बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के वीकेंड के वार में इस बार जैस्मिन भसीन का इविक्शन हो गया है. हालांकि खबरें थीं कि एक्ट्रेस सीक्रेट रुम में रहेंगी. हालांकि शो में जैस्मिन के इविक्शन के वक्त होस्ट सलमान खान ने साफ तौर पर कहा है कि जैस्मीन अब शो में कभी दिखाई नही देंगी. वहीं जैस्मिन के इविक्शन का सबसे ज्यादा असर अली गोनी पर देखने को मिला है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…
अली गोनी को आया अस्थमा अटैक
View this post on Instagram
बिग बॉस 14 की सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक जैस्मिन भसीन के अचानक बाहर निकलने से दर्शक जहां हैरान रह गए तो वहीं अली गोनी (Aly Goni) को गहरा धक्का लगा. दरअसल, जैसे ही जैस्मिन भसीन शो से बाहर गईं, वैसे ही अली गोनी को अस्थमा का अटैक आ गया और उनकी हालत गंभीर हो गई. बताया जा रहा है कि इस समय अली गोनी की हालत ठीक है लेकिन वो जैस्मिन भसीन की याद में अब भी उदास हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- वनराज को होगा गलती का एहसास तो अनुपमा की लाइफ में होगी पहले प्यार की एंट्री
होस्ट सलमान खान भी हुए इमोशनल
View this post on Instagram
शो से बाहर हुई जैस्मीन के जाने से अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक भी जहां इमोशनल हो गए तो वहीं होस्ट सलमान खान की आंखों में भी आंसू आ गए. इसी के साथ सभी घरवाले भी रोते हुए नजर आए. वहीं शो से बाहर आते ही जैस्मिन को वापस लाने की मांग कर रहे फैंस को शुक्रिया अदा किया. साथ ही लोगों को अली का सपोर्ट करने की बात भी कही.
View this post on Instagram
बता दें, बिग बौस 14 के कंट्स्टेंट अली गोनी और जैस्मिन भसीन काफी अच्छे दोस्त हैं, जो कि शो से पहले से ही खास दोस्त थे. हालांकि शो में दोनों को अपने प्यार का एहसास हुआ, जिसके बाद दोनों ने एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 के घर से बेघर हुईं जैस्मीन भसीन तो सलमान ने दिया ये रिएक्शन