Karan संग गोवा में मस्ती करती दिखीं Tejasswi, #Tejran फैंस हुए खुश

बिग बॉस 16 भले ही इन दिनों सोशलमीडिया पर छाया हुआ है. लेकिन फैंस के बीच बिग बॉस 15 में बनीं तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी आज भी फैंस का दिल जीतती है. #Tejran के नाम से पौपुलर ये कपल इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहा है, जिसकी फोटोज और वीडियोज फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं.

गोवा में बॉयफ्रेंड संग की खूब मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

टीवी के पौपुलर कपल्स में गिने जाने वाले एक्टर करण कुंद्रा अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश संग इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं. वहीं हाल ही में बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ अपने ‘खूबसूरत पलों’ की वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी हंसी नहीं रुक रही है. एक्ट्रेस की इस खुशी पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kkstan❤❤ (@sunnyis_love)

एक्ट्रेस संग बिताते हैं खूबसूरत पल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali (@anjali_tejran07)

बिग बॉस 15 खत्म होने के बावजूद भी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ वक्त बिताने का एक्टर करण कुंद्रा एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. जहां वह सीरियल नागिन 6 के सेट पर पहुंचते हुए दिखते हैं तो वहीं उनके साथ लौंग ड्राइव पर घूमते हुए नजर आते हैं. इसके अलावा हाल ही में एक्टर ने अपनी 38वां बर्थडे एक्ट्रेस और परिवार संग सेलिब्रेट किया था, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हुए थे और उन्होंने जमकर प्यार लुटाया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

बता दें, तेजस्वी और करण का प्यार रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 15 के घर में हुआ था. जहां दोनों की कई लड़ाईयां हुई थीं. लेकिन काफी उतार चढ़ाव के बावजूद दोनों ने अपने प्यार को शो से निकलने के बावजूद कायम रखा था. वहीं शो के बाद दोनों की शादी की खबरें भी सोशलमीडिया पर छाई थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया था.

दुल्हन बनीं Bigg Boss 15 फेम Afsana Khan, उमर रियाज से लेकर राखी सावंत समेत ये Celebs हुए शामिल

बिग बॉस 15 का हिस्सा रह चुकीं पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गई हैं. वहीं मेहंदी और हल्दी की रस्मों की फोटोज के बीच अफसाना और उनके पति साज की वेडिंग फोटोज वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं अफसाना खान की वेडिंग फंक्शन की झलक…

दुल्हन बनीं अफसाना

बीते दिन यानी 19 फरवरी को सिंगर अफसाना खान ने मंगेत्तर साज के साथ शादी कर ली हैं. वहीं शादी के लिए अफसाना ने पिंक और औरेंज कलर के दो लुक कैरी किए. एक लुक में जहां वह पिंक कलर के लहंगे में दुल्हन बनीं दिखीं. तो वहीं दूसरे लुक में औरेंज कलर के लहंगे में पंजाबी दुल्हन बनीं नजर आईं. वहीं इस फंक्शन में उमर रियाज, करण कुंद्रा समेत कई सितारे नजर आएं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई के खिलाफ पाखी की नई चाल, करेगी ये काम

अफसाना खान के हाथों में लगी मेहंदी

बीते दिन अफसाना खान के हाथों में उनके पति साज के नाम की मेहंदी लगी थीं. वहीं फैंस के साथ अपनी खुशियों को शेयर करते हुए सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी संगीत सेरेमनी की फोटोज भी शेयर की थी. वहीं इस सेरेमनी में बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट उमर रियाज, डोनल बिष्ट और राखी सावंत के साथ-साथ एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और हिमांशी खुराना भी शिरकत करते नजर आईं थीं.

