Bigg Boss 15: शो से अचानक बाहर हुए दो कंटेस्टेंट, जानें क्या है मामला

रियलिटी शो बिग बॉस 15 में आए दिन झगड़े देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार शो में प्यार भी देखने को मिल रहा है. जहां शमिता शेट्टी और राकेश बापट डेट पर जाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां देखने को मिल रही है. लेकिन इसी बीच शो में एक नहीं बल्कि दो शौकिंग इविक्शन हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

दो कंटेस्टेंट हुए बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ytthmovies (@ytthmovies)

खबरों की मानें तो जहां हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले राकेश बापट को किडनी में स्टोन की शिकायत के चलते बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया है. दरअसल, रात में अचानक तबीयत खराब होने से मौजूद डॉक्टरों ने राकेश को शो से बाहर होकर अस्पताल में एडमिट होने की सलाह दी थी, जिसके चलते वह शो से बाहर आ गए हैं. दूसरी तरफ शो की दूसरी कंटेस्टेंट अफसाना खान हिंसा के चलते बिग बौस के घर से बाहर हो गई हैं. दरअसल, टास्क में हार से गुस्से में आईं अफसाना ने खुद को नुकसान करने की कोशिश के चलते शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🦋Raw-She🦋 (@iam_rawshe)

ये भी पढ़ें- Anupama को अनुज का प्यार समझाएगा समर, कराएगा #MaAn का एहसास

#Tejran में बढी नजदीकियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tejran😍❤️ (@tejran_love_729)

दूसरी तरफ घर अपनी फिलिंग्स जाहिर कर चुके करण कुंद्रा ने तेजस्वी को एक नेकलेस गिफ्ट किया है, जिसे राकेश ने उन्हें लाकर दिया है. वहीं गिफ्ट मिलने के बाद तेजस्वी बेहद खुश नजर आ रही हैं. इसी के चलते फैंस को भी दोनों की कैमेस्ट्री पसंद आ रही है. हालांकि काम्या पंजाबी का कहना है कि करण कुंद्रा को अपने गेम पर ध्यान देना चाहिए और तेजस्वी के साथ अपनी कैमेस्ट्री पर अभी ब्रेक लगाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan : अंगद मान से शादी करेगी तेजो, फतेह का तोड़ेगी दिल 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें