19 हफ्तों के इंतजार के बाद देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को उसका विनर मिल गया है. ‘बस्ती के हस्ती’ एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फिनाले में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को हराकर एमसी स्टैन शो अपने नाम करेंगे, ऐसा दूर दूर तक किसी ने नहीं सोचा था. लेकिन सीजन 16 में बिग बॉस खेल गए. प्रियंका के विनर बनने का काफी बज था और रैपर ने बाजी मार ली. हमेशा की तरह शो के फिनाले के बाद आने लगे हैं पब्लिक रिएक्शंस, जहां कई लोग हैं जो स्टैन के विनर बनने से शॉक्ड हैं.
View this post on Instagram
ट्रोल हो रहा बिग बॉस
प्रियंका के सपोर्टर उनके ट्रॉफी हारने से निराश हैं. एक्ट्रेस के फैंस का गुस्सा एमसी स्टैन और बिग बॉस मेकर्स पर फूट रहा है. हालांकि ऐसा करने वालों में सिर्फ प्रियंका के फैंस शामिल नहीं हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैंस भी मेकर्स के फैसले के नाराज दिखे. यूजर्स ने बिग बॉस फिक्स्ड और स्क्रिप्टेड बताया है. एमसी स्टैन के विनर बनने से यूजर्स निराश हैं. लोगों का कहना है जिसने शो में कुछ नहीं किया, आखिर उसे कैसे शो का विनर बनने से खुश नहीं हैं. तभी तो फिनाले में दबंग खान ने प्रियंका की तारीफों के पुल बाधे. एक यूजर ने लिखा- अनडिजर्विंग विनर ऑफ द हिस्ट्री. यूजर ने लिखा चार महीने से कंटेंट देके क्या फायदा. शेम ऑन कलर्स टीवी.
View this post on Instagram
एमसी स्टेन के विनर बनने से चौंके लोग
दरअसल, शो में एमसी स्टेन से ज्यादा एक्टिव शिव ठाकरे रहे. वो पूरी मंडली को संभालते दिखे. साथ ही हर मोर्चे पर बिग बॉस के गेम में सबसे आगे दिखे. ऐसे में कई लोगों को शिव ठाकरे की हार और एमसी स्टेन की जीत रास नहीं आ रही है. लोग उन्हें मोस्ट अनडिसर्विंग विनर बताने लगे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने एमसी स्टेन को तो ‘खैरात का विनर’ तक बता दिया है.
शिव ठाकरे के फैंस के निकले आंसू
हालांकि बिग बॉस मराठी के विनर रहे शिव ठाकरे को इस शो का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था. जिसके बाद शिव ठाकरे के फैंस बुरी तरह से टूट गए हैं. शिव ठाकरे को बिग बॉस 16 के विनर के तौर पर देख रहे थे. मगर ऐन वक्त पर शिव ठाकरे के हाथ से मौका निकल गया. यही वजह है कि सामने आए रिजल्ट से बिग बॉस शो के फैंस हैरान रह गए हैं.
View this post on Instagram
स्टैन के फैंडम के आगे किसी की नहीं चली
बिग बॉस 16 में एमसी स्टैन की जीत को लेकर मिक्स्ड रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. लेकिन कुछ भी हो, एक बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, वो है उनका फैनडम. एमसी स्टैन की तगड़ी फैन फॉलोइंग के आगे टीवी की बहुओं का स्टारडम भी फीका लगा. एमसी स्टैन जब भी नॉमिनेट हुए फैंस ने उन्हें भारी वोट्स देकर सुरक्षित किया. अब स्टैन को फैंस ने वोट्स देकर शो का विजेता बना दिया है. एक बात तो माननी पड़ेगी, फैनडम हो तो एमसी स्टैन जैसा… क्यों सही कहा ना?