&

मस्ती करते नजर आए सितारे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @umar_x_obsession

अफसाना खान के मेहंदी सेलिब्रेशन में जहां हसीनाएं मेहंदी लगाती नजर आईं तो वहीं कई सेलेब्स जमकर डांस करते नजर आए. वहीं राखी सावंत औऱ उमर रियाज का डांस वीडियो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Chopra (@deepakchopra45)

ये भी पढ़ें- Shivangi Joshi के कारण Mohsin Khan के पैर पर गिरा डंबल! देखें वीडियो

हल्दी में कुछ ऐसा था जश्न का माहौल

मेहंदी और संगीत सेरेमनी के अलावा अफसाना खान की हल्दी सेरेमनी में भी सितारों ने जमकर मस्ती की थीं. वहीं इसकी फोटोज और वीडियो फैंस को काफी पसंद आई थी और कमेंट्स में अफसाना खान को बधाई देते नजर आए थे.

तलाक के बाद Rakhi Sawant को आंसू बहाना पड़ा भारी, लोगों ने कही ये बात

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों सुर्खियों में हैं, जिसका कारण उनकी शादीशुदा जिंदगी है. दरअसल, हाल ही में राखी सावंत ने अपने पति रितेश (Rakhi Sawant Husband) से अलग होने का फैसला लिया था, जिसके चलते वह खबरों में थीं. वहीं इसके बाद मीडिया में उनका इमोशनल होना उनके लिए मुसीबत साबित हो रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ट्रोलर्स ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रितेश का जिक्र करके मीडिया के सामने रोती नजर आ रही हैं. वीडियो में राखी सावंत कहती दिख रही हैं कि वो रितेश से बहुत प्यार करती हैं. सारी गलती उनकी ही है और वह कभी भी रितेश को भुला नहीं पाएंगी. ये बात कहते हुए राखी सावंत रो पड़ीं. जहां कुछ फैंस राखी सावंत का इमोशनल साइड देखकर हैरान हैं तो वहीं वह ट्रोलिंग का शिकार भी हो गई हैं. राखी सावंत की ये वायरल वीडियो ट्रोलर्स कह रहे हैं कि वह ओवरएक्टिंग करना बंद करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- Anupama और अनुज की हुई नोकझोंक तो मालविका ने कही गुलछर्रे उड़ाने की बात

रितेश संग आईं थीं नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

बीते दिनों अलग होने के फैसले से पहले राखी सावंत, रितेश संग नजर आईं थीं. वहीं इस दौरान मीडिया के सामने दोनों ने कपल के तौर पर नजर आए थे. वहीं फैंस ने दोनों की जोड़ी की तारीफ भी की थी.

बता दें, राखी सावंत बिग बौस 15 में पति रितेश के संग नजर आईं थीं. जहां रितेश के बर्ताव से होस्ट सलमान खान भी खफा होते हुए नजर आए थे. वहीं शो से बाहर रितेश की पहली पत्नी ने भी उन पर हिंसा के आरोप लगाए थे, जिसके बाद सेलेब्स और फैंस राखी सावंत के सपोर्ट में दिखे थे.

ये भी पढ़ें- Anupama: रियल वाइफ को Kiss करते हुए पूल में डूबा ‘अनुज’, वीडियो वायरल

वीडियो एंड फोटो क्रेडिट- viralbhayani

Tejasswi की Bigg Boss 15 की जीत को ट्रोलर्स ने बताया खैरात, Karan ने दिया ये रिएक्शन

Bigg Boss का 15वां सीजन भले ही खत्म हो चुका है. लेकिन सोशलमीडिया पर इसके चर्चे होना बंद नहीं हुए हैं. जहां बीते दिनों सेलेब्स एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की जीत पर ताने कसते नजर आए थे और प्रतीक सहजपाल को विनर बताते दिखे थे तो वहीं अब लोग तेजस्वी को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बार उनके सपोर्ट में बौयफ्रेंड एक्टर करण कुंद्रा नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब


Bigg Boss 15 की ट्रॉफी जीतने के बाद से तेजस्वी प्रकाश ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. हालांकि वह अक्सर ट्रोलर्स को करारा जवाब देती नजर आईं. लेकिन इस बार तेजस्वी के सपोर्ट में बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा आ गए हैं. दरअसल, करण कुंद्रा ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के लिए सवाल/जवाब का सेशन रखा था, जिसमें एक  यूजर ने तेजस्वी प्रकाश को खैरात में ट्रॉफी देने की बात कही थी. लेकिन करण कुंद्रा ने इसका करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘ट्रॉफी वो जीती… कहानी खत्म… सड्डो मत रीलैक्स करो… प्यार करो लड़ाई नहीं… चक्को.’

ये भी पढ़ें- Karishma Tanna की मेहंदी सुखाते दिखे पति Varun, क्यूट वीडियो वायरल

साथ नजर आता है कपल

बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद से #tejran कपल साथ नजर आता है. वहीं दोनों कई बार डेट पर भी जाते नजर आते हैं. हालांकि दोनों शादी के सवाल से दूर भागते नजर आते हैं. वहीं हाल ही के एक इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने कहा है कि अभी तक करण कुंद्रा ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज नहीं किया है.

बता दें, बिग बॉस 15 के घर में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के बीच प्यार हुआ था, जिसके बाद फैंस ने दोनों को #tejran का टैग दिया था. वहीं शो में ही दोनों को परिवार की भी मंजूरी मिल गई थी, जिसके चलते दोनों सोशलमिडिया पर काफी सुर्खियों में थे.

ये भी पढे़ं- GHKKPM: विराट से प्यार का इजहार करेगी श्रुति, सदानंद को लगेगा झटका

Karan Kundrra पहुंचे तेजस्वी के घर, #tejran का Cute Video Viral

Bigg Boss 15 का विनर बनने के बाद जहां तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) सातवें आसमान पर हैं तो वहीं सोशलमीडिया पर उनके विनर बनने को लेकर बहस जारी है. इसी बीच सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करण कुंद्रा (Karan Kundrra) तेजस्वी के घर के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो की झलक…

तेजस्वी के घर के बाद नजर आए करण

दरअसल, 3 महीने बिग बॉस के घर में साथ रहने पर तेजस्वी और करण कुंद्रा एक दूसरे को मिस करने लगे हैं, जिसके चलते करण पुराने हीरो की तरह तेजस्वी के घर के बाहर चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश के घर के बाहर खड़े होकर करण उनसे सड़क पर बाते करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि तेजस्वी उन्हें घर के अंदर आने की बात कहती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद फैंस #tejran की इस जोड़ी की वीडियो को पुराने जमाने का प्यार का टैग देते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 की विनर बनीं Tejasswi तो गौहर समेत सेलेब्स ने मारा ताना, पढ़ें खबर

तेजस्वी को दिया था सरप्राइज

इसके अलावा बिग बॉस 15 जीतने के बाद तेजस्वी की फैमिली और करण कुंद्रा ने मिलकर उन्हें सरप्राइज दिया था, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो की बात करें तो सरप्राइज देखकर तेजस्वी प्रकाश बेहद खुश हुई थीं.

बता दें, तेजस्वी प्रकाश जल्द ही कलर्स के पौपुलर सीरियल नागिन 6 में नजर आने वाली हैं, जिसके चलते वह सीरियल की शूटिंग भी शुरु कर चुकी हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह करण कुंद्रा संग क्वालिटी टाइम बिताते हुए भी नजर आ रही हैं, जिसके वीडियो और फोटोज सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर श्वेता तिवारी ने क्यों मांगी माफी, जानें मामला

Bigg Boss 15 की विनर बनीं Tejasswi तो गौहर समेत सेलेब्स ने मारा ताना, पढ़ें खबर

टीवी के पौपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले हो गया है. वहीं शो को जीतकर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. हालांकि सोशलमीडिया पर फैंस और सेलेब्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं. वहीं टॉप 2 में रहने वाले प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

विनर बनने पर गौहर खान ने कसा तंज

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के Bigg Boss 15 की ट्रॉफी अपने नाम करते ही एक्ट्रेस गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘LOL… विनर का नाम घोषित होने पर स्टूडियो में  पसरे सन्नाटे ने सबकुछ कह दिया. बिग बॉस 15 जीतने का सिर्फ एक हकदार था, जिसे पूरी दुनिया ने देखा है. #pratiksehejpal तुमने दिल जीते हैं. हर कोई मेहमान बनकर जाने वालों के फेवरेट तुम थे. तुम्हें लोगों ने प्यार दिया. अपना सिर ऊंचा रखो.’ वहीं बिग बॉ ओटीटी का हिस्सा रहे जीशान ने गौहर खान का साथ देते हुए लिखा,  बीबी विजेता की घोषणा पर ऐसा सन्नाटा, मैंने कभी नहीं सुना!


ये भी पढ़ें- आखिर श्वेता तिवारी ने क्यों मांगी माफी, जानें मामला

दूसरे सेलेब्स ने किया प्रतीक को सपोर्ट

वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने प्रतीक सहजपाल के लिए लिखा, ‘प्रतीक तुम मेरे विनर थे और हमेशा रहोगे. तुमने बहुत अच्छा खेला है. खेल में तुम्हारा सफर और इसके लिए तुम्हारे जुनून ने दिल जीत लिया. आशीर्वाद, बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं.’ वहीं मुनमुन दत्ता और गुरमीत चौधरी ने भी प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया हैं. हालांकि तेजस्वी प्रकाश के सपोर्ट में भी इंडस्ट्री के कई सितारे सामने आए हैं, जिनमें नमीश तनेजा, अदा खान जैसे सितारे शामिल हैं.

नागिन में नजर आएंगी तेजस्वी

दूसरी तरफ, बिग बॉस 15 की विनर बनने के बाद तेजस्वी प्रकाश जल्द ही नागिन 6 में नजर आने वाली हैं, जिसका खुलासा उन्होंने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में किया है. इसके अलावा तेजस्वी को सरप्राइज देते हुए करण कुंद्रा और उनकी फैमिली ने सेलिब्रेशन भी किया है, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 Finale: सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हुए सलमान और शहनाज, देखें वीडियो

Bigg Boss 15 Finale: सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हुए सलमान और शहनाज, देखें वीडियो

कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale) आ गया है. जहां शो के विनर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं #sidnaaz के फैन्स शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के शो में आने की राह देखते नजर आ रहे हैं. इसी बीच शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें बिग बौस 13 में सिद्धार्थ और उनकी यादों को एक बार फिर तरोताजा करने वाली हैं. वहीं इस दौरान शो के होस्ट और शहनाज गिल इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शहनाज ने दिया ट्रिब्यूट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahila (@neetu_dii_ki_bhabhi_sana)

Bigg Boss 15 के Grand Finale में जहां सितारों की महफिल जमा होने वाली है तो वहीं शहनाज गिल अपने गाने ‘तू यहां है’ से एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने वाली हैं. वहीं इस परफौर्मेंस का वीडियो आने के बाद सिडनाज के फैंस जमकर वीडियो की तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच शो के दूसरे प्रोमो में सलमान खान और शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BiggBoss 15 (@biggboss__update)

ये भी पढ़ें- Anupama-काव्या को ‘सौतन बनी सहेली’ का ताना कसेगा वनराज, देखें वीडियो

शमिता शेट्टी और तेजस्वी के बीच होगी लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by salmankhan 😎 (@salmankhan1_love)

इसके अलावा शो में एक बार फिर कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के लड़ाई होने वाली है, जिसका प्रोमो रिलीज हो गया है. दरअसल, शमिता शेट्टी के बौयफ्रेंड राकेश बापट, तेजस्वी के आंटी कमेंट पर बात करेंगे, जिसके चलते दोनों के बीच एक बार फिर लड़ाई होते हुए नजर आएगी.

बिग बौस के पुराने विनर आएंगे नजर

शहनाज गिल के अलावा Bigg Boss 15 Grand Finale में शो के पुराने सीजन के विनर भी नजर आने वाले हैं, जिसके चलते शो में धमाल मचने वाला है. वहीं खबरों की मानें तो फिनाले की दौड़ से रश्मि देसाई जहां बाहर हो गई हैं तो वहीं निशांत भट्ट ने 15 लाख की रकम लेकर विनर की रेस छोड़ दी है. हालांकि प्रतीक सहजपाल भी बैग उठाने वाले थे. लेकिन निशांत भट्ट ने पहले ही बजर बजाकर बैग अपने नाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- साउथ इंडियन स्टाइल में दुल्हन बनीं Mouni Roy, शादी की फोटोज हुई वायरल

क्या Asim Riaz ने Shehnaaz Gill की खुशी पर उठाए सवाल? फैंस ने किया ट्रोल तो कही ये बात

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. जहां सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपनी जिंदगी में वापस लौटती नजर आ रही हैं तो वहीं असीम रियाज (Asim Riaz) अपने एक ट्वीट के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

शहनाज के लिए असीम रियाज ने किया ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aman617 (@sidnaazlovebirds_)

हाल ही में सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने दोस्त की सगाई में डांस करती नजर आ रही थीं. वहीं कुछ फोटोज में शहनाज खुश नजर आईं थीं, जिसके बाद फैंस उनका सपोर्ट करते नजर आए थे. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त रहे असीम रियाज (Asim Riaz) के एक ट्वीट ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, असीम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ नाचने के वीडियो देखे. कमाल की बात है, कुछ लोग अपने खास लोगों के खोने के गम से इतना जल्दी कैसे उबर जाते हैं. क्या बात, क्या बात.’ असीम रियाज का ये ट्वीट देखकर  #sidnaaz के फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर वह जमकर ट्रोल होते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sidnazzz___💫💝 (@sonu_._sonu143)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई होगी बेहोश तो विराट पर उठेंगे कई सवाल, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by A ♥️ Sana (@naazian_fc)

ब्रेकअप की एक बार फिर उड़ी खबरें

असीम रियाज के इस ट्वीट के बाद हिमांशी खुराना ने भी एक ट्वीट करके फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने लिखा, लोग आपकी पीठ में बार बार छुरा घोंपते हैं, जिसके बाद लोग दिखावा करते हैं कि केवल उनको ही दर्द हो रहा है और इसके बाद ब्लीडिंग और ब्लेम गेम जैसी चीजों की शुरुआत हो जाती है. वहीं इस ट्वीट के बाद जहां फैंस दोनों के ब्रेकअप की बात कहते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि असीम रियाज का ये ट्वीट शहनाज गिल पर नहीं बल्कि हिमांशी खुराना पर तंज था. वहीं असीम रियाज के दोस्त ने भी एक ट्वीट में कहा है कि उन्होंने असीम से इस बारे में बात की तो बताया कि ये ट्वीट शहनाज गिल को लेकर नहीं था, हालांकि फैंस असीम को लगातार को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनुज को मालविका से दूर करेगा वनराज, करेगा ये काम

Bigg Boss 15: Umar Riaz के साथ Cozy होते हुए दिखीं Rashami Desai, Rakhi Sawant ने कही ये बात

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स जमकर कोशिश करते नजर आ रहे हैं. शो के कंटेस्टेंट भी लड़ाई और रोमांस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. इसी के चलते तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (Tejran) की नजदीकियों के बाद अब शो में नया लव एंगल देखने को मिल रहा है. दरअसल, बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) की लव स्टोरी शुरू होती नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

रश्मि-उमर आए करीब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sehar 💞 (@seharkhan1428)

हाल ही के एक एपिसोड में रश्मि देसाई ने देवोलीना से हुई एक लड़ाई में उमर रियाज से प्यार का इजहार किया था. हालांकि सभी ने इजहार को सीरियस नहीं लिया था. लेकिन वीकेंड के वार पर दोनों ने एक दूसरे को पसंद करने की बात कही थीं, जिसके बाद दोनों का रोमांस देखने को मिल रहा है. दरअसल, बीते एपिसोड में रश्मि देसाई और उमर रियाज काउच पर बैठकर रोमांस करते नजर आए थे, हालांकि इस दौरान दोनों देवोलीना भट्टाचार्जी के गेम के बारे में बात कर रहे थे. इसी बीच रश्मि देसाई और उमर रियाज ने एक दूसरे को गले लगा लिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami_Holics (@rashami_holics)

ये भी पढ़ें- मालिनी संग रोमांटिक पोज देगा आदित्य, Imlie को होगी जलन!

राखी सावंत ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BIGG BOSS ND PKYEK (@biggboss_pkyek)

रश्मि देसाई और उमर रियाज को करीब देख राखी सावंत ने दोनों से पूछा कि लव लपाटा हो रहा है यहां? उमर रियाज बोले मौसम ही ऐसा है. जब आपको सर्दी लगती है तो आपको वॉर्म फीलिंग की जरूरत होती है. जब भी मुझे लगता है कि मेरे हाथ पैर नॉर्मल हो गए हैं मैं सामने वाले जो चल हट बोल देता हूं. हालांकि अगले दिन राखी सावंत ने दोनों की बात देवोलीना भट्टाचार्जी से करते हुए कहा कि क्या दोनों घर से बाहर जाने के बाद भी इस रिश्ते को बरकरार रखेंगे? वहीं देवोलीना कहती हैं कि मुझे नहीं पता. मैं रश्मि देसाई से कई बार इस बारे में बात कर चुकी हूं. वो हर बार मुझसे नाराज हो जाती है जब भी मैं उसका नाम उमर रियाज के साथ जोड़ती हूं. मुझे लगता है कि रश्मि देसाई मजाक कर रही है. राखी सावंत बोलती है कि किसी को गोद में बैठना जोक कैसे हो सकता है. मुझे लगता है शो में बने रहने के लिए दोनों दिखावा कर रहे हैं. बाहर जाने के बाद इन दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं रहेगा.

बता दें, शो में इन दिनों तेजरान यानी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लवस्टोरी फैंस को काफी पसंद आ रही है. वहीं शो से हाल ही में बाहर हुए कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने भी दोनों की लव स्टोरी को सच बताते हुए शादी तक की बात कह दी थीं. वहीं ये खबर सुनकर फैंस काफी खुश हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami_Holics (@rashami_holics)

ये भी पढ़ें- Anupama के सामने फूट-फूटकर रोएगा अनुज, मालविका कहेगी ये बात

Bigg Boss 15: अभिजीत और राखी सावंत की हुई लड़ाई, हसबैंड रितेश को बताया ‘भाडे़ का पति’

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 15 में इन दिनों VIP और NON VIP के बीच जंग देखने को मिल रही है. वहीं इस बीच फिनाले की रेस भी शुरु हो गई है, जिसके चलते शो में जमकर घमासान देखने को मिल रहा है. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant) और अभिजीत बिचकुले के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

रितेश को कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो में वाइल्ड कार्ड के रुप में एंट्री करने वाले राखी सावंत और उनके पति रीतेश सिंह खबरों में छाए हुए हैं. जहां सोशलमीडिया पर लोग उन्हें कैमरामैन का दर्जा दे रहे हैं. लेकिन शो के मेकर्स (Colors Tv Instagram) द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में अभिजीत बिचकुले, राखी सावंत के पति रितेश को ‘भाडे़ का पति’ कह रहे हैं, जिसके कारण राखी गुस्से में नजर आ रही हैं और घर में तोड़फोड़ करती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये भी पढे़ं- GHKKPM: शादी के बाद सेट पर लौटे ‘विराट-पाखी’, नई जोड़ी को मिला शानदार वेलकम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

तलाक की बात हुई वायरल

इसके अलावा सोशलमीडिया पर इन दिनों कुछ मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि शो में ही राखी सावंत कुछ दिनों में अपने पति रितेश को तलाक देती नजर आने वाली हैं. वहीं हाल ही में राखी सावंत की हुई लड़ाई के बाद फैंस ये कयास सच मानते नजर आ रहे हैं.

बता दें, शो में इन दिनों टिकट टू फिनाले की रेस जारी होने वाली है. जहां हाल ही के एपिसोड में नौमिनेशन भी दिखाए जा रहे हैं, जिसके चलते शो में लड़ाईयां भी देखने को मिल रही है. वहीं तेजस्वी और करण कुंद्रा की रोमांटिक लव स्टोरी भी फैंस का दिल जीत रही हैं.

ये भी पढ़ें- आदित्य को Imlie से दूर करने के लिए आर्यन संग हाथ मिलाएगी मालिनी, देखें वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें