BB 16 Elimination: क्या सलमान खान करेंगे सौंदर्या शर्मा को शो से बाहर!

बिग बॉस 16 में इस बार घर से बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं. इसमें सुम्बुल तौकीर खान, शालीन भनोट, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है. अब खबर आ रही है कि इस बार भी कोई फीमेल कंटेस्टेंट ही शो से एलिमिनेट होगी. इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड्स सामने आ चुके हैं और साथ ही उस कंटेस्टेंट का नाम भी जिसे इस बार घर में सबसे कम वोट्स मिले हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये कंटेस्टेंट होगा बाहर

बिग बॉस 16 के वोटिंग ट्रेंड्स पर नजर डालें तो फिलहाल सुम्बुल तौकीर खान को घर में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं और इसके साथ ही वो टॉप पर पहुंच गई हैं. सुम्बुल के बाद नंबर है टीना और शालीन का. वोटिंग ट्रेंड्स में आखिरी नंबर पर आईं हैं सौंदर्या शर्मा. इन्हें इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले हैं. तो वहीं लोगों को लगाता है कि मेकर्स आखिरी तक शालिन और टीना को उनके ‘कन्फ्यूज्ड लव एंगल’ के लिए नहीं निकालेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सुम्बुल को मिले सबसे ज्यादा वोट्स

सुम्बुल तौकीर खान इस हफ्ते नॉमिनेट थीं और उन्हें अपने दोस्त एमसी स्टेन, निमृत और शिव ठाकरे के फैन्स से भी अच्छी खासी संख्या में वोट मिल रहे हैं. तो इमली फेम एक्ट्रेस इस हफ्ते के लिए सेफ हैं. इन सब बातों को देखते हुए यह साफ है कि बिग बॉस 16 में सौंदर्या का सफर इस हफ्ते खत्म हो सकता है. अगर वह घर जाती हैं तो ये देखना और भी दिलचस्प होगा कि अर्चना गौतम का गेम किस तरफ जाता है.

निमृत बनीं पहली फाइनलिस्ट

दूसरी तरफ इस निमृत कौर अलहूवालिया शो की पहली फाइनलिस्ट बन गई है और उनकी और शिव की दोस्ती के बीच दरारा भी आ गई है. मंडली में खलबली इस बात से मच गई कि शिव ने निमृत की जगह शो में प्रियंका को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बताया था. जिसके बाद निमृत, शालीन को गले लगाती नजर आईं जिसे देखकर शिव और स्टैन जल गए.

BB 16: प्रियंका चौधरी होंगी टॉप 2 से बाहर, फिनाले में भिड़ेंगे शिव और एम सी स्टेन!

प्रियंका चाहर चौधरी को शो की विजेता के रूप में पेश किया गया था, लेकिन लगता है कि चीजें बदल गई हैं और वह फिनाले तक नहीं पहुंच पाएंगी. शो को फॉलो करने वाले ट्विटर हैंडल के अनुसार, यह दावा किया जाता है कि प्रियंका बाहर हो गई हैं और उनका खेल खत्म हो गया है और अब शीर्ष दो फाइनलिस्ट शिव ठाकरे और एमसी स्टेन होंगे. पहले ऐसी चर्चा थी कि शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी विजेता बनने के लिए एक दूसरे के साथ काम्पिटिशन करेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मजबूत खिलाड़ी में से है प्रियंका

प्रियंका सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक रही हैं और उनका खेल पहले दिन से ही शक्तिशाली है. लेकिन अंकित गुप्ता के जाने के बाद वह थोड़ी सुन्न हो गई, कई लोगों ने सोचा कि वह शेरनी बन जाएगी लेकिन वह धीरे-धीरे खेल रही है. दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान एमसी टैन ने यहां तक ​​दावा किया कि अंकित के बाहर होने के बाद प्रियंका जीरो हो गई हैं.

इस बीच, इस ट्वीट के खिलाफ, प्रियंका चाहर चौधरी के प्रशंसक उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं और उन्हें विजेता के रूप में मान रहे हैं और याद दिला रहे हैं कि यह पीसीसी है जिसने मंडली सदस्य के एमसी स्टेन और साजिद खान के विपरीत कभी भी अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है, जिसे अब बेदखल कर दिया गया है.

कौन होगा बिग बॉस का विजेता

क्या आपको लगता है कि प्रियंका चाहर चौधरी के साथ यह उचित है क्योंकि इस ट्वीट से यह दावा किया जाता है कि वह खेल है? प्रियंका के पास टॉप 2 में रहने या यहां तक ​​कि शो की विजेता बनने की पूरी क्षमता है और फराह खान, शहनाज गिल और मायर जैसे कई मेहमान हैं जिन्होंने शो में मजबूत प्रतियोगी होने की प्रशंसा की है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन सदस्यों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

बीते एपिसोड में काफी कुछ नया देखने को मिला है. नॉमिनेशन टास्क की बात करों तो सबसे पहले मंडली के सदस्यों ने टीना दत्ता पर निशाना साधा. इसके बाद सभी ने सौंदर्या शर्मा को भी नॉमिनेट कर दिया. टीना दत्ता के चक्कर में शालीन भनोट पर भी नॉमिनेशन की तलवार लटक गई. वहीं मंडली की सदस्य सुंबुल तौकीर पर भी नॉमिनेश की गाज गिर गई. कुल मिलाकर टीना दत्ता , सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट और सौंदर्या शर्मा नॉमिनेट हो गए हैं. अब वीकेंड के वार पर इनमें से कोई एक घर से बेघर हो जाएगा.

Bigg Boss 16: Salman ने Abdu Rozik को किया शो से बाहर? देखें वीडियो

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) में आए दिन कोई न कोई ड्रामा होता रहता है. वहीं वीकेंड के वार पर होस्ट सलमान खान (Salman Khan)  घरवालों पर बरसते नजर आते हैं. साथ ही हर हफ्ते एक-एक सदस्य को एलिमनेट करते रहते हैं. लेकिन इस बार का एलिमनेशन का प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें शो के क्यूट कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को होस्ट सलमान खान शो से बाहर करते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सलमान को आया गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो और शो से बाहर अब्दु रोजिक की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है, जिसे देखकर घरवाले अक्सर उन्हें नॉमिनेट कर देते हैं. लेकिन हाल ही में शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें घरवालों के एक फैसले पर सलमान खान अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अब्दु रोजिक को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सलमान का फैसला सुनते ही सभी घरवाले हैरान और इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि प्रोमो देखने के बाद फैंस इस एलिमनेशन को फेक बताते दिख रहे हैं और मेकर्स को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कटरीना आएंगी शो में नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

एलिमनेशन के अलावा इस बार वीकेंड के वार में धमाल होता हुआ दिखने वाला है. दरअसल, जहां एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए सलमान और अपने कोस्टार संग मस्ती करती दिखेंगी तो वहीं बिग बॉस हाउस में कैप्टनसी के लिए गौतम विज का लिया फैसला घरवालों के बीच लड़ाई करवा देगा. दरअसल, गौतम विज अपनी कैप्टन्सी के लिए घर का पूरा राशन सौंप देंगे, जिसके चलते घर में एक बार फिर बवाल खड़ा होगा.

बता दें, शो के लेटेस्ट एपिसोड सुंबुल तौकीर खान और अंकित गुप्ता को उनके कमजोर गेम और शो में नजर न आने पर सलमान खान ने खूब खरी खोटी सुनाई थी, जिसके चलते फैंस उनकी तारीफ करते दिखे थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें