BIGG BOSS 14: जैस्मीन भसीन के साथ लड़ाई के बाद रोए राहुल वैद्य तो सपोर्ट में आईं काम्या पंजाबी

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की फैन फौलोइंग धीरे-धीरे बढ़ रही है. लेकिन शो के अंदर और और बाहर दोनों जगह जंग देखने को मिल रही है. इन दिनों जहां शो के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य घर के सदस्यों का निशाना बने हुए हैं तो वहीं शो के बाहर सेलेब्स और फैंस उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच बीते एपिसोड में जैस्मीन भसीन से हुई लड़ाई में सेलेब्स और फैंस राहुल वैद्य के सपोर्ट में आ गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

कैप्टनसी टास्क को लेकर हुई लड़ाई

कैप्टन बनने के लिए बीते एपिसोड में घर के सदस्य अपने प्रतिद्वंदियों को खेल से बाहर करने के लिए भी जद्दोजहद करते नजर आए. तो वहीं इस दौरान राहुल वैद्य और जैस्मीन भसीन के बीच लड़ाई भी देखने को मिली. दरअसल, टास्क के दौरान राहुल वैद्य ने जैस्मीन भसीन के लिए अपशब्दों की इस्तेमाल करते नजर आए, जिसके कारण जैस्मीन भसीन भड़क गईं और पूरा घर सर पर उठा लिया. इसी बीच घरवाले जैस्मीन के सपोर्ट में नजर आए.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ ने पहने दीपिका, अनुष्का और प्रियंका के लहंगे, ट्रोल होने पर कही ये बात

राहुल के सपोर्ट में आई काम्या

जहां ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट्स की बेरुखी और जैस्मीन का सपोर्ट करते देख राहुल वैद्य की आंखों में आंसू आ गए. तो वहीं अब एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी राहुल के सपोर्ट में आ खड़ी हुई हैं और सोशलमीडिया पर राहुल का सपोर्ट करते हुए काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘राहुल तुम गलत नहीं हो. जैस्मीन भसीन ओवर एक्टिंग कर रही है लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि वो हर को हैंडल नहीं कर पा रही है. ये लोग क्या बार बार औरत और मर्द का ज्ञान बांटना शुरू कर देते हैं. सच्चाई ये है कि औरत, औरत बोलकर एक महिला ही दूसरी महिला को कमजोर बनाती है और पूरे जमाने को दिखाती है.’

बता दें, काम्या पंजाबी अक्सर रुबीना और उनके दोस्तों के सपोर्ट में खड़ी नजर आती हैं. हालांकि इस बार राहुल की गलती ना बताते हुए उन्होंने सही का साथ देने का फैसला किया है.

ये भी  पढ़ें- पति से डिवोर्स लेगी अनुपमा! जानें क्या होगा शो का नया ट्विस्ट

BIGG BOSS 14: टास्क के दौरान आपस में भिड़े राहुल वैद्य और जैस्मिन भसीन, फैंस ने कही ये बात

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट शो में तो नहीं लेकिन शो से बाहर काफी सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों राहुल वैद्य के जान कुमार पर नेपोटिज्म को लेकर तंज उन पर भारी पड़ा तो वहीं अब टास्क के दौरान जैस्मिन भसीन के साथ लड़ाई सोशलमीडिया पर उन्हें काफी महंगी पड़ रही है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

खूब रोईं जैस्मिन

टास्क के दौरान हुई लड़ाई में फैंस ने सबसे मजबूत कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन को बीती रात रोते हुए देखा, जिसके बाद सोशलमीडिया पर उनके फैंस जैस्मिन को सपोर्ट करते तो वहीं राहुल वैद्य को लताड़ लगाते नजर आ रहे है. दरअसल, एक टास्क के दौरान राहुल वैद्य से जैस्मिन भिड़ गईं, जिसके बाद वह रोने लगीं. इसके साथ ही फैंस को जैस्मिन का गुस्सा भी देखने को मिला, जिसके चलते उन्होंने राहुल पर पानी तक फेक दिया.

ये भी पढ़ें- पति से डिवोर्स लेगी अनुपमा! जानें क्या होगा शो का नया ट्विस्ट

राहुल पर साधा निशाना

जैस्मिन भसीन की टास्क के दौरान हुई लड़ाई की वजह से इतना गुस्सा आ गया कि वह टास्क छोड़कर घर के अंदर चली गईं और सोफे पर बैठकर रोने लगीं. साथ ही जैस्मिन भसीन ने रोते हुए राहुल वैद्य पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ऐसे मर्द बिल्कुल पसंद नहीं हैं जो महिलाओं की शारीरिक क्षमता पर शक करते हैं.

फैंस को आया गुस्सा

जैस्मिन को रोते देख जहां सेलेब्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं फैंस का दिल भी दर्द से भर आया, जिसके बाद फैंस ने ट्विटर पर राहुल वैद्य की क्लास लगाना शुरू कर दिया और #WeAreWithJasmin को ट्रेंड करने लगे. एक फैन ने जैस्मिन का सपोर्ट में लिखा, ‘मैं उसे प्यार करती हूं. आप लोग भी उसे सपोर्ट करिए क्योंकि वो क्यूट, इनोसंट, स्मार्ट, खूबसूरत और ईमानदार है. मैं तो जैस्मिन की तारीफ लिखते-लिखते थक गई हूं.’ दूसरी फैन ने लिखा है, ‘मुझे खुशी है कि जैस्मिन ने सारी सिचुएशन को फेस किया. वो शो की सबसे रियल प्रतियोगी है. मेरी तरफ से जैस्मिन को खूब सारा प्यार.’

ये भी पढ़ें- 29 साल के हुए मोहसिन खान, शिवांगी जोशी संग सेट पर ऐसे किया सेलिब्रेशन

बता दें, इन दिनों जहां जैस्मिन भसीन के खास दोस्त एली गोनी उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं तो वहीं खबरें हैं कि जल्द एली भी शो का हिस्सा बनते नजर आने वाले हैं. अब देखना है कि अगर एली गोनी शो का हिस्सा बनते हैं तो उनका रिएक्शन क्या होगा.

बिग बॉस 14 के घर में होगी असीम रियाज की एंट्री! जानें क्या है सच

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में आए दिन नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं शो के पुराने सीजन्स का हिस्सा रह चुके सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान की एंट्री के बाद शो में तड़का लगता दिख रहा है. इसी बीच खबर है कि असीम रियाज भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सोशलमीडिया पर असीम रियाज को लाने की है मांग

सिद्धार्थ शुक्ला के शो में आने के बाद फैंस असीम रियाज को ‘बिग बॉस 14’ के घर में लाने के लिए मेकर्स से मांग कर रहे हैं. वहीं खबरों की मानें तो मेकर्स ने असीम रियाज को ‘बिग बॉस 14’ के घर में लाने के लिए अप्रोच किया है, जिसके चलते  असीम रियाज को मोटी रकम भी देने की कोशिश की जा रही हैं. हालांकि बाद में ये खबर झूठ निकली है.

ये भी पढ़ें- शादी के 7 साल बाद अनीता हसनंदानी ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, सता रही है ये चिंता

हिमांशी खुराना से ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं रियाज

 

View this post on Instagram

 

#afsoskaroge keep watching

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

बिग बौस के घर से शुरू हुई हिमांशी खुराना और असीम रियाज की लव स्टोरी का आखिरकार अंत हो गया है, जिसके बाद से असीम सुर्खियों में आ गए हैं. हालांकि अगर असीम बिग बौस 14 का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें सलमान खान का गुस्सा देखने को मिलने वाला है. क्योंकि सलमान से असीम ने हिमांशी को ना छोड़ने का वादा किया था.

बता दें, ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनने वाले स्टार्स को शो के मेकर्स ने मोटी रकम दी गई है. वहीं खबरों की मानें तो सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला को ‘बिग बॉस 14’ में 2 हफ्ते रहने के लिए 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं. वहीं पौपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने दो हफ्ते के लिए 72 लाख रुपए फीस मेकर्स से वसूली है.

ये भी पढ़ें- त्यौहार शांति से मनाना पसंद करती हूं – निक्की शर्मा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें