जानें Bigg Boss 15 फेम विधि पांड्या के फिटनेस सीक्रेट्स

टीवी सीरियल तुम ऐसे ही रहना बालिका वधू, एक दूजे के वास्ते, उड़ान, लाल इश्क, क्राइम पेट्रोल, बिग बॉस 15 में नजर आ चुकी एक्ट्रेस विधि पांड्या अब सोनी टीवी के सीरियल ‘मोसे छल किए जाए’ में एक लेखिका सौम्या का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. जो अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए घिसे-पिटे रिवाजों को तोड़ती हुई नजर आएंगी.

आपको बता दे विधि ने टीवी सीरियल तुम ऐसे ही रहना से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, विधि को सफलता सीरियल उड़ान में चकोर की बहन के किरदार से मिली. उन्होंने सीरियल में निगेटिव किरदार निभाया था. मुंबई में जन्मी विधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपनी फ़ैशनेबल फोटोज शेयर करती रहती है.

शो के प्रमोशन पर दिल्ली के ललित होटल आई विधि पांड्या ने शो के अलावा अपनी फिटनेस के बारे में कुछ सीक्रेट्स शेयर किए.

एक्ट्रेस विधि पांड्या के फिटनेस सीक्रेट्स

सुबह की शुरुआत

सुबह उठते ही मैं एप्पल इन सीडर विनेगर वार्म वाटर के साथ लेती हूं. नाश्ते में मूसली या पोहा लेती हूं.

डाइट

मैं कोई डाइट फॉर्मेट में बिलीव नही करती  मेरी कुछ बेसिक चीजे है सब कुछ खाओ लेकिन कम कॉन्टिटी में खाओ. रात को सोने से 2-3 घंटे पहले  अपना डिनर फिनिश कर लो ताकि डाइजेशन बेटर हो. मैं जंक फूड नही खाती, घर का खाना खाती हूं और खूब सारा पानी पीती हूं.

ये भी पढ़ें- 40 की उम्र में इन 20 टिप्स से रहें फिट

लंच

लंच के समय मैं रोज मक्के की रोटी के साथ डिफरेंट टाइप की वेजिटेबल और दाल खाती हूं.

हाइड्रेशन

मैंअपनी बॉडी को हाइड्रेट करने के लिए खूब सारा पानी पीती हूं. जिसमें लाइम वाटर, कोकोनेट वाटर, और टर्मनिक वाटर रोज़ लेती हूं.

एक्सरसाइज

फिट रहने के लिए एक टाइम पर मैं योगा करती थी लेकिन अब मैं एक्सरसाइज करती हूं मेरी बॉडी एक्सरसाइज के लिए कंफरटेबल है. मुझे रनिंग करना पसंद है. मैं 5 से 6 किलोमीटर रन करती हूं. रोज  एक घंटा जिम करती हूं जिसमें20 मिनट कार्डियो, 20 मिनट वेट् ट्रेनिंग और 20 मिनट दूसरी एक्सरसाइज करती हूं.

डिनर

डिनर मैं लाइट ही लेती हूं जिसमे पनीर सैलेड लेती हूं या मूसली, सूप लेती हूं जिससे रात में डाइजेशन सही रहे.

चीट डे

चीट डे में मैं कभी- कभी पिज़्जा, ब्राउनी और चॉकलेट खा लेती हूं क्योंकि ये मुझे बहुत पसंद है.

अगर आप भी रहना चाहती है फिट तो एक्ट्रेस विधि पांड्या के फिटनेस टिप्स को जरूर फॉलो करें. ….

ये भी पढ़ें- एक्सरसाइज काे लिए सबसे अच्छा औप्शन है साइक्लिंग

Bigg Boss 15: टास्क में हुआ कुछ ऐसा, तेजस्वी ही हालत देख करण हुए बेहाल किया ये काम!

टीवी के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस 15 (Bigg Boss 15)में प्यार पनपता नजर आ रहा है. ईशान – माईशा के अलावा बीते एपिसोड में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने अकासा सिंह (Akasa Singh) को तेजस्वी सिंह(Tejaswi Prakash) के लिए अपने प्यार के बारे में बताया है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है, जिसे देखकर सभी घरवाले जहां हैरान होंगे तो वहीं करण कुंद्रा की सांसे थम जाएंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

तेजस्वी की होगी तबीयत खराब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jannat Akhtar (@tejasswicutipie)

दरअसल, शो में नौमिनेशन के बाद कैप्टनसी टास्क होगा, जिसमें घरवाले टीम में बाटें जाएंगे. टीम ए में अकासा, अफसाना, उमर, जय, ईशान और विशाल होंगे तो दूसरी टीम में तेजस्वी, माईशा, सिम्बा, प्रतीक और राजीव होंगे.  वहीं करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी इस टास्क का संचालन करते नजर आएंगे. टास्क में सभी घरवालों को सहनशक्ति दिखानी होगी, जिसके चलते टीम ए को हराने के लिए टीम बी पूरी कोशिश करते नजर आएंगे.इसी दौरान तेजस्वी उमर को अपनी जगह से हटाने के लिए तबीयत खराब होने का नाटक करेगी, जिसके चलते करण कुंद्रा घबरा जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bristi mallick (@bristi_mallick)

ये भी पढ़ें- Anupama को ताले में बंद करेगा वनराज!अनुज की खातिर हर दीवार को पार करेगी अनु

तेजस्वी की करेगा मदद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mimi (@tejran_gem)

तबीयत खराब होते देख करण फिर तेजू को अपनी गोद में उठाकर मेडिकल रूम ले जाता है. लेकिन तेजस्वी ने बताती है कि मैं ठीक हूं तो फिर तेजू को गोद में लेकर सोफे में ही बैठ गया और तेजा ने करण को गले लगा लेती है. वहीं इस दौरान तेजस्वी ने काफी शार्ट ड्रेस पहनी थी तो करण ने उसे ऊप्स मोमेंट से बचाने के लिए उसकी गोद में पिलो भी रख दिया. तेजस्वी और करण का ये स्वीट मोमेंट देखकर फैंस काफी खुश हैं. इसी के चलते एक बार फिर सोशलमीडिया पर #tejran वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tejran💫 (@tejran_zone)

बता दें, हाल ही में करण कुंद्रा ने अपनी फिलिग्स को लेकर अकासा सिंह को बताया था कि वह तेजस्वी को पसंद करने लगे हैं. वहीं अकासा उनके इस प्यार को आगे बढ़ाने की कोशिश करती नजर आ रही है. लेकिन तेजस्वी इस पूरी बात से बेखबर हैं.

ये भी पढ़ें- दिशा परमार से लेकर चारू आसोपा तक, इन 7 हसीनाओं के Karva Chauth Look ने जीता फैंस का दिल

Bigg Boss 15 में आने से पहले छाईं ‘नागिन’ एक्ट्रेस Adaa Khan, Photos Viral

‘बिग बॉस’ का 14वां सीजन खत्म हो चुका है. हालांकि इसके साथ ही 15वें सीजन के कंटेस्टेंट्स को लेकर खबरें आना शुरु हो गई है. दरअसल, नागिग फेम एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन की तरह एक और एक्ट्रेस नजर आने वाली है. खबरों की मानें तो बिग बॉस 14 के मेकर्स ने नागिन फेम अदा खान को सीजन 15 (Bigg Boss 15) के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी तक कोई कंफर्मेशन नही मिला है. इसी बीच अदा खान के कुछ लुक्स सोशलमीडिया पर छा गए हैं, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं अदा खान की वायरल फोटोज…

लाल साड़ी में छाया जलवा

अदा खान का जलवा उनकी इंस्टाग्राम फोटोज को देखकर लगाया जा सकता है. नागिन एक्ट्रेस के लुक्स इन दिनों सोशलमीडिया पर छाए हुए हैं. उन्हीं में से एक है अदा खान की नेट पैटर्न वाली रेड साड़ी, जिसमें उनका लुक खूबसूरत लग रहा है. इसके साथ फ्लावर पैटर्न वाले मैचिंग इयरिंग्स अदा खान के लुक्स पर चार चांद लगा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में जैस्मीन भसीन से कम नहीं अली गोनी की बहन, TV एक्ट्रेसेस को देती हैं मात

शरारा में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

शरारा इन दिनों बौलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेसेस के बीच छाया हुआ है. हर कोई शादी हो या कोई फंक्शन शरारा ट्राय करना पसंद करते हैं. इसी बीच अदा खान का ये रेड कलर को हैवी एम्ब्रौयडरी वाला शरारा बेहद खूबसूरत लग रहा है. इस लुक के साथ हैवी झुमके बेहद अच्छा कौम्बिनेशन लग रहा है.

अदा खान का ये लुक है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

लाइट पिंक कलर की प्रिंटेड लौंग स्कर्ट के साथ डार्क पिंक कलर का रफ्फल टौप अदा खान के लुक पर चार चांद लगा रहा है, जिसे पार्टी में आसानी से कैरी किया जा सकता है.

ड्रैस में लगती हैं हौट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

अदा खान के ड्रैसेस कलेक्शन की बात करें तो उनके लुक्स काफी स्टाइलिश और हौट लगते हैं. शिमरी पैटर्न वाला अदा खान की स्लिट पैटर्न ड्रैस उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं Monalisa,आप भी ट्राय कर सकती हैं उनका ये ब्राइडल लुक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें