कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले के आखिरी हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है, जिसके बाद मेकर्स शो में नए टास्क की तैयारी करने में लगे हैं. वहीं शो के कंटेस्टेंटस भी महीनों की अपनी लड़ाइयों को धीरे-धीरे खत्म कर रहे हैं. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में महीनों से चल रही राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक अपनी सारी दुश्मनी भुलाते नजर आने वाले हैं, जिस पर राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार का रिएक्शन भी सामने आया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
रुबीना संग डांस करेंगे राहुल
हाल ही मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि शो में कई RJ की एंट्री होगी जो घरवालों से सवाल पूछते नजर आएंगे, जिसका जवाब घरवालों को देने होंगे. वहीं इन सवालों में राहुल और रुबीना की दुश्मी पर भी सवाल उठेगा. लेकिन अपनी दुश्मनी को दोस्ती में बदलने इच्छा जाहिर करते हुए राहुल, रुबीना के लिए गाना भी गाएंगे, जिसके जवाब में रुबीना उनके साथ डांस करने की इच्छा जाहिर करती नजर आएंगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की कास्ट को बड़ा झटका, कोरोना की चपेट में आया ये एक्टर
गर्लफ्रेंड ने दिया ये रिएक्शन
Tomorrow’s Episode will be iconic! Haha 😅🤩
Is it just me or did Rubina actually look like Juhi chawla!!!!??— Disha Parmar (@disha11parmar) February 14, 2021
राहुल वैद्य के रुबीना के डांस के प्रोमो को देखते ही गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने भी अपना रिएक्शन दिया है. दिशा परमार (Disha Parmar) ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘कल का एपिसोड आइकॉनिक होने वाला है…हाहाहाहाहा…ये सिर्फ मुझे ही लग रहा है कि या फिर वाकई में रुबीना जूही चावला की तरह ही लग रही हैं?’
.@rahulvaidya23 ke liye aaya Valentine’s Day ka tauhfa, jab @disha11parmar ki hui #BB14 ke ghar mein entry.
Dekhiye aaj raat 9 baje, #Colors par.Catch it before tv on @VootSelect.#BiggBoss2020 #BiggBoss14 #WeekendKaVaar@AmlaDaburIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/TlmWTvN9ut
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 13, 2021
बता दें, बीते रविवार यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर ‘बिग बॉस 14’ के घर में दिशा परमार की धमाकेदार एंट्री हुई थी, जहां वह रेड कलर की रफ्फल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं राहुल वैद्य के नेशनल टीवी पर पूछे गए शादी के सवाल का जवाब देते हुए शादी के लिए हां भी कहा था. वहीं सभी घरवालों और सलमान खान को शादी में आने का न्योता भी दिया था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Nikki के बाद दूसरी फाइनलिस्ट बनीं ये कंटेस्टेंट, एजाज खान को लगेगा झटका