Bigg Boss 14: सलमान खान ने दिखाई घर की झलक, कंटेस्टेंट को मिलेगी ये खास सुविधा

बीते दिनों जहां सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन को बौयकौट करने की बात कही गई थी. तो वहीं अब बिग बौस का घर फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, हाल ही में सलमान खान ने बिग बौस 14 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घर के अंदर की झलक दिखाई है. इसी के साथ कोरोनावायरस के कहर के बीच कुछ खास नियमों के बारे में भी जानकारी दी. आइए आपको बताते हैं क्या है इस बार बिग बौस के घर में खास…

प्रैस कौंन्फ्रेंस में कुछ यूं पहुचे सलमान

‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान बीइंग ह्यूमन का मास्क लगाए नजर आए. इसी के साथ वह फैंस को भी कोरोनावायरस से बचे रहने के लिए सलाह देते भी नजर आए.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बॉस 14’ के ग्रैंड प्रीमियर की तैयारियां शुरू, Photos Viral

ऐसे दिखेगा ‘बिग बॉस 14’ का घर

कोरोना वायरस गाइडलाइन्स को ध्यान में रखकर ‘बिग बॉस 14’ के घर का निर्माण किया गया है. कंटेस्टेंट्स से पहले सलमान खान खुद ‘बिग बॉस 14’ के मूवी थिएटर का जायजा लेने पहुंचे. जहां पॉपकॉर्न खाते हुए सलमान खान ने बताया कि इस बार कंटेस्टेंट्स को लग्जरी के लिए खूब पापड़ भी बेलने पड़ेंगे.

 

View this post on Instagram

 

Did we just see a spa, mall, theatre & a restaurant in the new #BB14 house? 😱 @BeingSalmanKhan #BB14PressConference #BiggBoss2020

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

मौल की फिल देगा बिग बौस का घर

‘बिग बॉस 14’ के घर में इस बार कंटेस्टेंट्स मॉल में जाकर जमकर शॉपिंग भी कर सकते हैं. सलमान खान भी जब इस मॉल के अंदर गए तो उन्होंने भी ढेर सारी शॉपिंग की. दरअसल, ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर ही रेस्टोरेंट और शौपिंग की सुविधा मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स मामले पर बोलीं बिग बौस फेम शिल्पा शिंदे, कही ये बात

बता दें, बीते दिनों शो के कुछ कंटेस्टेंट ग्रैंड प्रीमियर की तैयारी करते हुए नजर आए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें