Sumbul Touqeer Khan ने खरीदा नया घर, हाउस पार्टी में पहुंचीं बिग बॉस की मंडली

बिग बॉस 16 से बाहर आते ही अदाकारा सुंबुल तौकिर खान ने एक नया घर खरीदा. जिसकी झलक अदाकारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को दिखाई है. अदाकारा ने अपने नए घर में दोस्तों के लिए हाल ही में एक पार्टी रखी थी. जिसमें उनके करीबी दोस्त हिस्सा लेने पहुंचे थे. इमली स्टार सुंबुल तौकिर खान के इस नए घर की पार्टी में बिग बॉस 16 की मंडली के सदस्य भी नजर आए. यहां शिव ठाकरे और निमृत कौर आहलूवालिया भी पहुंचे थे. हालांकि इस पार्टी में एक्ट्रेस के बेस्ट फ्रेंड फहमान खान नहीं नजर आए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dil_ke_alfaz❤️ (@heart_beat__76)

सुंबुल तौकिर खान ने दिखाई अपने नए घर की पार्टी की तस्वीरें

अदाकारा सुंबुल तौकिर खान ने अपने नए घर पर रखी इस पार्टी की तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वो बेहद खुश नजर आईं.

खुशी से चौड़ा हो गया था सुंबुल के पापा का सीना

इस तस्वीर में सुंबुल तौकिर खान के पिता अपनी बेटी की कामयाबी पर बेहद खुश नजर आए. तस्वीर में सुंबुल के पापा के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trisha & FK (@unicornfk8)

सुंबुल तौकिर खान खुशी-खुशी बयां कर ही थी हरेक बात

अदाकारा सुंबुल तौकिर खान खुद भी इस मौके पर बेहद खुश थीं. एक्ट्रेस अपने घर से जुड़ी बातें दोस्तों को बताती दिखीं

सुंबुल तौकिर खान के घर पहुंचे थे शिव ठाकरे

अदाकारा सुंबुल तौकिर खान की इस पार्टी में उनके बिग बॉस 16 के दोस्त शिव ठाकरे भी पहुंचे थे. यहां दोनों ने ढेर सारी मस्ती की.

 

निमृत कौर आहलूवालिया ने भी मारे सुंबुल संग पोज

अदाकारा सुंबुल तौकिर खान की इस पार्टी में अदाकारा निमृत कौर आहलूवालिया भी पहुंची थीं. अदाकारा निमृत ने पार्टी में सुंबुल संग खूब रंग जमाया

 सुंबुल तौकिर खान को दोस्तों ने दी नए घर की बधाई

अदाकारा सुंबुल तौकिर खान को इस दौरान उनके दोस्तों ने ढेर सारी बधाई दी. इस दौरान अदाकारा के घर पर उनके कई दोस्त पहुंचे थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sumbul_squad1111

सुंबुल तौकिर खान के दोस्त भी थे बेहद खुश

सुंबुल तौकिर खान के नए घर की पार्टी में उनके सभी दोस्त खुश नजर आए थे. अदाकारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं.

 

शेखर सुमन ने दी बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स को पार्टी, प्रियंका के साथ दिखी पूरी गर्ल गैंग

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन खत्म हो गया है लेकिन इस शो से जुड़े तमाम सेलेब्स अब भी लाइमलाइट में बने हुए हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अपने काम में बिजी हो गए हैं. लेकिन इस बीच वे समय निकालकर एक-दूसरे से मिल भी रहे हैं. बीते दिनों, फराह खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को अपने घर बुलाकर एक शानदार पार्टी दी. तो वहीं, अब शेखर सुमन ने अपने घर पर एक डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बिग बॉस 16 का लगभग हर कंटेस्टेंट नजर आया.

शेखर सुमन के घर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का धमाल

दरअसल, बीती रात शेखर सुमन ने अपने घर पर एक डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ फराह खान भी नजर आईं. फराह यहां पर पीले कलर के लॉन्ग टॉप और ब्लैक पेंट में नजर आईं

पार्टी में दिखीं गर्ल गैंग

शेखर सुमन की इस पार्टी में बिग बॉस की गर्ल गैंग ने सबका ध्यान खींच लिया. इस मौके पर प्रियंका, सौंदर्या, श्रीजिता, अर्चना, अर्चना गौतम, मान्या सिंह और निमृत कौर अहलूवालिया ने एक साथ पोज दिए.

शेखर सुमन संग सौंदर्या शर्मा

सौंदर्या शर्मा ने इस पार्टी से कई सारे वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने पूरी पार्टी का हाल दिखाया है. एक वीडियो में सौंदर्या सबके पास जाती हैं. वहीं, आखिर में वह शेखर सुमन के साथ नजर आती हैं

ब्लैक ड्रेस में प्रियंका ने खींचा ध्यान

शेखर सुमन की इस पार्टी में प्रियंका चाहर चौधरी ने सबका ध्यान खींच लिया. इस पार्टी में प्रियंका ब्लैक कलर की साइड कट शॉट ड्रेस पहनकर पहुंचीं. फैंस उनके लुक को प्रियंका चोपड़ा से कंपेयर कर रहे हैं.

 

सिंपल लुक में हैंडसम लगे शिव ठाकरे

इस पार्टी में शिव ठाकरे अपने सिंपल लुक में भी काफी हैंडसम लगे. उन्होंने ब्लैक और ग्रे कलर की चेक शर्ट पहनी थी. शिव को शेखर सुमन के घर के बाहर देखते ही पैपराजी ने घेर लिया था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

साजिद संग दिखीं सौंदर्या शर्मा

इस पार्टी में साजिद खान और सौंदर्या शर्मा एक साथ दिखे. बीते दिनों दोनों की डेटिंग की खबर आग की तरह वायरल हुई. इसी वजह से दोनों की एक फोटो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने दोनों ने पूछा कि क्या चल रहा है.

सौशल मीडिया पर वायरल हुईं सभी फोटोज

शेखर सुमन की इस डिनर पार्टी की सभी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज को देख कुछ लोग प्रियंका के लुक की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ साजिद-सौंदर्या के बारे में गॉसिप कर रहे हैं

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riya (@bigg_boss_16_16_)

अगले प्रोजेक्ट्स बिजी हुए ये कंटेस्टेंट्स

बता दें कि शालीन, सुंबुल और अंकित अपने अगले प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं. शालीन जल्द ही ‘बेकाबू’ में नजर आएंगे और सुंबुल अपने वेब शो की शूटिंग में बिजी है. अंकित गुप्ता भी जुनूनियत में नजर आ रहे हैं.

BB 16: प्रियंका चौधरी होंगी टॉप 2 से बाहर, फिनाले में भिड़ेंगे शिव और एम सी स्टेन!

प्रियंका चाहर चौधरी को शो की विजेता के रूप में पेश किया गया था, लेकिन लगता है कि चीजें बदल गई हैं और वह फिनाले तक नहीं पहुंच पाएंगी. शो को फॉलो करने वाले ट्विटर हैंडल के अनुसार, यह दावा किया जाता है कि प्रियंका बाहर हो गई हैं और उनका खेल खत्म हो गया है और अब शीर्ष दो फाइनलिस्ट शिव ठाकरे और एमसी स्टेन होंगे. पहले ऐसी चर्चा थी कि शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी विजेता बनने के लिए एक दूसरे के साथ काम्पिटिशन करेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मजबूत खिलाड़ी में से है प्रियंका

प्रियंका सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक रही हैं और उनका खेल पहले दिन से ही शक्तिशाली है. लेकिन अंकित गुप्ता के जाने के बाद वह थोड़ी सुन्न हो गई, कई लोगों ने सोचा कि वह शेरनी बन जाएगी लेकिन वह धीरे-धीरे खेल रही है. दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान एमसी टैन ने यहां तक ​​दावा किया कि अंकित के बाहर होने के बाद प्रियंका जीरो हो गई हैं.

इस बीच, इस ट्वीट के खिलाफ, प्रियंका चाहर चौधरी के प्रशंसक उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं और उन्हें विजेता के रूप में मान रहे हैं और याद दिला रहे हैं कि यह पीसीसी है जिसने मंडली सदस्य के एमसी स्टेन और साजिद खान के विपरीत कभी भी अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है, जिसे अब बेदखल कर दिया गया है.

कौन होगा बिग बॉस का विजेता

क्या आपको लगता है कि प्रियंका चाहर चौधरी के साथ यह उचित है क्योंकि इस ट्वीट से यह दावा किया जाता है कि वह खेल है? प्रियंका के पास टॉप 2 में रहने या यहां तक ​​कि शो की विजेता बनने की पूरी क्षमता है और फराह खान, शहनाज गिल और मायर जैसे कई मेहमान हैं जिन्होंने शो में मजबूत प्रतियोगी होने की प्रशंसा की है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन सदस्यों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

बीते एपिसोड में काफी कुछ नया देखने को मिला है. नॉमिनेशन टास्क की बात करों तो सबसे पहले मंडली के सदस्यों ने टीना दत्ता पर निशाना साधा. इसके बाद सभी ने सौंदर्या शर्मा को भी नॉमिनेट कर दिया. टीना दत्ता के चक्कर में शालीन भनोट पर भी नॉमिनेशन की तलवार लटक गई. वहीं मंडली की सदस्य सुंबुल तौकीर पर भी नॉमिनेश की गाज गिर गई. कुल मिलाकर टीना दत्ता , सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट और सौंदर्या शर्मा नॉमिनेट हो गए हैं. अब वीकेंड के वार पर इनमें से कोई एक घर से बेघर हो जाएगा.

Junooniyat: Bigg Boss 16 फेम गौतम विज-अंकित गुप्ता बने सिंगर? देखें नये शो का प्रोमो

टीवी के मशहूर एक्टर और ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट्स रह चुके अंकित गुप्ता और गौतम सिंह विज जल्द ही टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. दरअसल, दोनों कलर्स टीवी के नए शो ‘जुनूनियत(Junooniyat) में नजर आएंगे, जिससे जुड़ा धमाकेदार प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो गया है जो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. शो में अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और गौतम सिंह विज (Gautam Singh Vig) के अलावा एक्ट्रेस नेहा राणा भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. यूं तो शो म्यूजिकल ड्रामा पर आधारित होगा, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि ‘जुनूनियत’ में लव ट्रायएंगल देखने को मिलेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अंकित गुप्ता, गौतम सिंह विज और नेहा राणा का लुक हुआ रिलीज

‘जुनूनियत’ (Junooniyat) में जहां अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) जहान की भूमिका अदा करेंगे तो वहीं गौतम सिंह विज जॉर्डन और नेहा राणा इलाही के किरदार में नजर आएंगे. तीनों अपने परिवार की खातिर म्यूजिक की दुनिया में करियर बनाएंगे. जहां जहान अपने मां-बाप को बेगुनाह साबित करने के लिए म्यूजिक शो में जाएगा तो वहीं इलाही अपनी मां को वापस लाने के लिए और जॉर्डन अपने सपनों को पूरा करने के लिए म्यूजिक की दुनिया में करियर बनाएगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जुनूनियत को लेकर एक्साइटेड हुए फैंस

अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), गौतम सिंह विज (Gautam Singh Vig) और नेहा राणा के अपकमिंग शो ‘जुनूनियत’ को लेकर फैंस भी खूब एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने अंकित गुप्ता की तारीफ करते हुए लिखा, “प्रोमो बहुत अच्छा है और लगता है कि यही कारण है कि वह बिग बॉस 16 से बाहर हुए थे.” अंकित गुप्ता के एक फैन ने लिखा, “बटालियन, ये वक्त है इंटरनेट पर धमाल मचाने का. इसे वायरल होने की जरूरत है. हमारा अंकित गुप्ता नए अवतार में वापस आ चुका है.” अंकित से इतर गौतम सिंह विज की भी फैंस ने जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “गौतम पर जॉर्डन का रोल काफी जच रहा है.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मजा तो तब आएगा, जब ये लोग शो को प्रमोट करने बिग बॉस में जाएंगे. उस वक्त सौंदर्या की शक्ल देखने वाली होगी.”

Bigg Boss 16 Promo: प्रियंका पर भड़के शालीन, ‘औकात’ पर पहुंची बात  

कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की लड़ाईयां एक बार फिर चर्चा में हैं. जहां हाल ही में राशन कुर्बान करके कैप्टन बनें कंटेस्टेंट गौतम विज के खिलाफ पूरा घर हो गया है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में शालीन भनोट की चिकन डिमांड पर घरवालों का गुस्सा फूटने वाला है. आइए आपको दिखाते हैं बिग बॉस 16 के प्रोमो (Bigg Boss 16 Latest Promo) की झलक…

औकात पर पहुंची बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें शालीन भानोट और उड़ारियां एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी के बीच जमकर बहस होती दिख रही है. दरअसल, राशन छीनने के बाद शालीन बिग बॉस से बार-बार चिकन मांगते नजर आए थे, जिसके बाद बिग बॉस ने घरवालों के सामने उनकी खिल्ली उड़ाना शुरु कर दिया. वहीं इस किस्से के बाद अब्दु रोजिक, शालीन की चिकन मांगने की नकल करते हुए दिखे. इस पर घरवाले जहां हंसते नजर आए तो वहीं गुस्से में शालीन भानोट Priyanka Chahar Choudhary पर बरसते दिखे. इसी के साथ बात औकात पर जा पहुंचती हुई नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अर्चना-प्रियंका में भी होगी बहस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इतना ही नहीं बल्कि शेखर सुमन के आने पर भी प्रियंका चौधरी की नई लड़ाई शुरु होती दिखने वाली है. दरअसल, प्रियंका और अर्चना गौतम के बीच भी तगड़ी बहस होते हुए नजर आने वाली है, जिसे चलते प्रियंका, अर्चना को सबक सिखाने की बात कहती दिखेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PriyAnkit (@priyankit52)

भूख हड़ताल में बैठे साजिद

लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो गौतम के पूरे घर का राशन देकर कैप्टन बनने के बाद साजिद का गुस्सा बढता हुआ नजर आया. जहां एक तरफ वह गौतम के साथ गाली गलौज करते दिखे तो वहीं शिव, एमसी स्टैन, गोरी और अब्दू के साथ मिलकर वह भूख हड़ताल का सहारा लेते हुए दिखे. हालांकि बिग बॉस ने एक सीक्रेट टास्क के जरिए उनकी भूख हड़ताल को खत्म किया.

Bigg Boss 16 में फैशन के जलवे बिखेरेगी Imlie, देखें फोटोज

कलर्स टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Premier) जल्द ही शुरु होने वाला है, जिसके चलते शो में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों के नाम एक-एक करके सामने आ रहे हैं. वहीं इन नामों में टीवी बहू इमली यानी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Imlie Aka Sumbul Tauqeer Khan) का नाम भी कंफर्म हो गया है. वहीं शो में एंट्री से पहले एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान अपने नए-नए लुक से फैंस को दीवाना बना रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं टीवी की सिंपल बहू के जलवे की झलक…

पीला लहंगा फ्लौट करती दिखीं इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

सीरियल इमली में अपनी सादगी से फैंस का दिल जीतने वाली सुंबुल तौकीर खान इन दिनों अपने इंडियन और वेस्टर्न लुक शेयर कर रही हैं. इमली के सादगी वाले लुक में नजर आने वाली सुंबुल ने हाल ही में अपने पीले लहंगे में कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसमें उनका औफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पीला लहंगा काफी खूबसूरत लग रहा था. वहीं इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी एक्ट्रेस के लुक पर चार चांद लगा रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

वेस्टर्न लुक में लगती हैं कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

इंडियन लुक के अलावा एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान का वेस्टर्न लुक काफी खूबसूरत है. वह जींस हो या ड्रैसेस, हर अवतार में खूबसूरत लगती हैं. वहीं डस्की स्किन वाली लड़कियों को उनका ये फैशन काफी पसंद आने वाला है.

स्टार परिवार में दिखा अलग अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

सीरियल इमली के अलावा स्टार परिवार शो का हिस्सा बनने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान का मौर्डन बहू का अंदाज काफी खूबसूरत था. फैंस एक्ट्रेस के लहंगा हो या साड़ी , हर लुक की तारीफ कर रहे हैं. वहीं फहमान खान संग एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान की जोड़ी को दोबारा साथ देखने की बात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

बता दें, सीरियल इमली में आर्यन यानी फहमान खान संग रोमांस करने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों के लिए सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. हालांकि इस रिश्ते पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें