बिग बॉस 14 के घर से बेघर हुईं जैस्मीन भसीन तो सलमान ने दिया ये रिएक्शन

बिग बौस 14 में इस हफ्ते इमोशनल सीन देखने को मिले. दरअसल, शो में इन दिनों कंटेस्टेंट्स की फैमिली ने शिरकत की थी, जिसके चलते सभी घरवाले इमोशनल होते हुए नजर आए थे. हालाकि इसके बाद वीकेंड के वार में सभी घरवालों को झटका लग गया है. बिग बॉस 14′ में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और अली गोनी (Aly Goni) नॉमिनेट हुए थे. वहीं खबरों की मानें तो जैस्मिन भसीन को इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले, जिसके बाद वह घर से बाहर हो गई है.

सलमान ने दिया ये रिएक्शन

वीकेंड के वार में सलमान खान (Salman Khan) ने जैस्मीन भसीन को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. खबरों की मानें तो जब सलमान खान ने जैस्मिन का घर से बेघर होने के लिए नाम लिया तब उनकी आंखों में आंसू थे. दरअसल, ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) की खबरे देने वाले द खबरी ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया, ‘इस वीक अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलाइक, अली गोनी और जैस्मिन भसीन नॉमिनेट हुए थे. हालांकि वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक इस हफ्ते अभिनव शुक्ल और जैस्मिन भसीन बॉटम में थे. और इन दोनों में से ही किसी एक को नॉमिनेट होना था. इस बीच घर से एलिमिनेशन हो चुका है. जी हां, घर से जैस्मिन भसीन एलिमिनेट हो चुकी हैं. जब सलमान खान ये एविक्शन अनाउंस कर रहे थे तब उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. जैस्मिन के एलिमिनेशन से सलमान खान काफी इमोशनल हो गए थे.’

ये भी पढ़ें- 6 साल की थीं इमली एक्ट्रेस तभी हो गया था माता-पिता का तलाक, पढ़ें खबर

वीकेंड के वार में सलमान ने किया ये काम

खबरों की मानें तो वीकेंड के वार में एक बार फिर जहां सलमान ने घरवालों को डांटा तो वहीं सलमान ने निक्की तम्बोली को राखी के बेड की सफाई ना करने के कारण समझाने के लिए घर में एंट्री करके राखी के बेड की सफाई करते नजर आए.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ की मौत की खबर सुनकर रोने लगी थीं शिवांगी जोशी तो मोहसिन खान ने दिया था ये रिएक्शन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें