Bigg Boss 15: क्या Tejasswi Prakash के साथ प्यार का नाटक कर रहे हैं Karan Kundrra? पढ़ें खबर

बिग बॉस 15 में इन दिनों फैंस को कंटेस्टेंट करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते सोशलमीडिया पर आए दिन #Tejran ट्रैंड करता रहता है. हालांकि इस बीच खबरे थीं कि करण कुंद्रा के दिल में तेजस्वी प्रकाश के लिए कोई फिलींग्स नही है. वहीं शो से बाहर करण की गर्लफ्रैंड हैं, जिसके बाद फैंस को काफी निराशा हुई थी. लेकिन अब करण कुंद्रा की दोस्त ने इस खबर पर अपना रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

दोस्त ने किया खुलासा

दरअसल, बीते दिनों खबरें थीं कि करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश के साथ शो के लिए प्यार का ड्रामा रच रहे हैं. जबकि शो से बाहर उनकी एक गर्लफ्रैंड है, जिसका नाम योगिता बिहानी है. हालांकि अब करण कुंद्रा की एक करीबी दोस्त रोहिणी ने सोशल मीडिया पर इन खबरों को अफवाह बताया है. दोस्त रोहिणी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं सबको बता देना चाहती हूं कि करण अपने रिश्तों को लेकर हमेशा से ही बहुत वोकल रहा है. वो और योगिता बस अच्छे दोस्त हैं. सच कहूं तो इससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए कि करण की जिंदगी में कौन है. बिना बात किसी का नाम घसीटना बहुत गलत है. कृपया इन चीजों का ध्यान रखें.’

ये भी पढ़ें- Anupama: शाह परिवार के सामने बापूजी की औकात दिखाएगी बा, देखें वीडियो

शो में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो की बात करें तो हाल ही में खबरे हैं कि शमिता शेट्टी मेडिकल लीव के कारण शो से बाहर हो गई हैं. हालांकि कहा जा रहाहै कि वह दो तीन दिन में वापस आ जाएंगी. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें शो के वीआईपी कंटेस्टेंट को घर चलाने की पावर दी गई है, जिसके चलते शो में एक बार फिर हंगामा होता नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prince I.D.K (@idk112313)

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के बाद कुछ ऐसे वेकेशन मना रही हैं Shivangi Joshi, देखें फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें