कलर्स के पौपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में आए दिन रिश्तों में बदलाव देखने को मिलते हैं, जिसमें नई दोस्ती बनती और पुरानी टूटती नजर आती हैं. वहीं इस बार सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Tauqeer Khan) और शालीन भानोट की दोस्ती टूटती दिखने वाली है. दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें टीना दत्ता के कारण सुंबुल और शालीन की दोस्ती टूटते हुए नजर आ रही है. आइए आपको दिखाते हैं शो का नया प्रोमो (Bigg Boss 16 Nomination Promo)…
नॉमिनेशन में शालीन चुनेंगे किस की दोस्ती
View this post on Instagram
शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें नॉमिनेशन की प्रक्रिया में एक बार फिर नया बवाल देखने को मिल रहा है. दरअसल, प्रोमो में नॉमिनेशन का टास्क होता हुआ दिख रहा है, जिसमें सुम्बुल तौकीर खान, टीना दत्ता और गौतम सिंह विज एक मंच पर खड़े हुए दिख रहे हैं. वहीं बाकी घरवाले ‘फूलों की दुकान’ से उन्हें फूल दे रहे हैं. इस टास्क में शालीन जहां सारे फूल टीना को दे रहे हैं, तो वहीं साजिद के कहने पर शालीन, सुंबुल को एक गुलाब दे देते हैं. वहीं शालीन का बिहेवियर देख सुंबुल फूल को डस्टबिन में डाल देती हैं, जिसके कारण दोनों के बीच काफी बहस होती नजर आ रही है और दोस्ती टूटने की कगार पर पहुंचती दिख रही है.
राशन के कारण मचेगा बवाल
अब तक आपने शो में देखा कि राशन के कारण एक बार फिर बवाल शुरु हो गया है. दरअसल, राशन डिलीवरी के टास्क में जहां एमसी स्टैन, गोरी की बजाय शिव को चुनते दिखे तो वहीं सुंबुल ने टीना को हुकुम चलाने की बात कहते हुए साजिद को राशन देने के लिए चुना था, जिसके बाद टीना और सुंबुल के बीच बहस होती है. वहीं शालीन भी सुंबुल पर चिल्लाते हुए नजर आते हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में ये बहस जारी रहने वाली है, जिसके चलते निमृत जहां शिव को धोखा देती दिखेंगी तो वहीं अंकित गुप्ता कशमकश में फंसते नजर आएंगे.