Bigg Boss 15: #tejran पर बरसे सेलेब्स, प्रतीक साथ हिंसा को लेकर कही ये बात

बौलीवुड एक्टर सलमान खान के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में प्यार और तकरार दोनों देखने को मिल रही हैं. जहां एक तरफ करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की दोस्ती बढ़ रही है तो वहीं हाल ही में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) का दूसरे कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) पर गुस्सा देखने को मिला. हालांकि तेजस्वी ने करण का साथ दिया. इसी के चलते सोशलमीडिया पर सेलेब्स जहां करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की क्लास लगा रहे हैं तो वहीं फैंस उनका साथ दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

टास्क के दौरान हुई उठा-पटक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 15 (@biggboss15colors)

दरअसल, टास्क के दौरान करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल के बीच लड़ाई देखने को मिली, जिसके बाद करण ने प्रतीक का गला दबा लिया और उन्हें उठाकर पटक दिया. लेकिन तेजस्वी प्रकाश लगातार जहां करण का बचाव और साथ देते नजर आईं तो वहीं करण के दोस्त जय भानूशाली उनसे लड़ते नजर आए. हालांकि सोशलमिडिया पर भी ये लड़ाई देखने को मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nilasha (@tejran.lovetpkk)


ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी से रिश्ते तोड़ेगा विराट तो सम्राट भी उठाएगा बड़ा कदम, पढ़ें खबर

सेलेब्स ने लगाई क्लास

इसी बीच शो के एपिसोड के औनएयर होते ही इस हादसे ने सभी को चौंका दिया. वहीं गौहर खान, काम्या पंजाबी, नेहा भसीन और एंडी जैसे सेलेब्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. वहीं कुछ लोगों ने मेकर्स को भी सख्त कदम उठाने की हिदायत दी है. दरअसल, बिग बौस ओटीटी में प्रतीक सहजपाल की खास दोस्त बनी नेहा भसीन ने करण के बारे में लिखा कि  डियर बिग बॉस हिंसा बिल्कुल ठीक नहीं है. आपके पास फुटेज है जिसमें साफ नजर आता है कि करण कुंद्रा ने जानबूझकर प्रतीक सहजपाल को पकड़ा और हिंसक तरीके से उन्हें नीचे गिराया. जीशान खान को मेरे सामने शो से बाहर किया गया था, जो कि इस हिंसा का 10 प्रतिशत भी नहीं था. प्लीज एक अच्छा उदाहरण पेश करें. वहीं गौहर खान ने तेजस्वी प्रकाश को करण कुंद्रा का साथ देने पर अनफेयर कहा है.

ये भी पढ़ें- अनुज के लिए बा से बगावत करेगी Anupamaa, देखें वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें