Bigg Boss 14: Rubina Dilaik ने दी Nikki Tamboli के लिए बड़ी कुर्बानी, किया ये काम

‘बिग बॉस 14’ का ग्रैंड फिनाले कुछ ही दिन दूर है, जिसके चलते घर में टिकट टू फिनाले की रेस शुरु हो गई है. इस बीच शो में कई रिश्ते बन और बिगड़ रहे हैं. वहीं रुबीना दिलाइक और निक्की तम्बोली के रिश्ते भी कुछ ऐसे ही हो गए हैं. जहां शो की शुरुआत में दोनों की खूब लड़ाई हो चुकी हैं तो वहीं अब दोनों की दोस्ती इतनी बढ़ गई है कि रुबीना ने निक्की के लिए एक बड़ा कदम उठा लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या किया रुबीना ने…

टास्क जीतीं रुबीना

‘टिकट टू फिनाले’ (Ticket To Finale) के टास्क में रुबीना दिलाइक, अली गोनी और राहुल वैद्य आखिरी पड़ाव तक टिके हुए हैं. वहीं खबर है कि संचालक पारस छाबड़ा ने रुबीना दिलाइक को विनर घोषित कर दिया. हालांकि रुबीना दिलाइक राखी के उपर पानी डालने के लिए वह पूरे सीजन के लिए नौमिनेटिड रहेंगी, जिसके चलते वह नौमिनेशन से सेफ नही हो सकतीं. इसीलिए बिग बौस ने टास्क जीतने के चलते रुबीना को एक पावर दी है, जिसे वह किसी एक सदस्य को सेफ करके फिनाले तक पहुंचाने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये भी पढ़ें- वेलेंटाइन डे पर होगी नई अनीता भाभी की एंट्री तो शो में आएगा नया ट्विस्ट

निक्की को बचाएंगी रुबीना

दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बिग बौस द्वारा दी गई पावर का इस्तेमाल करके रुबीना दिलाइक अपनी जगह निक्की तम्बोली को ‘टिकट टू फिनाले’ दे देंगी, जिसके बाद निक्की तम्बोली पहली फाइनलिस्ट बन जाएंगी. हालांकि कहा जा रहा है कि निक्की तम्बोली पैसों का बैग लेकर घर से वापस आ सकती हैं, जिसका खुलासा वह बिग बौस 14 के एपिसोड में कर चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by serial chakkar (@serial_duniya2)

बता दें, वेलेंटाइन डे के मौके पर अभिनव शुक्ला दोबारा घर में एंट्री कर सकते हैं. वहीं खबरे हैं कि दिशा परमार भी शो में राहुल वैद्य का सपोर्ट करने पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें- शादी के 7 साल बाद मां बनीं Anita Hassanandani, बेटे को दिया जन्म

Bigg Boss 14: कविता कौशिक से अभिनव शुक्ला की लड़ाई पर बोले पति रौनित, लगाए गंभीर आरोप

बीते दिन कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस 14 में 2 कंटेस्टेंट एजाज खान और अभिनव शुक्ला फाइनलिस्ट बन चुके हैं, जिसके बाद अब घर के अन्य सदस्य रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, जैस्मीन भसीन और निक्की तम्बोली के सिर पर एलिमनेशन की तलवार लटक रही है. वहीं कविता कौशिक बड़ी लड़ाई के बाद शो से खुद ही बाहर हो चुकी हैं. लेकिन इस लड़ाई का असर शो से बाहर देखने को मिल रहा है…

घर में हुई थी लड़ाई

बिग बौस 14 से बाहर हुईं कविता कौशिक ने शो में रुबीना दिलाइक को धमकी दी थी कि वह उनके पति अभिनव शुक्ला की सच्चाई पूरी दुनिया को बताने वाली हैं. वहीं यह भी कहा थी कि वह घर से बाहर निकलने पर रुबीना को बताएगी. हालांकि रुबीना ने कविता को शो में ही करारा जवाब दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये भी पढ़ें- आखिर किसे एक्सपोज करना चाहती हैं मिर्जापुर 2 की एक्ट्रेस प्रशंसा शर्मा

कविता के पति ने लगाया ये आरोप

कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के बाद अब उनके पति रोनित बिश्वास ने अभिनव शुक्ला की पोल सरेआम खोल दी है. इतना ही नहीं रोनित बिश्वास ने अभिनव शुक्ला पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए  लिखा है कि ‘मुझे लगता है कि अब सच्चाई बताने का समय आ चुका है. टीवी पर नजर आ रहा ये इंसान एक जेंटलमैन नहीं है. अभिनव शुक्ला को एल्कोहल लेने की आदत है. उसने नशे की हालत में मेरी पत्नी को कई बार फोन किया है. वो मेरी पत्नी से आधी रात में मिलना चाहता था. इसके अलावा भी बहुत कुछ है, जो अभिनव शुक्ला के बारे में बताया जा सकता है. एक बार तो हालत ऐसी हो गई थी कि मुझे और मेरी पत्नी को उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी पड़ गई थी.’

अभिनव के मदद मांगने की कही बात


वहीं एक के बाद एक ट्वीट करते हुए रोनित बिश्वास ने लिखा, ‘ये वही इंसान है जिसने हमसे काम की भीख मांगी है. अभिनव शुक्ला मेरे घर पर मदद मांगने आया था. वह एक फिल्म बनाना चाहता था. केवल अभिनव शुक्ला के लिए हमने उस फिल्म में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली. मैंने उसे अपने घर में शूटिंग करने की जगह दी. वह अपने घर पर कुछ कारणों के चलते शूटिंग नहीं कर पा रहा था. अब अभिनव शुक्ला बोल रहा है कि वो उसी महिला से बदला लेगा. वो अपने आप को मर्द कहता है. क्या ये वाकई सच है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik)

ये भी पढ़ें- ‘सासू जी तुने मेरी कदर न मानी’ गाने पर डांस करती दिखीं ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ एक्ट्रेस, Photos Viral

बता दे, अभिनव शुक्ला के अलावा रुबीना दिलैक भी इन दिनों स्टार्स के निशाने पर हैं. जहां एक तरफ औकात की बात को लेकर राहुल वैद्य की गर्लफ्रैंड उन्हें सुना रही हैं. तो वहीं शो में अपने को स्टार्स का नाम भूलने पर सुदेश बैरी और काम्या पंजाबी काफी खफा चल रहे हैं.

BIGG BOSS 14: नवम्बर में तलाक लेने वाले थे रुबीना-अभिनव, फैंस को लगेगा झटका

कलर्स के पौपुलर रियलटी शो ‘बिग बॉस 14’ इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में खास कमाल नही दिखा पा रहा है, जिसके चलते मेकर्स शो में नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं. दरअसल, वीकेंड का वार पर सलमान खान ने फिनाले का ऐलान करते हुए चौंका दिया है, जिसके बाद फैंस हैरान हो गए हैं. इसी बीच शो के नए प्रोमो ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

रुबीना को इम्यूनिटी स्टोन होगा खतरे में

खबरों की मानें तो, इस हफ्ते के आखिर में सिर्फ चार सदस्य ही घर में बचेंगे, जिसके बाद घर में कुछ नए सदस्यों की एंट्री होती नजर आएगी. लेकिन इससे पहले शो के मेकर्स घरवालों को नया टास्क देते नजर आने वाले हैं. दरअसल, बिग बॉस घरवालों को एक मुश्किल भरा टास्क देने वाले हैं, जिसमें घर के सदस्यों को रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को मिली इम्यूनिटी स्टोन को पाने का मौका मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

ये भी पढ़ें- पिता के अफेयर का पता लगने से पाखी होगी घर से लापता! अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट

तलाक का राज खोलेंगी रुबीना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बौस द्वारा दिए टास्क में घरवालों को अपना एक ऐसा सच बताना है, जिसे कोई भी नहीं जानता है. एक-एक करके सभी घरवाले अपने सच से दुनिया के सामने रखते नजर आएंगे तो वहीं रुबीना अपना एक ऐसा सच बताती नजर आएंगी, जिससे जानकर फैंस हैरान होने वाले हैं. इस टास्क में रुबीना दिलाइक कहेंगी कि वह और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) एक-दूसरे से अलग होने का फैसला करने वाले थे, जिसके लिए दोनों ने ही एक-दूसरे को नवम्बर तक का समय दिया था. हालांकति बिग बौस में आने की वजह बताते हुए रुबीना कहेंगी कि बिग बॉस करने का सबसे बड़ी वजह यही थी कि दोनों एक-दूसरे को एक मौका देना चाहते थे.

बता दें, एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने दो साल पहले जून, 2018 में शादी की थी. शिमला में शादी करने के बाद इस सेलिब्रिटी कपल ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था.

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड ए मम्मा’ ने रचा इतिहासः पहले कलेक्शन के 70% कपड़े बिके

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें