Bigg Boss 14 फेम Sonali Phogat का 42 साल की उम्र में निधन

Bigg Boss 13 से जहां एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने फैंस को हैरान कर दिया था तो वहीं अब बिग बॉस 14 में सुर्खियों में रही नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के निधन से फैंस को धक्का लगा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

हार्ट अटैक से हुआ निधन

42 साल की टिकटॉक फेम सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. खबरों की मानें तो, वह अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा किसी काम से गई थीं. जहां उनका बीती रात यानी 22 अगस्त को निधन हो गया है. वहीं निधन से पहले  उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट और ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को भी बदला था.

बिग बॉस 14 से सुर्खियों में आईं थीं सोनाली

बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुकीं सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अक्सर अपनी डांस वीडियो और फैशन को लेकर सुखियों में रहती हैं. इसी के चलते उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी रही है. दूसरी तरफ बीजेपी नेता के निधन पर कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है. वहीं उनकी फैमिली को दुख सहने की हिम्मत देने की कामना करते दिख रहे हैं.

बता दें कि सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की बिग बॉस 14 में एक्ट्रेस निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक से काफी बड़ी लड़ाई हुई थी और उन्होंने दोनों को बिग बॉस से बाहर देख लेने की धमकी दी थी. हालांकि इसी के चलते होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी खूब क्लास लगाई थी.

Bigg Boss 14: वीकेंड का वार पर इमोशनल हुए अभिनव शुक्ला, कही शो छोड़ने की बात, जानें क्यों

बिग बौस 14 इन दिनों टीआरपी बटोर रहा है, जिसका कारण शो में एंटरटेन करने वाली राखी सावंत को बताया जा रहा है. हालांकि शो में मौजूद घरवाले राखी की इन हरकतों से तंग आ चुके हैं, जिसका असर इस वीकेंड के वार पर दिखने वाला है. दरअसल, इस बार वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान जहां राखी का साथ देते नजर आएंगे तो वहीं रुबीना और अभिनव को डांट लगाते भी नजर आने वाले हैं. वहीं इस डांट के बाद अभिनव शुक्ला एक बड़ा कदम उठाते नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

अभिनव शुक्ला होंगे दुखी

शनिवार यानी आज रात दिखाए जाने वाले वीकेंड के वार में अभिनव शुक्ला अपसेट और इमोशनल होते हुए देखे जाएंगे. दरअसल, अभिनव शो के होस्ट सलमान खान से राखी सावंत के व्यवहार के बारे में बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान इसमें बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं लेते हैं. वहीं सलमान, राखी को कहते हुए नजर आएंगे कि क्यों आप अभिनव के पीछे पड़ी हैं, जो आपको भाव नही दे रहा है. इसके बाद सलमान, राखी से पूछते हैं, “राखी इस घर की सबसे बड़ी एंटरटेनर हैं. उसका फायदा सबसे ज्यादा किसको हो रहा है?” तब रुबिना कहती हैं, “पूरे घर को.” सलमान ने इसके जवाब में कहा, “तो आप लोग सही हैं या बाकी का घर सही है?”

अभिनव करता है ये फैसला

सलमान की बात का जवाब देते हुए रुबिना ने कहेंगी कि, “यहां कोई गलत और सही नहीं है.” सलमान ने इसके बाद तेज आवाज में कहते दिखेंगे कि, “यहां हैं! सिर्फ और सिर्फ अभिनव को फायदा हो रहा है.”, जिसका जवाब देते हुए अभिनव हाथ जोड़ते हुए कहेंगे, “ठीक है सर तो मुझे वो फायदा बिल्कुल भी नहीं चाहिए. हाथ जोड़कर सबके सामने कहना चाहता हूं.”

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने दोबारा पिता बनने की खबर पर लगाई मुहर, कही ये बात

एंटरटेनमेंट पर अभिनव कहते हैं ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BIGGBOSS 14 (@imkhabri2021)

अभिनव को बीच में रोकते हुए सलमान ने कहेंगे, ” अभिनव, अभिनव, रुको मुझे खत्म तो करने दो पहले, आपको इस तरह से चीजों को लेकर ओवर रिएक्ट करने की जरुरत नहीं है. उल्टी-सीधी बात होती तो हम मुद्दा बनाकर डिस्कस कर लेते.”, जिस पर अभिनव खड़े होकर कहते हैं कि “अगर यह एंटरटेनमेंट है, तो मैं अभी घर जाना चाहता हूं!” वहीं ये बात कहते हुए वह इमोशनल होते हुए नजर आएंगे, जिसे देखकर रुबिना, अभिनव को लगेज रुम में उन्हें गले लगाती हुई नजर आएंगी.

निक्की की लगेगी क्लास

वीकेंड का वार के नए प्रोमो में सलमान और निक्की तंबोली की बातचीत से शुरू होती है, जिसमें सलमान गुस्से में निक्की से पूछते नजर आते हैं, “निक्की, क्या चेंज आया आपमें, तुझमें, तू बोला ही नहीं जा रहा है मुझसे. बावजूद इसके जैसा आप व्यवहार कर रही है. मैं आपसे आप करके बात कर रहा हूं. एक बार समझाया, नहीं समझ आया. दूसरी बार समझाया नहीं समझ आया. तीसरी बार के बाद जाओ भाड़ में.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें, बीते एपिसोड में राखी सावंत, अभिनव शुक्ला को परेशान करने के लिए उनका अंडरवियर फाड़ती नजर आईं थी, जिसके बाद जहां घरवाले राखी को सुनाते हैं तो वहीं शो के बाहर फैंस उनकी इस हरकत को बेशर्मी का नाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज को भड़काएगी काव्या तो राखी का प्लान होगा कामयाब, अब क्या करेगी अनुपमा

BIGG BOSS 14: फिनाले से ठीक पहले शो से बाहर हुई निक्की तम्बोली! फैंस ने उठाया ये कदम

सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस 14 इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में अपनी जगह नही बना पा रहा है, जिसके चलते शो के मेकर्स नई नई एंट्री और ट्विस्ट लाकर फैंस को एंटरटेन करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं शो के मिनी फिनाले में एली गोनी से लेकर कविता कौशिक के घर से निकलने पर फैंस गुस्से में हैं. इसी बीच शो में हुए एक और एलिमनेशन ने फैंस को हैरान कर दिया है, जिसका रिएक्शन सोशलमीडिया पर देखने को मिल रही है.

निक्की तम्बोली हुई घर से आउट

बिग बौस 14 के फिनाले की रेस से एली गोनी और कविता कौशिक के बाद अब  निक्की तम्बोली का भी ‘बिग बॉस 14’ से पत्ता साफ हो चुका है, जिसके बाद इस  इविक्शन से फैंस काफी हैरान हो गए हैं. वहीं फैंस के मुताबिक निक्की तम्बोली ‘बिग बॉस 14’ के टॉप 4 में रहने के काबिल थीं, जबकि कुछ लोग जैस्मिन जैसे कंटेस्टेंट को शो से बाहर आने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- काव्या ने सुनाई वनराज को खरी-खोटी, इस वजह से भड़का गुस्सा

निक्की के सपोर्ट में आए फैंस

निक्की तम्बोली के इविक्शन के बाद उनके फैंस सपोर्ट में आ गए हैं, जिस के चलते वह मेकर्स को लताड़ लगाने के साथ सोशल मीडिया पर निक्की डिजर्व फिनाले और निक्की इज बॉस जैसे हैश टैग ट्विटर पर ट्रैंड कर रहे हैं. वहीं फैंस का कहना है कि निक्की को वापस शो का हिस्सा बनाया जाए.

मेकर्स हुए ट्रोल

‘बिग बॉस 14’ के मेकर्स इन दिनों काफी ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. ट्रोलर्स का और निक्की के फैंस का कहना है कि, वह एक इकलौती ऐसी सदस्य है जो कि पहले दिन से ही ‘बिग बॉस 14’ में गेम खेल रही है. निक्की तम्बोली टॉप 4 में रहना डिजर्व करती है. समझ नहीं आ रहा है कि क्या सोचकर मेकर्स ने निक्की तम्बोली को बाहर किया गया है. वहीं कुछ लोग शो को बॉयकौट करने की बात भी कह रहे हैं.

बता दें, इससे पहले भी सारा गुरपाल और निशांत मलकानी के इविक्शन पर शो के मेकर्स ट्रोलिंग का सामना कर चुके हैं, जिसके बाद मेकर्स ने शो में कई बदलाव भी किए थे. अब देखना ये है कि निक्की के बाद मेकर्स किसे शो से बाहर करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- REVIEW: दिल को छू लेने वाली खूबसूरत कथा ‘दरबान’

BIGG BOSS 14: एजाज ने निक्की से धुलवाए अंडर गारमेंट्स तो गुस्से काम्या पंजाबी और गौहर खान ने लगाई लताड़

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में इन दिनों एजाज खान सुर्खियों में छाए हुए हैं. जहां एजाज खान और कविता कौशिक की दोस्ती को लेकर फैंस हैरान हैं तो वहीं कैप्टन बनने के बाद एजाज खान के बदले रूप से सेलेब्स गुस्से में हैं. बीते एपिसोड में निक्की तम्बोली, कैप्टन एजाज खान के अंडर गारमेंट्स धोती नजर आईं थीं. लेकिन अब बिग बौस का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और गौहर खान ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

कैप्टनसी का फायदा उठाते नजर आए एजाज

कैप्टनसी जीतने के बाद से एजाज खान घरवालों पर अपना हुक्म चलाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. बीते एपिसोड में भी उनका यही रुप देखने को मिला है. दरअसल, बीते एपिसोड में एजाज खान जहां अपनी दोस्त निक्की तम्बोली से अपने अंडरगारमेंट्स धुलवाते नजर आए तो वहीं वह उनपर जमकर दादागिरी दिखाते भी नजर आए थे, जिस पर घर के बाकी सदस्य के साथ-साथ पवित्रा पुनिया ने भी एजाज खान के इस फैसले को गलत बताया था. वहीं अब घर से बाहर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी रिएक्शन देखने को मिल रहा है. दरअसल, काम्या पंजाबी और गौहर खान जैसे सितारे सोशल मीडिया पर एजाज खान की जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: कविता और एजाज की लड़ाई पर सलमान को आया गुस्सा, औडियंस ने कही ये बात

काम्या और गौहर ने लगाई लताड़

एजाज के कैप्टनसी को लेकर इस बिहेवियर को देखते हुए काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘क्या… घर के कैप्टन ने एक लड़की से अपने अंडरगारमेंट्स धुलवाए हैं? क्या मैंने सही सुना है? ये बात जानकर मैं बहुत हैरान हूं.’ वहीं लगातार ट्वीट करते हुए काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘कविता कौशिक तुम्हारा गुस्सा बिल्कुल जायज है. पावर मिलते ही ये आदमी पागल हो गया है. अब मुझे समझ आ रहा है कि क्यों तुम इस अपना दोस्त मानने से इनकार कर रही हो.’ साथ ही यह भी लिखा कि ‘क्या मजाक है ये? एजाज खान ने निक्की से अंडरवेयर धुलवाया है. उसने घरवालों के सामने निक्की तम्बोली की इमेज खराब करने की कोशिश की है. चलो धुलवाया नहीं लेकिन सुखवाया तो है. ये बहुत बड़ी बात है.’ वहीं गौहर खान ने भी एजाज खान की कैप्टेंसी पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा, ‘कैप्टन केवल एक कैप्टन होता है. उसे तानाशाही नहीं करनी चाहिए.’

बता दें, बीते एपिसोड में कविता कौशिक और निशांत मलकानी का एलिमनेशन हो गया है, जिसके चलते वह शो जीतने की रेस से बाहर हो गए हैं. हालांकि अब शो में कुछ और नए सदस्यों की एंट्री होने वाली है, जिसमें जैस्मीन भसीन के खास दोस्त एली गोनी का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- बा के लिए क्या वनराज को माफ कर देगी ‘अनुपमा’? जाने क्या होगा आने वाला ट्विस्ट

BIGG BOSS 14: कविता और एजाज की लड़ाई पर सलमान को आया गुस्सा, औडियंस ने कही ये बात

कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ इन दिनों टीआरपी रेस में पीछे हो रहा है, जिसके चलते मेकर्स शो में कई नए सदस्यों की एंट्री कर रहे हैं. वहीं शो में मौजूद कंटेस्टेंट की लड़ाई फैंस को स्क्रिप्ट का हिस्सा लग रही हैं, जिसके चलते शो सोशलमीडिया पर काफी ट्रोलिंग का शिकार हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

वीकेंड पर बरसा सलमान का गुस्सा

इस वीकेंड के वार में सलमान खान के गुस्से का शिकार राहुल वैद्य, जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलाइक के बाद कविता कौशिक को होना पड़ा. बीते एपिसोड में कविता कौशिक एजाज खान पर गंभीर आरोप लगाती दिखीं. दरअसल, कविता कौशिक कहती नजरआईं कि उन्होंने लॉकडाउन में एजाज खान के लिए खाना बनाया है लेकिन वह उनकी दोस्त नहीं हैं. वहीं आगे कविता कौशिक ने कहा कि एजाज खान से हुई दोस्ती की वजह से उनकी ‘बिग बॉस 14’ के घर में बहुत बेज्जती हो रही है. एजाज खान से हुई दोस्ती को कविता कौशिक ने अपनी जिंदगी सबसे बड़ी गलती बताया.

ये भी पढ़ें- बा के लिए क्या वनराज को माफ कर देगी ‘अनुपमा’? जाने क्या होगा आने वाला ट्विस्ट

सलमान ने छोड़ा स्टेज

एक बहस के दौरान कविता कौशिक ने कहा कि ‘बिग बॉस 14’ के घर में एजाज खान ने उनको अपना दोस्त बताकर इस्तेमाल किया है. कविता कौशिक की ये बात सुनकर सलमान खान उनको समझाने की कोशिश करेंगे कि एजाज खान इंडस्ट्री के लोगों से दोस्ती नहीं करता लेकिन उसने अदाकारा को अपना करीबी माना है. वहीं कविता कौशिक सलमान खान को अनसुना करके अपनी ही बात पर अड़ी रहीं. जिसके बाद सलमान खान को गुस्सा आया और वो ‘बिग बॉस 14’ का स्टेज छोड़कर चले गए.

फैंस ने कही ये बात

‘बिग बॉस 14’ के घर में एजाज खान की बेइज्जती देखकर जहां फैंस का गुस्सा भड़क गया. तो वहीं फैंस ने कविता कौशिक के दिमाग खराब होने की बात कही है और कहा है कि वह फुटेज पाने के लिए एजाज खान से लड़ाई कर रही है. हालांकि कुछ ट्रोलर्स ने पूरे शो को स्किप्टेड बताया. और कहा कि एजाज खान और कविता कौशिक की लड़ाई फेक है और मेकर्स एजाज खान की अच्छी इमेज बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं ताकि वह विनर बन सके.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, देखें पूरा Wedding Album

बता दें, शो में आज यानी 2 अक्टूबर को डबल एलिमनेशन होने वाले हैं. वहीं खबरें हैं कि निशांत मलकानी और कविता कौशिक एलिमनेट हो जाएंगे. हालांकि अभी ये कंफर्म नही किया गया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें