कलर्स का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में आए दिन लड़ाइयां होती रहती हैं. वहीं बीते कुछ दिनों से घर का माहौल बिगड़ गया है, जिसके चलते लड़ाइयां हाथापाई तक जा पहुंची है. दरअसल, हाल ही में हुई एमसी स्टैन और शालीन भनौट के बीच हुई लड़ाई ने कई रिश्तों पर सवाल खड़ा कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
सुंबुल पर लगा ऑब्सेस्ड का टैग
View this post on Instagram
शो की शुरुआत से ही टीना और शालीन की दोस्ती फैंस को खटकी है तो वहीं सुंबुल को नाम इस रिश्ते में हर बार सामने आया है. इसी बीच हाल ही में हुई एक लड़ाई ने सुंबुल का एक बार फिर कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है, जिसके चलते अब सलमान खान ने भी रिश्ते पर सवाल उठा दिया है. दरअसल, बीते एपिसोड में शालीन और एमसी स्टैन के बीच हुई लड़ाई में सुम्बुल का रिएक्शन देखकर फैंस हैरान हो गए हैं. इसी के चलते सोशलमीडिया पर जहां उनका मजाक उड़ रहा है तो वहीं हाल ही के रिलीज किए गए प्रोमो में सलमान ने सुंबुल को फटकारते हुए शालीन के लिए ऑब्सेस्ड होने की बात कही है. वहीं टीना इस बात पर जहां हामी भरती दिख रही हैं तो वहीं सलमान का कहते दिख रहे हैं कि शालीन को भी सुंबुल के बारे में ये बात पता है.
I was expecting Sha/stan ki dhulaayi but yeh kya hai?
This was expected bcos she herself gets entangled in this shit even afterso many warnings.She is good at heart but just not made4 #BiggBoss16 So better they evict her instead of this beizzati every now&then#SumbulTouqueerKhan https://t.co/5If2otEpTo— MusukuniVellu (@MusukuniV) November 17, 2022
रोने लगीं सुंबुल
I don’t think she is obsessed with Shalin. She knows limits. She was scared of Stan behaviour that’s the reaction only. Stan came very aggressively toward Shalin. SumBul witnessed all this so reaction is natural. Aur Tina ko kyu baat krne de adhe ghante baad #SumbulTouqueerKhan
— Ashish Yadav Sny (@AshishYadavSny1) November 17, 2022
सलमान के वीकेंड के वार में सुंबुल को ऑब्सेस्ड कहने पर वह रोती हुई नजर आ रही हैं. इसी के साथ वह घर जाने की बात कहती दिख रही हैं. वहीं सलमान उन्हें घर जाने की बात कहते दिख रहे हैं. वहीं दूसरे प्रोमो में एमसी स्टैन और शिव की शालीन से हुई हाथापाई में सलमान सभी को फटकार लगाते दिख रहे हैं. प्रोमो देखकर जहां सुबुंल के फैंस उदास हैं तो वहीं अपकमिंग एपिसोड के लिए बेताब दिख रहे हैं.
I still remember how ppl blamed #TinaDatta𓃵 that she created this fake narrative of #SumbulTouqueerKhan liking #ShalinBhanot . They said she is insecure & jealous of that 19 yr old. Today Everyone is saying the same what she felt right from the start ❤️
Now that’s called karma🔥 https://t.co/5dpGbItShP— Daisy Duck (@shilpalove1728) November 18, 2022
बता दें, बीते दिन शालीन के साथ एमसी स्टैन और शिव ठाकरे की बहस और हाथपाई ने सोशलमीडिया पर दो गुट बना दए हैं. जहां सेलेब्स शालीन के सपोर्ट में दिख रहे हैं तो वहीं फैंस एमसी स्टैन और शिव के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं.