बिग बॉस 14: दूसरे ही हफ्ते में आमने-सामने आए हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला, पढ़ें खबर

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ इन दिनों फैंस के बीच छाया हुआ है. नए टास्क और कंटेस्टेंट के बीच बहस से दर्शक खास तौर पर एंटरटेन होती रहती है. वहीं इस सीजन को और भी खास बनाने के लिए शो में सीनियर्स का तड़का लगाया गया है, जिसके चलते हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान की तिगड़ी देखने को मिल रही है. वहीं तीनों मिलकर घर वालों को लिए कदम कदम परेशानियां खड़ी कर रहे हैं. लेकिन इस बार दोनों किसी घरवाले से भिड़ने की बजाय आपस में भिड़ते नजर आए हैं.  आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

पर्सनल सामान को लेकर हुआ टास्क

दरअसल, घर की सीनियर मेंबर हिना खान के पास सभी कंटेस्टेंट्स के पर्सनल सामान हैं, जिसके चलते सभी कंटेस्टेंट्स को आपसी सहमति से रोजाना किन्हीं 7 चीजों का चुनना होता है. लेकिन इसी रूल को हटाने के लिए बिग बौस ने एक टास्क करवाया, जिसमें निक्की तम्बोली और जैस्मिन भसीन के बीच तकरार देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- पूजा बनर्जी ने डिलीवरी के 3 दिन बाद देखी बेटे की शक्ल, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सीनियर्स के बीच हुई धमाकेदार लड़ाई

निक्की और जैस्मिन के बीच हुए टास्क में जब विजेता के चुनाव की बारी आई तो सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान के बीच ही बहस शुरू हो गई. दरअसल, टास्क के विजेता के रूप में हिना खान ने जैस्मिन भसीन की साइड ली तो वहीं सिद्धार्थ ने मैच ड्रौ करने की बात करते हुए चिल्लाते नजर आए. हालांकि आखिर में हिना, सिद्धार्थ और गौहर ने एक साथ फैसला लिया कि जैस्मिन को विनर बनाया जाए.

आज होगा रूबीना और अभिनव पर वार


दरअसल, बीती रात दिखाए गए प्रोमो में आज पति-पत्नी की जोड़ी रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से घरवाले लड़ते नजर आएंगे, जिसके चलते घर में आज ड्रामा देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं आदित्य नारायण, बाइक बेचने को भी हुए तैयार!

बिग बॉस 14 के घर में होगी असीम रियाज की एंट्री! जानें क्या है सच

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में आए दिन नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं शो के पुराने सीजन्स का हिस्सा रह चुके सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान की एंट्री के बाद शो में तड़का लगता दिख रहा है. इसी बीच खबर है कि असीम रियाज भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सोशलमीडिया पर असीम रियाज को लाने की है मांग

सिद्धार्थ शुक्ला के शो में आने के बाद फैंस असीम रियाज को ‘बिग बॉस 14’ के घर में लाने के लिए मेकर्स से मांग कर रहे हैं. वहीं खबरों की मानें तो मेकर्स ने असीम रियाज को ‘बिग बॉस 14’ के घर में लाने के लिए अप्रोच किया है, जिसके चलते  असीम रियाज को मोटी रकम भी देने की कोशिश की जा रही हैं. हालांकि बाद में ये खबर झूठ निकली है.

ये भी पढ़ें- शादी के 7 साल बाद अनीता हसनंदानी ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, सता रही है ये चिंता

हिमांशी खुराना से ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं रियाज

 

View this post on Instagram

 

#afsoskaroge keep watching

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

बिग बौस के घर से शुरू हुई हिमांशी खुराना और असीम रियाज की लव स्टोरी का आखिरकार अंत हो गया है, जिसके बाद से असीम सुर्खियों में आ गए हैं. हालांकि अगर असीम बिग बौस 14 का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें सलमान खान का गुस्सा देखने को मिलने वाला है. क्योंकि सलमान से असीम ने हिमांशी को ना छोड़ने का वादा किया था.

बता दें, ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनने वाले स्टार्स को शो के मेकर्स ने मोटी रकम दी गई है. वहीं खबरों की मानें तो सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला को ‘बिग बॉस 14’ में 2 हफ्ते रहने के लिए 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं. वहीं पौपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने दो हफ्ते के लिए 72 लाख रुपए फीस मेकर्स से वसूली है.

ये भी पढ़ें- त्यौहार शांति से मनाना पसंद करती हूं – निक्की शर्मा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें