BB 16: प्रियंका को हराकर विनर बने एम सी स्टेन, लोग बोले- ये तो धोखा है

19 हफ्तों के इंतजार के बाद देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को उसका विनर मिल गया है. ‘बस्ती के हस्ती’ एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फिनाले में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को हराकर एमसी स्टैन शो अपने नाम करेंगे, ऐसा दूर दूर तक किसी ने नहीं सोचा था. लेकिन सीजन 16 में बिग बॉस खेल गए. प्रियंका के विनर बनने का काफी बज था और रैपर ने बाजी मार ली. हमेशा की तरह शो के फिनाले के बाद आने लगे हैं पब्लिक रिएक्शंस, जहां कई लोग हैं जो स्टैन के विनर बनने से शॉक्ड हैं.

 

ट्रोल हो रहा बिग बॉस

प्रियंका के सपोर्टर उनके ट्रॉफी हारने से निराश हैं. एक्ट्रेस के फैंस का गुस्सा एमसी स्टैन और बिग बॉस मेकर्स पर फूट रहा है. हालांकि ऐसा करने वालों में सिर्फ प्रियंका के फैंस शामिल नहीं हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैंस भी मेकर्स के फैसले के नाराज दिखे. यूजर्स ने बिग बॉस फिक्स्ड और स्क्रिप्टेड बताया है. एमसी स्टैन के विनर बनने से यूजर्स निराश हैं. लोगों का कहना है जिसने शो में कुछ नहीं किया, आखिर उसे कैसे शो का विनर बनने से खुश नहीं हैं. तभी तो फिनाले में दबंग खान ने प्रियंका की तारीफों के पुल बाधे. एक यूजर ने लिखा- अनडिजर्विंग विनर ऑफ द हिस्ट्री. यूजर ने लिखा चार महीने से कंटेंट देके क्या फायदा. शेम ऑन कलर्स टीवी.

 

एमसी स्टेन के विनर बनने से चौंके लोग

दरअसल, शो में एमसी स्टेन से ज्यादा एक्टिव शिव ठाकरे रहे. वो पूरी मंडली को संभालते दिखे. साथ ही हर मोर्चे पर बिग बॉस के गेम में सबसे आगे दिखे. ऐसे में कई लोगों को शिव ठाकरे की हार और एमसी स्टेन की जीत रास नहीं आ रही है. लोग उन्हें मोस्ट अनडिसर्विंग विनर बताने लगे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने एमसी स्टेन को तो ‘खैरात का विनर’ तक बता दिया है.

शिव ठाकरे के फैंस के निकले आंसू

हालांकि बिग बॉस मराठी के विनर रहे शिव ठाकरे को इस शो का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था. जिसके बाद शिव ठाकरे के फैंस बुरी तरह से टूट गए हैं. शिव ठाकरे को बिग बॉस 16 के विनर के तौर पर देख रहे थे. मगर ऐन वक्त पर शिव ठाकरे के हाथ से मौका निकल गया. यही वजह है कि सामने आए रिजल्ट से बिग बॉस शो के फैंस हैरान रह गए हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mandali ❤ (@mandali_gang)

स्टैन के फैंडम के आगे किसी की नहीं चली

बिग बॉस 16 में एमसी स्टैन की जीत को लेकर मिक्स्ड रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. लेकिन कुछ भी हो, एक बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, वो है उनका फैनडम. एमसी स्टैन की तगड़ी फैन फॉलोइंग के आगे टीवी की बहुओं का स्टारडम भी फीका लगा. एमसी स्टैन जब भी नॉमिनेट हुए फैंस ने उन्हें भारी वोट्स देकर सुरक्षित किया. अब स्टैन को फैंस ने वोट्स देकर शो का विजेता बना दिया है. एक बात तो माननी पड़ेगी, फैनडम हो तो एमसी स्टैन जैसा… क्यों सही कहा ना?

Bigg Boss 16: फीनाले से पहले एक बार फिर भिड़ी अर्चना-निम्ररित

टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 में अब हर किसी की नजरें फिनाले पर टिकी हुई हैं. जहां इस शो के फैंस सोशल मीडिया पर सिर्फ विनर की बात कर रहे हैं तो वहीं, घर में भी अब कंटेस्टेंट का हर एक कदम ट्रॉफी को ध्यान में रखकर ही उठाया जा रहा है. लेकिन इस बीच भी कुछ कंटेस्टेंट्स का लड़ाई-झगड़ा खत्म नहीं हो रहा. बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में निमृत कौर अहलूवालिया और अर्चना गौतम के बीच गंदी वाली लड़ाई होने वाली है. इस दौरान दोनों ही एक-दूसरे पर चिल्लाती नजर आएंगी. इतना ही नहीं, निमृत तो अर्चना को मारने की बात तक कह देंगी. मजेदार बात यह है कि दोनों की लड़ाई पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

निमृत और अर्चना में हुई लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के लेटेस्ट एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें निमृत और अर्चना लड़ती नजर आ रही हैं. हालांकि, वह दोनों क्यों लड़ रही हैं ये तो किसी को नहीं पता. इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि दोनों ही एक-दूसरे पर चिल्ला रही हैं और फिर निमृत भड़कते हुए कहती हैं अपनी जुबान देख पागल लड़की. इसके बाद निमृत अर्चना को मुंह तोड़ देने की धमकी तक देती हैं. हालांकि, शालीन एक्ट्रेस को रोक लेते हैं. दूसरी तरफ अर्चना भी खूब चिल्ला रही हैं. वहीं, अब ट्विटर पर लोग इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों की लड़ाई किस बात पर हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘निमृत को क्या हुआ. उसे तो आसानी से टिकट टू फिनाले मिल रहा है.’ दूसरे ने लिखा, ‘बौखला गई निम्मी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

किसके हाथ लगेगा टिकट टू फिनाले

बता दें कि बिग बॉस 16 में निमृत कौर अहलूवालिया पहली टिकट टू फिनाले पाने की कंटेस्टेंट बनी हैं. लेकिन अब यह मौका भी एक्ट्रेस से छिन सकता है. जल्द ही घरवालों को टिकट टू फिनाले पाने का एक और चांस मिलने वाला है, जिसमें घरवालों ने अपनी पूरी जान लगा दी है. बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में प्रियंका, अर्चना और एमसी स्टैन के बीच कुछ ऐसा होने वाला है, जिस वजह से यह टास्क भी शायद रद्द होगा.

BB 16: प्रियंका से लड़ाई के बाद शालीन ने गुस्से में की तोड़फोड़, क्या बिग बॉस देंगे सजा!

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का 16वां सीजन अपने लड़ाई-झगड़ों की वजह से खूब लाइमलाइट में बना हुआ है. शो में रोज किसी न किसी कंटेस्टेंट की लड़ाई होती है और इस सीजन में कई बार कंटेस्टेंट अपने आपा खोते हुए भी नजर आए हैं, जिस वजह से उन्हें फटकार भी लगी है. बीते एपिसोड में देखने को मिला कि राशन टास्क के बाद प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच बहस हो जाती है, जिस वजह से शालीन प्रियंका को कहते हैं कि वह उनसे फुटेज लेने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, दोनों की लड़ाई आगे भी काफी होने वाली है, जिसमें शालीन अपना आपा खो देते हैं और तोड़फोड़ करते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रियंका से लड़ाई में सामान उठाकर फेकेंगे शालीन

दरअसल, बिग बॉस 16 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शालीन भयंकर गुस्से में नजर आ रहे हैं. दोनों की लड़ाई राशन को फिर से पाने के टास्क के बाद होती है, जिसमें शालीन, टीना और अर्चना की वजह से घरवालों से उनका पूरा राशन छिन लिया जाता है. इस टास्क के बाद शालीन पूरी बात प्रियंका को समझाते हैं और बताते हैं कि उसे और टीना दोनों को नॉमिनेशन से डर लगता है. इसी बात पर प्रियंका चिल्लाते हुए कहती हैं कि ये इंसान बहुत कंफ्यूज है और लोगों को भी रखता है, इस बात पर शालीन भनोट का गुस्सा भी फट पड़ता है और वह प्रियंका के सामने रखी चीजें उठा कर फेंक देते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालीन भनोट को सुनाएंगी प्रियंका चाहर चौधरी

हालांकि, इस लड़ाई में प्रियंका भी शांत नहीं रहती हैं. शालीन का गुस्सा देखकर वह भी फट पड़ती हैं और चिल्लाकर बोलती हैं कि मेरे सामने ये गुस्सा और सामान तोड़ना दिखाना मत शालीन भनोट. ये हरकतें टीना दत्ता को दिखाना। वहीं, झेलेंगी तुम्हें. प्रियंका की इस बात का जवाब शालीन ‘चल चल’ में देते हैं. इस लड़ाई से साफ है कि अब शालीन का रिश्ता प्रियंका से भी बिगड़ गया है. शो में बहुत कम कंटेस्टेंट्स हैं, जिनके साथ शालीन की दोस्ती हुई है. वह एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान से भी इसी तरह लड़ चुके हैं और कई बार शालीन को इसके लिए सजा भी मिली है.

Bigg Boss 16 का हिस्सा होंगे ये सितारे! पढ़ें पूरी लिस्ट

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस के 16वें सीजन (Bigg Boss 16) का आज यानी 1 अक्टूबर को आगाज होने जा रहा है, जिसके चलते शो सुर्खिय़ों में आ गया है. वहीं इस सीजन में टीवी की दमदार बहुए नजर आने वाली है. इसके साथ ही कई दमदार कंटेस्टेंट भी देखने को मिलने वाले हैं. वहीं अब शो की फाइनल कंटेस्टेंट की लिस्ट (Bigg Boss 16 Contestent) और घर के एक एक कोने की जानकारी और फोटोज सामने आ चुकी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

चर्चा में हैं ये कंटेस्टेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बॉलीवुड डायरेक्टर और फराह खान के भाई साजिद खान का नाम बिग बॉस 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट में शामिल हो गया है. Me too आरोपों के कारण सुर्खियों में रहे साजिद अब शो में एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा टीवी की बहुएं यानी उतरन सीरियल फेम टीना दत्त, उडारिया की तेजो यानी मेहर चौधरी, छोटी सरदारनी फेम निम्रत कौर अहलूवालिया और इमली सीरियल फेम सुंबुल तौकीर खान शो में हुस्न का तड़का लगाते हुए दिखेंगी. इसके अलावा शो में उड़ारिया के फतेह यानी अंकित गुप्ता भी हिस्सा लेते हुए नजर आने वाले हैं.

ये कंटेस्टेंट भी होंगे शो का हिस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन पौपुलर कंटेस्टेंट के अलावा शो में बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस दलजीत कौर के एक्स हस्बैंड शालिन भनोट भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं. इसके अलावा मिस इंडिया रनरअप का ताज जीतने वाली मान्या सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा, एक्ट्रेस श्रीजिता डे और एक्टर गौतम सिंह नजर आएंगे. साथ ही राजस्थान की सपना चौधरी यानी डांसर गोरी नागोरी भी शो का हिस्सा बनेंगी. इसके अलावा बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विनर शिव ठाकरे और कंफर्म कंटेस्टेंट सिंगर अब्दु रोजिक शो में नजर आएंगे.

बता दें, इस बार शो के होस्ट सलमान खान नहीं बल्कि बिग बौस खुद नजर आने वाले हैं. वहीं बिग बॉस 16 के घर की बात करें तो इस बार सर्कस के लुक  में सजा हुआ घर दर्शकों को दिखने वाला है.

photo and video credit- instagram

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें