तलाक के बाद Rakhi Sawant को आंसू बहाना पड़ा भारी, लोगों ने कही ये बात

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों सुर्खियों में हैं, जिसका कारण उनकी शादीशुदा जिंदगी है. दरअसल, हाल ही में राखी सावंत ने अपने पति रितेश (Rakhi Sawant Husband) से अलग होने का फैसला लिया था, जिसके चलते वह खबरों में थीं. वहीं इसके बाद मीडिया में उनका इमोशनल होना उनके लिए मुसीबत साबित हो रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ट्रोलर्स ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रितेश का जिक्र करके मीडिया के सामने रोती नजर आ रही हैं. वीडियो में राखी सावंत कहती दिख रही हैं कि वो रितेश से बहुत प्यार करती हैं. सारी गलती उनकी ही है और वह कभी भी रितेश को भुला नहीं पाएंगी. ये बात कहते हुए राखी सावंत रो पड़ीं. जहां कुछ फैंस राखी सावंत का इमोशनल साइड देखकर हैरान हैं तो वहीं वह ट्रोलिंग का शिकार भी हो गई हैं. राखी सावंत की ये वायरल वीडियो ट्रोलर्स कह रहे हैं कि वह ओवरएक्टिंग करना बंद करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- Anupama और अनुज की हुई नोकझोंक तो मालविका ने कही गुलछर्रे उड़ाने की बात

रितेश संग आईं थीं नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

बीते दिनों अलग होने के फैसले से पहले राखी सावंत, रितेश संग नजर आईं थीं. वहीं इस दौरान मीडिया के सामने दोनों ने कपल के तौर पर नजर आए थे. वहीं फैंस ने दोनों की जोड़ी की तारीफ भी की थी.

बता दें, राखी सावंत बिग बौस 15 में पति रितेश के संग नजर आईं थीं. जहां रितेश के बर्ताव से होस्ट सलमान खान भी खफा होते हुए नजर आए थे. वहीं शो से बाहर रितेश की पहली पत्नी ने भी उन पर हिंसा के आरोप लगाए थे, जिसके बाद सेलेब्स और फैंस राखी सावंत के सपोर्ट में दिखे थे.

ये भी पढ़ें- Anupama: रियल वाइफ को Kiss करते हुए पूल में डूबा ‘अनुज’, वीडियो वायरल

वीडियो एंड फोटो क्रेडिट- viralbhayani

Bigg Boss 15: Devoleena से भयंकर लड़ाई के दौरान बेहोश हुई Shamita, देखें वीडियो

कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में VIP मेंबर्स की एंट्री के बाद से शो में लड़ाई और बहस देखने को मिल रही है. वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच वीकेंड के वार पर हुई लड़ाई के बाद अब एक और बहस देखने को मिली, जिसमें  शमिता शेट्टी बेहोश हो गईं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

शमिता औऱ देवोलीना में हई बड़ी लड़ाई

हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच दोबारा बड़ी लड़ाई हो गई है. दरअसल, प्रोमों में टास्क के दौरान जहां कंटेस्टेंट के बीच बहस हो गई है तो वहीं देवोलीना और शमिता एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. इसी कारण दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ गई की. शमिता बेहोश हो गईं और करण कुंद्रा उन्हें गोद में ले जाते नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FILMY INTERVEIWS (@filmyinterviews)

ये भी पढे़ं- अनुज के सामने Anupama की बेइज्जती करेगी काव्या, कहेगी ये बात

तेजस्वी और उमर की हुई बहस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दूसरी तरफ शो के दूसरे कंटेस्टेंट की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश और उमर रियाज के बीच लड़ाई देखने को मिली है, जिसमें उमर, तेजस्वी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि करण कुंद्रा उन्हें समझाते नजर आ रहे हैं. वहीं इस मामले में तेजस्वी इमोशनल होती हुई भी नजर आईं.

बता दें, शो में इन दिनों वीआईपी औऱ नौन वीआईपी का केस चल रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद रहे हैं. हालांकि शो में इस कारण कई लड़ाईयां भी होती हुई देखने को मिल रही  हैं. वहीं टास्क के दौरान ये लड़ाई इतनी बढ़ गई हैं कि नौन वीआईपी एक साथ आ गए हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie Promo: इमली को तलाक देगा आदित्य, पूरा होगा मालिनी का सपना

Bigg Boss 15: Pratik ने दी Umar को ऐसी गाली, घर में हुआ घमासान

कलर्स का रियलिटी शो बिग बौस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है. जहां मीडिया के आने के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच बहस देखने को मिली तो वहीं अब उमर रियाज और प्रतीक की घमासान लड़ाई देखने को मिलने वाली है. आइए आपको दिखाते हैं शो के नए प्रोमो की झलक…

उमर को आया गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन दिनों शो में नई पहचान बना रहे बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे असिम रियाज (Asim Riaz) के भाई उमर रियाज (Umar Riaz) सोशलमीडिया पर सुर्खियों में हैं. फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. वहीं हाल ही में उमर रियाज का गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल, उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच तगड़ी लड़ाई हुई, जिसमें प्रतिक सहजपाल ने उमर रियाज की बहन तक को गाली दे दी. इसी कारण उमर रियाज का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने प्रतीक को धमकी देते हुए कहा कि अपनी लिमिट में रहो.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट की लाइफ में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री, सई को भड़काएगी पाखी

प्रतीक को कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रोमो में लड़ाई के दौरान उमर ने प्रतीक को याद दिलाते हुए कहा कि ‘औकत में रह. तेरे लिए अगर मां बड़ी है तो मेरे लिए मेरी बहन भी बहुत बड़ी है. तू ये नहीं बोल सकता. अपनी लिमिट क्रॉस मत कर. मेरे साथ ये सब करने की जरूरत नहीं है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejrann Fan page (@tejrann_fan_club)

#tejran के बीच हुई बहस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TEJRAN (@tejran_everything)

मीडिया के जाने के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच बहस होने के बाद दोनों एक दूसरे से दूर होने की बातें करते नजर आए. हालांकि आखिर में दोनों एक दूसरे के करीब भी नजर आए.

बता दें, शो में जल्द तीन वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है, जिनके आने से शो में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. वहीं इससे पहले ही सिंबा नागपाल शो से अलविदा हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सिंगल मदर बनने को लेकर क्या कहती है ‘ससुराल गेंदा फूल 2’ की एक्ट्रेस श्रुति पंवार, पढ़ें इंटरव्यू

Bigg Boss 15: शो से अचानक बाहर हुए दो कंटेस्टेंट, जानें क्या है मामला

रियलिटी शो बिग बॉस 15 में आए दिन झगड़े देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार शो में प्यार भी देखने को मिल रहा है. जहां शमिता शेट्टी और राकेश बापट डेट पर जाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां देखने को मिल रही है. लेकिन इसी बीच शो में एक नहीं बल्कि दो शौकिंग इविक्शन हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

दो कंटेस्टेंट हुए बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ytthmovies (@ytthmovies)

खबरों की मानें तो जहां हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले राकेश बापट को किडनी में स्टोन की शिकायत के चलते बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया है. दरअसल, रात में अचानक तबीयत खराब होने से मौजूद डॉक्टरों ने राकेश को शो से बाहर होकर अस्पताल में एडमिट होने की सलाह दी थी, जिसके चलते वह शो से बाहर आ गए हैं. दूसरी तरफ शो की दूसरी कंटेस्टेंट अफसाना खान हिंसा के चलते बिग बौस के घर से बाहर हो गई हैं. दरअसल, टास्क में हार से गुस्से में आईं अफसाना ने खुद को नुकसान करने की कोशिश के चलते शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🦋Raw-She🦋 (@iam_rawshe)

ये भी पढ़ें- Anupama को अनुज का प्यार समझाएगा समर, कराएगा #MaAn का एहसास

#Tejran में बढी नजदीकियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tejran😍❤️ (@tejran_love_729)

दूसरी तरफ घर अपनी फिलिंग्स जाहिर कर चुके करण कुंद्रा ने तेजस्वी को एक नेकलेस गिफ्ट किया है, जिसे राकेश ने उन्हें लाकर दिया है. वहीं गिफ्ट मिलने के बाद तेजस्वी बेहद खुश नजर आ रही हैं. इसी के चलते फैंस को भी दोनों की कैमेस्ट्री पसंद आ रही है. हालांकि काम्या पंजाबी का कहना है कि करण कुंद्रा को अपने गेम पर ध्यान देना चाहिए और तेजस्वी के साथ अपनी कैमेस्ट्री पर अभी ब्रेक लगाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan : अंगद मान से शादी करेगी तेजो, फतेह का तोड़ेगी दिल 

फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं Bigg Boss 15 की Akasa Singh के ये लुक्स

कलर्स का पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस 15 की शुरुआत हो चुकी है. वही शो में सितारों की लड़ाइयां और प्लानिंग भी दर्शकों का दिल जीत रही हैं. हालांकि सोशलमीडिया पर कई कंटेस्टेंट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, जिनमें सिंगर अकासा सिंह का नाम भी शामिल है. अकासा सिंह इन दिनों बिग बौस 15 में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं सोशलमीडिया पर उनके लुक्स भी काफी वायरल हो रहे हैं. इसीलिए आज हम आपको अकासा सिंह के कुछ लुक्स दिखाएंगे, जिन्हें आप गरबा या फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

फेस्टिव सीजन में सिंपल हो लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

अकासा सिंह का फैशन काफी सिंपल है. वह हैवी और लाउड लुक की बजाय सिंपल लुक में फैंस का दिल जीतती हैं. वहीं फेस्टिव सीजन में सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो अकासा सिंह की ये ड्रैस आप ट्राय कर सकती हैं. ये मल्टीकलर ड्रैस आपके लुक को फेस्टिव सीजन में चार चांद लगा देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

ये भी पढ़ें- फैशन में किसी से कम नहीं हैं Bigg Boss 15 में नजर आने वाली तेजस्वी प्रकाश, देखें फोटोज

लहंगा है परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

अगर आप मल्टी कलर आउटफिट की जगह वाइट औप्शन तलाश कर रही हैं तो अकासा सिंह का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा. हैवी ब्लाउज के साथ प्लेन वाइट लहंगा परफेक्ट औप्शन आपके लिए फेस्टिव सीजन में बेस्ट रहेगा.

सूट भी है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

अगर आप लहंगे की जगह फेस्टिव सीजन में सूट ट्राय करना चाहती हैं तो अकासा सिंह के सिंपल सूट के साथ हैवी और प्रिंटेड दुपट्टे वाले ये सूट बेस्ट औप्शन रहेंगे. पंजाबी फुल्कारी को या प्रिंटेड दुपट्टा अकासा सिंह के पास सूट के कलेक्शन बेहद खूबसूरत हैं, जिसे आप फेस्टिव सीजन में आसानी से कैरी कर सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

ये भी पढ़ें- कम हाइट वाली लड़कियां अनारकली सूट पहनते समय ध्यान रखें ये 4 बातें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें