बिग बौस 14 इन दिनों टीआरपी बटोर रहा है, जिसका कारण शो में एंटरटेन करने वाली राखी सावंत को बताया जा रहा है. हालांकि शो में मौजूद घरवाले राखी की इन हरकतों से तंग आ चुके हैं, जिसका असर इस वीकेंड के वार पर दिखने वाला है. दरअसल, इस बार वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान जहां राखी का साथ देते नजर आएंगे तो वहीं रुबीना और अभिनव को डांट लगाते भी नजर आने वाले हैं. वहीं इस डांट के बाद अभिनव शुक्ला एक बड़ा कदम उठाते नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…
अभिनव शुक्ला होंगे दुखी
शनिवार यानी आज रात दिखाए जाने वाले वीकेंड के वार में अभिनव शुक्ला अपसेट और इमोशनल होते हुए देखे जाएंगे. दरअसल, अभिनव शो के होस्ट सलमान खान से राखी सावंत के व्यवहार के बारे में बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान इसमें बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं लेते हैं. वहीं सलमान, राखी को कहते हुए नजर आएंगे कि क्यों आप अभिनव के पीछे पड़ी हैं, जो आपको भाव नही दे रहा है. इसके बाद सलमान, राखी से पूछते हैं, “राखी इस घर की सबसे बड़ी एंटरटेनर हैं. उसका फायदा सबसे ज्यादा किसको हो रहा है?” तब रुबिना कहती हैं, “पूरे घर को.” सलमान ने इसके जवाब में कहा, “तो आप लोग सही हैं या बाकी का घर सही है?”
अभिनव करता है ये फैसला
सलमान की बात का जवाब देते हुए रुबिना ने कहेंगी कि, “यहां कोई गलत और सही नहीं है.” सलमान ने इसके बाद तेज आवाज में कहते दिखेंगे कि, “यहां हैं! सिर्फ और सिर्फ अभिनव को फायदा हो रहा है.”, जिसका जवाब देते हुए अभिनव हाथ जोड़ते हुए कहेंगे, “ठीक है सर तो मुझे वो फायदा बिल्कुल भी नहीं चाहिए. हाथ जोड़कर सबके सामने कहना चाहता हूं.”
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने दोबारा पिता बनने की खबर पर लगाई मुहर, कही ये बात
एंटरटेनमेंट पर अभिनव कहते हैं ये बात
View this post on Instagram
अभिनव को बीच में रोकते हुए सलमान ने कहेंगे, ” अभिनव, अभिनव, रुको मुझे खत्म तो करने दो पहले, आपको इस तरह से चीजों को लेकर ओवर रिएक्ट करने की जरुरत नहीं है. उल्टी-सीधी बात होती तो हम मुद्दा बनाकर डिस्कस कर लेते.”, जिस पर अभिनव खड़े होकर कहते हैं कि “अगर यह एंटरटेनमेंट है, तो मैं अभी घर जाना चाहता हूं!” वहीं ये बात कहते हुए वह इमोशनल होते हुए नजर आएंगे, जिसे देखकर रुबिना, अभिनव को लगेज रुम में उन्हें गले लगाती हुई नजर आएंगी.
निक्की की लगेगी क्लास
वीकेंड का वार के नए प्रोमो में सलमान और निक्की तंबोली की बातचीत से शुरू होती है, जिसमें सलमान गुस्से में निक्की से पूछते नजर आते हैं, “निक्की, क्या चेंज आया आपमें, तुझमें, तू बोला ही नहीं जा रहा है मुझसे. बावजूद इसके जैसा आप व्यवहार कर रही है. मैं आपसे आप करके बात कर रहा हूं. एक बार समझाया, नहीं समझ आया. दूसरी बार समझाया नहीं समझ आया. तीसरी बार के बाद जाओ भाड़ में.”
View this post on Instagram
बता दें, बीते एपिसोड में राखी सावंत, अभिनव शुक्ला को परेशान करने के लिए उनका अंडरवियर फाड़ती नजर आईं थी, जिसके बाद जहां घरवाले राखी को सुनाते हैं तो वहीं शो के बाहर फैंस उनकी इस हरकत को बेशर्मी का नाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- वनराज को भड़काएगी काव्या तो राखी का प्लान होगा कामयाब, अब क्या करेगी अनुपमा