ गया, जिसके कारण लड़ाई बढ़ती चली गई.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: इस बात से डरी काव्या, वनराज को बताई दिल की बात

सोनाली ने दी गाली

रुबीना-अभिनव से लड़ाई से भड़कीं सोनाली फोगाट ने रुबीना दिलाइक गाली देते हुए चिल्लाकर ‘हरामजादी’ कहा. वहीं सोनाली फोगाट के मुंह से रुबीना के लिए गाली सुनकर घरवाले जहां हैरान थे तो वहीं रुबीना भी गुस्से में कहा, ‘तुम्हारी एक बेटी है…क्या तुम उसको हरामी कहती हो?’ इसके बाद सभी घरवाले रुबीना के खिलाफ हो गए.

फैंस को आया गुस्सा

‘बिग बॉस 14’ के घर में रुबीना और सोनाली की इस लड़ाई और गाली देने की बात पर फैंस का गुस्सा देखने को मिला है. दरअसल, फैंस का कहना है कि हर कोई रुबीना को टारगेट कर रहा है. वहीं यूजर का कहना है कि सोनाली फोगाट लाइमलाइट में आने के लिए अपनी असली औकात दिखा रही हैं. वहीं सोशमीडिया पर फैंस का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… के 12 साल पूरे होते ही Mohsin Khan ने खरीदा आलीशान फ्लैट, PHOTOS VIRAL

Bigg Boss 14: फैशन में रुबीना दिलाइक को भी टक्कर देती हैं सोनाली फोगाट

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में इन दिनों प्यार और तकरार देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ रुबीना दिलाइक और राहुल वैद्य आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. तो वहीं जैस्मीन के जाने के बाद अली गोनी, राखी सावंत संग लड़ते दिख रहे हैं. इसी बीच शो में प्यार की भी एंट्री हो गई है.

दरअसल, शो में जैस्मिन के जाने के बाद सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को अली से प्यार हो गया है, जिसके चलते वह काफी सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. हालांकि आज हम सोनाली फोगाट की शो लाइफ या पर्सनल लाइफ की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगें. बिग बौस के घर में वह इन दिनों इंडियन लुक में नजर आ रही हैं, जिसे शो के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसीलिए हम सोनाली फोगाट के कुछ इंडियन लुक्स आपको दिखाएंगे, जिसे आप ट्राय कर सकती हैं.

1. अनारकली सूट में लगती हैं खूबसूरत

सोनाली फोगाट साड़ी और सूट दोनों में खूबसूरत लगती हैं. हालांकि सोनाली फोगाट का अनारकली लुक भी उनके फैंस को काफी पसंद आता है, जिसका अंदाजा इस फोटो को देखकर लगाया जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali phogat (@sonaliphogat5)

ये भी पढ़ें- मां के शादी की तैयारियां शुरु करते ही साड़ी लुक में छाई राहुल वैद्य की दुल्हन Disha Parmar

2. सिंपल साड़ी में भी गिराती हैं बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali phogat (@sonaliphogat5)

सिंपल लुक की बात करें तो सोनाली की ये आसमानी कलर की साड़ी भी बेहद खूबसूरत लगती है. वहीं उनका सिंपल लुक महिलाओं के लिए अच्छा औप्शन है.

3. बनारसी साड़ी है खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali phogat (@sonaliphogat5)

बनारसी साड़ी इन दिनों काफी ट्रैंड में है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं ट्रैंड को फौलो करते हुए सोनाली भी शो में बनारसी साड़ी में जलवे बिखेरते हुए नजर आईं थीं.

4.  शरारा सूट है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali phogat (@sonaliphogat5)

अगर आप शरारा सूट की शौकीन हैं तो आपके लिए सोनाली फोगाट का ये सूट परफेक्ट औप्शन है. वाइट कलर का ये शरारा आपके लुक को सिंपल के साथ-साथ एलीगेंट दिखाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- रुबीना दिलाइक से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी बहन, हर लड़की के लिए परफेक्ट हैं उनके ये लुक्स

5. फ्लावर प्रिंट साड़ी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali phogat (@sonaliphogat5)

अगर आप समर के लिए साड़ी रखना चाहती हैं तो सोनाली फोगाट की ये साड़ी परफेक्ट औप्शन है.

Bigg Boss 14: रातों रात शो से बाहर हुए विकास गुप्ता, जानें क्या है मामला

‘बिग बॉस 14’ के बीते वीकेंड के वार में शौकिंग एलिमनेशन के चलते जैस्मीन भसीन जैस्मिन भसीन घर से बेघर हो गई हैं. वहीं बीते दिन नौमिनेशन स्पेशल एपिसोड में  रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली और सोनाली फोगाट नौमिनेट हो गई हैं. वहीं अब खबरे हैं कि विकास गुप्ता (Vikas Gupta) को शो से रातों रात बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

इस वजह से बाहर हुए विकास गुप्ता

घर में दोबारा एंट्री के बाद विकास गुप्ता दोबार घर से बाहर हो चुके हैं. दरअसल, खबरों की मानें तो इस बार ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के घर के नियमों को तोड़ने की वजह से बाहर नहीं बल्कि हेल्थ इश्यू के चलते ही घर से बेघर हुए हैं. दरअसल, जानकारी के मुताबिक, अचानक बिगड़ी तबीयत के चलते मेकर्स ने विकास गुप्ता को शो से बाहर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney)

ये भी पढे़ं- सामने आई अनुष्का-विराट की बेटी की फोटो तो वायरल हुए तैमूर के ये मजेदार मीम्स

पहले भी हो चुके हैं शो से बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney)

विकास गुप्ता अक्सर अर्शी खान से लड़ाई करते हुए नजर आते हैं. वहीं एक बार अर्शी खान से विकास की लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि उन्होंने अर्शी को स्वीमिंग पूल में धक्का दे दिया था, जिसके कारण हुई बिग बॉस ने विकास गुप्ता को तुरंत शो से बाहर कर दिया था. हालांकि वह दोबारा वाइल्ड कार्ड के जरिए दोबारा सलमान खान के शो में एंट्री करते हुए नजर आए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney)

बता दें, विकास गुप्ता के शो से तबीयत बिगड़ने के चलते बाहर जाने से पहले कंटेस्टेंट मनु पंजाबी भी बीमारी के चलते शो से बाहर हुए हैं. हालांकि विकास गुप्ता दोबारा घर में एंट्री करते हैं या नही ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Jasmin Bhasin के इविक्शन से टूटे Aly Goni, आया अस्थमा अटैक

बिग बौस 14: क्या रुबीना के लिए एली गोनी की कुर्बानी देंगी जैस्मिन भसीन? देखें प्रोमो

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस 14 में आए दिन हंगामे देखने को मिलते हैं. वहीं बीते दिनों शो में एक्टर और कंटेस्टेंट एली गोनी की एंट्री के बाद से शो में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं बीते एपिसोड में फराह खान की अदालत में भी एली गोनी का जैस्मीन को साथ देना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन अब आने वाले एपिसोड में नोमिनेशन को लेकर इमोशनल सीन दिखने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

खुद को बचाने के लिए कंटेस्टेंट करेंगे कुर्बानी की मांग

दरअसल, बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन होने वाले हैं, जिसमें घरवाले खुद को बचाने के लिए दूसरे सदस्यों से कुछ ऐसी कुर्बानियों की मांग करेंगे जो उनके लिए मुश्किल होंगी. वहीं नॉमिनेशन प्रक्रिया के लिए जहां अभिनव शुक्ला खुद को बचाने के लिए एली गोनी से उनका फेवरेट टैडी की मांग करेंगे तो वहीं, रुबीना दिलाइक खुद को बचाने के लिए जैस्मिन भसीन से ही सीधा-सीधा एली गोनी को नॉमिनेट करने के लिए कहेंगी.

 

View this post on Instagram

 

NOMINATION TASK ✨✨ 🌟follow @biggboss14_op and @biggboss14_officialpage 🌟 #biggboss14 #biggboss2020 #eijazkhan #NikkiTamboli #rubinadilaik #abhinavshukla #jasminbhasin #nishantsinghmalkani #shehzaaddeol #saragurpal #pavitrapunia #rahulvaidya #sidharthshukla #hinakhan #gauaharkhan #salmankhan 🌟Disclaimer: **FAIR USE** Copyright Disclaimer under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use. #biggboss13 #artisingh #shehnaazgill #ShefaliBagg a #asimRiaz #MahiraSharma #ParasChhabra #AbuM alik #SidharthShukla #siddharthadey #Devoleenabhattacharjee #DaljeetKaur

A post shared by BIGGBOSS14 (@biggboss14_officialpage) on

ये भी पढ़ें- बर्थडे पर कॉमेडियन राजीव को सदमा, पिता के बाद बेटे का हुआ निधन

इमोशनल होंगी जैस्मीन

प्रोमो को देखें तो एली गोनी और जैस्मीन एपिसोड में इमोशनल होते हुए दिखने वाले हैं. अभिनव की एली गोनी से टैडी की मांग के बाद दोनों ही इमोशनल हो जाएंगे. क्योंकि एली को वो टैडी जैस्मिन ने ही गिफ्ट किया था. ऐसे में ये फैसला एली गोनी ही नहीं बल्कि जैस्मिन भसीन के लिए भी मुश्किल होगा. वहीं रूबीना के लिए जैस्मिन को एली गोनी को नौमिनेट करना काफी मुश्किल होने वाला है.

बता दें, एली गोनी अपनी खास दोस्त जैस्मिन भसीन के लिए ही बिग बौस 14 के कंटेस्टेंट बने हैं, जिसको लेकर वह बीते एपिसोड में बीबी की अदालत में फराह खान से कह चुके हैं कि वह जैस्मीन को विनर बनाकर ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें- हनीमून पर पति संग काजल अग्रवाल ने करवाया रोमांटिक फोटोशूट, Photos Viral

Bigg boss 14: पवित्रा पुनिया को गौहर खान का करारा जवाब, टास्क के बाद दी थी गाली

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में बीते एपिसोड में कई धमाके देखने को मिले, जिनमें सीनियर्स के बीच लड़ाई और फ्रेशर्स  के बीच टास्क देखने को मिला. इसी बीच शो में हुई लड़ाई का असर बाहर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, सीनियर्स और फ्रैशर्स की बनी टीम्स के बीच हुई लड़ाई में पवित्रा पुनिया का बर्ताव गौहर खान को पसंद नही आया है. लेकिन अब गौहर ने शो से विदा लेने के बाद पवित्रा को लताड़ लगाई है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

गौहर को गाली देती नजर आईं पवित्रा

दरअसल, एक टास्क के दौरान तीनों सीनियर्स यानी गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला की टीम बंटी थी. इस दौरान सभी को अपनी टीम को बचाना होता है. वहीं इस टास्क में गौहर और हिना खान की टीम जीत भी गई थी. लेकिन टास्क खत्म होने के बाद सिद्धार्थ की टीम की सदस्य पवित्रा पुनिया, गौहर खान को गाली देती नजर आईं थी.

ये भी पढ़ें- गोकुलधाम सोसायटी छोड़ने को तैयार हुए ‘बबीता जी’ और ‘अय्यर’, जानें क्या है मामला

गौहर ने किया ट्वीट

गौहर खान ने पवित्रा के इस एक्ट के बाद उन्हें लताड़ते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि  “लाल परी, बिलकुल. जो लोग गेम में हार जाते हैं वे ऐसे ही जहर उगलते हैं. काश, एक औरत को पता होता कि उसकी जीभ, उसकी शक्ति होती है.” वहीं गौहर को सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी लिखा कि, “हां, सही कह रही हो तुम गौहर.”

बता दें कि बीते एपिसोड में जहां शो के सीनियर्स के साथ शहजाद का भी एलिमनेशन हो गया है तो वहीं पवित्रा पुनिया और एजाज खान की घर के रेड जोन में एक बार फिर वापसी हो गई है.

ये भी पढ़े- नेहा कक्कड़ की शादी पर आदित्य नारायण को डाउट, कही ये बात

सलमान खान के शो Bigg Boss 14 की लिस्ट हुई जारी, देखें कौन हैं कंटेस्टेंट

टीवी का पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस का हर सीजन फैंस के बीच सुर्खियों में रहता है. हालांकि इस बार भी सलमान खान के कारण Bigg Boss 14 शो एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. जहां फैंस शो का इंतजार कर रहे हैं तो वही सुशांत सिंह मामले में ट्रोलर्स सलमान के इस शो को बौयकौट करने की बात कर रहे हैं. इसी बीच शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट आ गई है, जिसमें बौलीवुड सितारो से लेकर टीवी के हैंडसम हंक दस्तक देने वाले हैं. आइए आपको दिखाते हैं Bigg Boss 14 के कंटेस्टेंट की लिस्ट…

1. मिस्टर बजाज भी आएंगे नजर

इन दिनों ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में बतौर मिस्टर बजाज नजर आ रहे करण पटेल इस साल बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले है. हालांकि मेकर्स ने पिछले साल भी करण पटेल को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने ‘बिग बॉस’ के घर कैद होने से मना कर दिया था.

2. सिंगर राहुल वैद्य आएंगे नजर

 

View this post on Instagram

 

Shut up, I think you are gorgeous! 💞

A post shared by Rahul Vaidya 🇮🇳🎤 (@rahulvaidyarkv) on

अगले महीने शुरू होने वाले रियलिटी शो बिग बौस 14 में इस बार इंडियन आइडल फेम सिंगर राहुल वैद्य अपने लुक्स से लड़कियों को दीवाना बनाने वाले इस शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड के सपोर्ट में आईं जया बच्चन तो बेटी श्वेता का ये वीडियो हुआ वायरल

3. ये एक्टर भी जीतेगा औडियंस का दिल

सीरियल्स की दुनिया से निकलकर कंगना रनौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’  में पप्पी जी के रोल में नजर आने वाले एक्टर एजाज खान इस साल बिग बौस 14 में नजर आने वाले हैं, जिसे देखना फैंस के लिए मजेदार होने वाला है.

4.  एली गोनी

 

View this post on Instagram

 

Pata nahi mera kya hota agar tu nahi hoti 😘 tu hai toh I am alright 😛😘

A post shared by 𝓣𝓱𝓮 𝓐𝓵𝔂 𝓖𝓸𝓷𝓲 ~ علی گونی (@alygoni) on

टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ये है मोहब्ब्ते’ में अपने किरदार से फैंस का दिल जीतने वाले एली गोनी भी इस शो में करण पटेल के साथ नजर आने वाले हैं. देखना होगा की औनस्क्रीन भाइयों की ये जोड़ी शो में कौनसा धमान मचाती है.

5. निशांत मलकानी

‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ फेम निशांत मलकानी सलमान खान के शो में आकर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. इस शो में एंट्री लेने के लिए उन्होंने अपने पौपुलर शो को अलविदा कहा था.

6. ये एक्ट्रेस भी बिखेरेंगी जलवे

 

View this post on Instagram

 

Can you guess what’s the reason behind that smile?! ☺️🤔 Pinning the funniest ones 👇🏻 #HappySoul

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

‘नागिन 3’ फेम एक्ट्रेस और सिद्धार्थ शुक्ला की बेस्ट फ्रेंड जैस्मिन भसीन भी इस साल बिग बॉस का हिस्सा बनेंगी. वहीं जैस्मिन भसीन इससे पहले नागिन 3 में फैंस का दिल जीत चुकी हैं.

7. बौलीवुड एक्ट्रेस आएंगी नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा का भी नाम ‘बिग बॉस 14’ के कन्फर्म्ड लिस्ट में शामिल हो चुका है. हाल ही में नेहा को ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं थीं, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं.

8. पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड भी आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

🧙🏻‍♀️क्या ?!

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

बिग बौस के पिछले सीजन में नजर आ चुके एक्टर पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया इस बार लोगों के होश उड़ाने आने वाली हैं.

9. कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस आएगी नजर

सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस नैना सिंह ने कुछ दिन पहले ही एकता कपूर के शो को अलविदा कहा है. वहीं बिंदास अंदाज में रियलिटी शो स्प्लिस्टविला में नैना सिंह का जलवा देखने के बाद फैंस शो में उनकी एंट्री का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रणबीर-आलिया ने ऐसे दिया ‘बहन’ को सरप्राइज, VIDEO VIRAL

10. कुमार जानू

कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू से पहले मेकर्स ने आदित्य नारायण को अप्रोच किया था. हालांति आदित्य ने इस शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया था, जिसके बाद अब उनकी जगह जान इस शो में एंट्री लेने वाले हैं.

11. सलमान संग स्कीन शेयर कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

Good morning 😃

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal) on

सलमान खान संग लकी फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली स्नेहा उलाल भी इस बार ‘बिग बॉस 14’ के घर में लॉक होने के लिए तैयार हो चुकी हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें