BB 16: इस हफ्ते ‘नो इलीमिनेशन’, क्या टीना को बचाएंगे बिग बॉस!

Bigg Boss 16 update: टीवी का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. हालिया एपिसोड में एक बार फिर प्रियंका चाहर ने अकेले ही मंडली के सभी सदस्यों की क्लास लगा दी. इस दौरान प्रियंका और शिव ठाकरे के बीच जमकर बवाल हुआ. इन सभी के बीच निमृत कौर ने फिर से बाजी मार ली है. टिकट टू फिनाले और कप्तानी फिलहाल उनके पास ही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन को लेकर टास्क होने वाला है, जिसमें टीना दत्ता समेत कई सदस्य नॉमिनेट होने वाले हैं. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि इस बार कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होने वाला है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस हफ्ते नहीं होगा कोई भी बेघर

BiggBoss-Tak ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक रिपोर्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि इस हफ्ते कोई भी सदस्य शो से आउट नहीं होगा. लोगों का मानना है कि टीना दत्ता को बचाने के लिए बिग बॉस ने ये दांव खेला है. सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करते हुए बिग बॉस को जमकर ट्रोल कर रहे है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि इस वीकेंड घर से कोई बेघर नहीं होगा. बीते दिन एक और खबर सामने आई थी जिसमें ये जानकारी दी गई थी कि इस वीकेंड फराह खान शो को होस्ट करने वाली है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर के बीच हुआ विवाद

बताते चलें कि हाल ही में इस शो से सौंदर्या शर्मा बाहर हुई है. घर से निकलते ही उन्होंने कई खुलासे किए. सौंदर्या ने प्रियंका चाहर और शिव ठाकरे को खरीखोटी सुनाई है. वहीं सौंदर्या ने अर्चना गौतम की जमकर तारीफ भी की है. वो चाहती हैं कि इस शो को अर्चना गौतम जीते. सौंदर्या के जाने के बाद अर्चना भी बिग बॉस में अकेले पड़ गई. कुछ दिनों से अर्चना और प्रियंका फिर से बात करने लगे थे. लेकिन हालिया एपिसोड में दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया.

BB 16: प्रियंका से लड़ाई के बाद शालीन ने गुस्से में की तोड़फोड़, क्या बिग बॉस देंगे सजा!

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का 16वां सीजन अपने लड़ाई-झगड़ों की वजह से खूब लाइमलाइट में बना हुआ है. शो में रोज किसी न किसी कंटेस्टेंट की लड़ाई होती है और इस सीजन में कई बार कंटेस्टेंट अपने आपा खोते हुए भी नजर आए हैं, जिस वजह से उन्हें फटकार भी लगी है. बीते एपिसोड में देखने को मिला कि राशन टास्क के बाद प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच बहस हो जाती है, जिस वजह से शालीन प्रियंका को कहते हैं कि वह उनसे फुटेज लेने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, दोनों की लड़ाई आगे भी काफी होने वाली है, जिसमें शालीन अपना आपा खो देते हैं और तोड़फोड़ करते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रियंका से लड़ाई में सामान उठाकर फेकेंगे शालीन

दरअसल, बिग बॉस 16 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शालीन भयंकर गुस्से में नजर आ रहे हैं. दोनों की लड़ाई राशन को फिर से पाने के टास्क के बाद होती है, जिसमें शालीन, टीना और अर्चना की वजह से घरवालों से उनका पूरा राशन छिन लिया जाता है. इस टास्क के बाद शालीन पूरी बात प्रियंका को समझाते हैं और बताते हैं कि उसे और टीना दोनों को नॉमिनेशन से डर लगता है. इसी बात पर प्रियंका चिल्लाते हुए कहती हैं कि ये इंसान बहुत कंफ्यूज है और लोगों को भी रखता है, इस बात पर शालीन भनोट का गुस्सा भी फट पड़ता है और वह प्रियंका के सामने रखी चीजें उठा कर फेंक देते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालीन भनोट को सुनाएंगी प्रियंका चाहर चौधरी

हालांकि, इस लड़ाई में प्रियंका भी शांत नहीं रहती हैं. शालीन का गुस्सा देखकर वह भी फट पड़ती हैं और चिल्लाकर बोलती हैं कि मेरे सामने ये गुस्सा और सामान तोड़ना दिखाना मत शालीन भनोट. ये हरकतें टीना दत्ता को दिखाना। वहीं, झेलेंगी तुम्हें. प्रियंका की इस बात का जवाब शालीन ‘चल चल’ में देते हैं. इस लड़ाई से साफ है कि अब शालीन का रिश्ता प्रियंका से भी बिगड़ गया है. शो में बहुत कम कंटेस्टेंट्स हैं, जिनके साथ शालीन की दोस्ती हुई है. वह एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान से भी इसी तरह लड़ चुके हैं और कई बार शालीन को इसके लिए सजा भी मिली है.

Bigg Boss 16: Sumbul ने जोड़े सलमान के सामने हाथ, घर जाने की मांगी भीख!

कलर्स का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में आए दिन लड़ाइयां होती रहती हैं. वहीं बीते कुछ दिनों से घर का माहौल बिगड़ गया है, जिसके चलते लड़ाइयां हाथापाई तक जा पहुंची है. दरअसल, हाल ही में हुई एमसी स्टैन और शालीन भनौट के बीच हुई लड़ाई ने कई रिश्तों पर सवाल खड़ा कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सुंबुल पर लगा ऑब्सेस्ड का टैग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो की शुरुआत से ही टीना और शालीन की दोस्ती फैंस को खटकी है तो वहीं सुंबुल को नाम इस रिश्ते में हर बार सामने आया है. इसी बीच हाल ही में हुई एक लड़ाई ने सुंबुल का एक बार फिर कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है, जिसके चलते अब सलमान खान ने भी रिश्ते पर सवाल उठा दिया है. दरअसल, बीते एपिसोड में शालीन और एमसी स्टैन के बीच हुई लड़ाई में सुम्बुल का रिएक्शन देखकर फैंस हैरान हो गए हैं. इसी के चलते सोशलमीडिया पर जहां उनका मजाक उड़ रहा है तो वहीं हाल ही के रिलीज किए गए प्रोमो में सलमान ने सुंबुल को फटकारते हुए शालीन के लिए ऑब्सेस्ड होने की बात कही है. वहीं टीना इस बात पर जहां हामी भरती दिख रही हैं तो वहीं सलमान का कहते दिख रहे हैं कि शालीन को भी सुंबुल के बारे में ये बात पता है.

रोने लगीं सुंबुल

सलमान के वीकेंड के वार में सुंबुल को ऑब्सेस्ड कहने पर वह रोती हुई नजर आ रही हैं. इसी के साथ वह घर जाने की बात कहती दिख रही हैं. वहीं सलमान उन्हें घर जाने की बात कहते दिख रहे हैं. वहीं दूसरे प्रोमो में एमसी स्टैन और शिव की शालीन से हुई हाथापाई में सलमान सभी को फटकार लगाते दिख रहे हैं. प्रोमो देखकर जहां सुबुंल के फैंस उदास हैं तो वहीं अपकमिंग एपिसोड के लिए बेताब दिख रहे हैं.


बता दें, बीते दिन शालीन के साथ एमसी स्टैन और शिव ठाकरे की बहस और हाथपाई ने सोशलमीडिया पर दो गुट बना दए हैं. जहां सेलेब्स शालीन के सपोर्ट में दिख रहे हैं तो वहीं फैंस एमसी स्टैन और शिव के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं.

Bigg Boss 16: प्रियंका नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस संग अंकित गुप्ता की रोमांटिक फोटोज हुई वायरल

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की चर्चा इन दिनों सोशलमीडिया पर बनी हुई हैं. जहां एक तरफ, फैंस प्रियंका चौधरी को विनर बता रहे हैं तो वहीं साजिद खान, निमृत आहलूवालिया और टीना दत्ता जैसे सितारों का सपोर्ट करने पर बिग बॉस को बाय्सड कह रहे हैं. इसी बीच प्रियंका चौधरी के खास दोस्त और कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता अपने रिलेशनशिप के कारण सोशलमीडिया पर छा गए हैं. वहीं प्रियंका की बजाय एक्ट्रेस शनाया खान के साथ अंकित गुप्ता की रोमांटिक फोटोज वायरल हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शनाया खान को बताया अंकित की गर्लफ्रेंड!

हाल ही में एक्टर और बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर एक्टर अंकित गुप्ता की ‘साड्डा हक’ को-स्टार शनाया खान के साथ कुछ इंटीमेट फोटोज वायरल हो गई हैं. इन फोटोज में जहां एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं तो वहीं शनाया खान को मीडिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं प्रियंका चौधरी को धोखा देने की बात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shanaya Khan (@shanaya7)

एक्ट्रेस ने कबूली थी रिलेशनशिप की बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shanaya Khan (@shanaya7)

पुरानी वायरल वीडियो में एक्टर ही नहीं बल्कि शनाया कपूर भी अंकित संग अपने रिश्ते की बात कबूल करती दिख रही हैं. वहीं अपनी पहली मुलाकात का किस्सा भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हालांकि अभी दोनों के रिश्ते को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन फैंस जानना चाहते हैं कि क्या अभी भी दोनों रिलेशनशिप में हैं या नहीं.

बता दें कि बिग बॉस 16 के घर में उड़ारियां कपल यानी एक्टर अंकित गुप्ता और एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक-दूसरे की कैमेस्ट्री को दोस्ती का नाम देने वाले इस कपल की धीरे-धीरे प्यार में बदल रही है, जिसे देखकर फैंस ने दोनों का हैशटैग #priyankit भी बना दिया है. वहीं सोशलमीडिया पर दोनों को फैंस बिग बॉस 16 के घर में सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss 16: इस वजह से टूटेगी शालीन-Sumbul की दोस्ती! प्रोमो वायरल

कलर्स के पौपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में आए दिन रिश्तों में बदलाव देखने को मिलते हैं, जिसमें नई दोस्ती बनती और पुरानी टूटती नजर आती हैं. वहीं इस बार सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Tauqeer Khan) और शालीन भानोट की दोस्ती टूटती दिखने वाली है. दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें टीना दत्ता के कारण सुंबुल और शालीन की दोस्ती टूटते हुए नजर आ रही है. आइए आपको दिखाते हैं शो का नया प्रोमो (Bigg Boss 16 Nomination Promo)…

नॉमिनेशन में शालीन चुनेंगे किस की दोस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें नॉमिनेशन की प्रक्रिया में एक बार फिर नया बवाल देखने को मिल रहा है. दरअसल, प्रोमो में नॉमिनेशन का टास्क होता हुआ दिख रहा है, जिसमें सुम्बुल तौकीर खान, टीना दत्ता और गौतम सिंह विज एक मंच पर खड़े हुए दिख रहे हैं. वहीं बाकी घरवाले ‘फूलों की दुकान’ से उन्हें फूल दे रहे हैं. इस टास्क में शालीन जहां सारे फूल टीना को दे रहे हैं, तो वहीं साजिद के कहने पर शालीन, सुंबुल को एक गुलाब दे देते हैं. वहीं शालीन का बिहेवियर देख सुंबुल फूल को डस्टबिन में डाल देती हैं, जिसके कारण दोनों के बीच काफी बहस होती नजर आ रही है और दोस्ती टूटने की कगार पर पहुंचती दिख रही है.

राशन के कारण मचेगा बवाल

अब तक आपने शो में देखा कि राशन के कारण एक बार फिर बवाल शुरु हो गया है. दरअसल, राशन डिलीवरी के टास्क में जहां एमसी स्टैन, गोरी की बजाय शिव को चुनते दिखे तो वहीं सुंबुल ने टीना को हुकुम चलाने की बात कहते हुए साजिद को राशन देने के लिए चुना था, जिसके बाद टीना और सुंबुल के बीच बहस होती है. वहीं शालीन भी सुंबुल पर चिल्लाते हुए नजर आते हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में ये बहस जारी रहने वाली है, जिसके चलते निमृत जहां शिव को धोखा देती दिखेंगी तो वहीं अंकित गुप्ता कशमकश में फंसते नजर आएंगे.

Bigg Boss 16 Promo: प्रियंका पर भड़के शालीन, ‘औकात’ पर पहुंची बात  

कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की लड़ाईयां एक बार फिर चर्चा में हैं. जहां हाल ही में राशन कुर्बान करके कैप्टन बनें कंटेस्टेंट गौतम विज के खिलाफ पूरा घर हो गया है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में शालीन भनोट की चिकन डिमांड पर घरवालों का गुस्सा फूटने वाला है. आइए आपको दिखाते हैं बिग बॉस 16 के प्रोमो (Bigg Boss 16 Latest Promo) की झलक…

औकात पर पहुंची बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें शालीन भानोट और उड़ारियां एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी के बीच जमकर बहस होती दिख रही है. दरअसल, राशन छीनने के बाद शालीन बिग बॉस से बार-बार चिकन मांगते नजर आए थे, जिसके बाद बिग बॉस ने घरवालों के सामने उनकी खिल्ली उड़ाना शुरु कर दिया. वहीं इस किस्से के बाद अब्दु रोजिक, शालीन की चिकन मांगने की नकल करते हुए दिखे. इस पर घरवाले जहां हंसते नजर आए तो वहीं गुस्से में शालीन भानोट Priyanka Chahar Choudhary पर बरसते दिखे. इसी के साथ बात औकात पर जा पहुंचती हुई नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अर्चना-प्रियंका में भी होगी बहस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इतना ही नहीं बल्कि शेखर सुमन के आने पर भी प्रियंका चौधरी की नई लड़ाई शुरु होती दिखने वाली है. दरअसल, प्रियंका और अर्चना गौतम के बीच भी तगड़ी बहस होते हुए नजर आने वाली है, जिसे चलते प्रियंका, अर्चना को सबक सिखाने की बात कहती दिखेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PriyAnkit (@priyankit52)

भूख हड़ताल में बैठे साजिद

लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो गौतम के पूरे घर का राशन देकर कैप्टन बनने के बाद साजिद का गुस्सा बढता हुआ नजर आया. जहां एक तरफ वह गौतम के साथ गाली गलौज करते दिखे तो वहीं शिव, एमसी स्टैन, गोरी और अब्दू के साथ मिलकर वह भूख हड़ताल का सहारा लेते हुए दिखे. हालांकि बिग बॉस ने एक सीक्रेट टास्क के जरिए उनकी भूख हड़ताल को खत्म किया.

Bigg Boss 16: Salman ने Abdu Rozik को किया शो से बाहर? देखें वीडियो

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) में आए दिन कोई न कोई ड्रामा होता रहता है. वहीं वीकेंड के वार पर होस्ट सलमान खान (Salman Khan)  घरवालों पर बरसते नजर आते हैं. साथ ही हर हफ्ते एक-एक सदस्य को एलिमनेट करते रहते हैं. लेकिन इस बार का एलिमनेशन का प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें शो के क्यूट कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को होस्ट सलमान खान शो से बाहर करते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सलमान को आया गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो और शो से बाहर अब्दु रोजिक की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है, जिसे देखकर घरवाले अक्सर उन्हें नॉमिनेट कर देते हैं. लेकिन हाल ही में शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें घरवालों के एक फैसले पर सलमान खान अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अब्दु रोजिक को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सलमान का फैसला सुनते ही सभी घरवाले हैरान और इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि प्रोमो देखने के बाद फैंस इस एलिमनेशन को फेक बताते दिख रहे हैं और मेकर्स को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कटरीना आएंगी शो में नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

एलिमनेशन के अलावा इस बार वीकेंड के वार में धमाल होता हुआ दिखने वाला है. दरअसल, जहां एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए सलमान और अपने कोस्टार संग मस्ती करती दिखेंगी तो वहीं बिग बॉस हाउस में कैप्टनसी के लिए गौतम विज का लिया फैसला घरवालों के बीच लड़ाई करवा देगा. दरअसल, गौतम विज अपनी कैप्टन्सी के लिए घर का पूरा राशन सौंप देंगे, जिसके चलते घर में एक बार फिर बवाल खड़ा होगा.

बता दें, शो के लेटेस्ट एपिसोड सुंबुल तौकीर खान और अंकित गुप्ता को उनके कमजोर गेम और शो में नजर न आने पर सलमान खान ने खूब खरी खोटी सुनाई थी, जिसके चलते फैंस उनकी तारीफ करते दिखे थे.

Bigg Boss 16: नॉमिनेशन टास्क में आएगी दोस्ती में दरार, Nimrit और Tina में होगी बहस

कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में दिवाली के मौके पर सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर घरवालों की क्लास लगाते आए. इसी के साथ शो से एक और कंटेस्टेंट मान्या सिंह बेघर हो गईं हैं. हालांकि आने वाले हफ्तों में शो और धमाकेदार होने वाला है. क्योंकि दोस्तों के बीच लड़ाई होते हुए दिखने वाली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

नॉमिनेशन टास्क से पड़ेगी रिश्तों में दरार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हाल ही में शो के नए प्रोमो की झलक देखने को मिली है, जिसके चलते पहली बार शो में आमने सामने नॉमिनेशन देखने को मिला है. दरअसल, प्रोमो में बिग बॉस नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे, जिसमें दो जोड़ियां नजर आएंगी. एक जोड़ी मिलकर दूसरी जोड़ी में से किसी एक को बचाएगी और किसी एक को नॉमिनेट करेगी. वहीं इस टास्क में Nimrit Kaur Ahluwalia और टीना दत्ता के सामने Shalin Bhanot और Gautam Vig में से किसी एक को नॉमिनेट करने की चुनौती होगी. वहीं इसी के चलते दोनों के बीच बहस होती दिखेगी.

फंसेंगे अब्दू और साजिद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

निमृत और टीना के अलावा अब्दू और साजिद भी फंसते हुए नजर आएंगे. दरअसल, दोनों के सामने अंकित गुप्ता और निमृत कौर आहलूवालिया में से किसी एक नॉमिनेट करने की चुनौती आएगी. हालांकि देखना होगा कि वह किसे नॉमिनेट करते दिखेंगे.

बता दें, बिग बॉस के दीवाली स्पेशल वीकेंड के वार में जहां अर्चना संग गोरी के बर्ताव को लेकर करण जौहर ने उनकी क्लास लगाई थी तो वहीं गौतम और सौंदर्य के रिश्ते पर भी सवाल उठाए थे. इसी के साथ मान्या सिंह के साथ सौंदर्या की तगड़ी बहस भी देखने को मिली थी.

Bigg Boss 16 Promo: प्रियंका से अंकित ने कही दिल की बात, #fatejo फैंस हुए खुश

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में इन दिनों खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस सीजन में भी लव स्टोरी बनने लगी है. हालांकि जहां कुछ लव स्टोरी को फैंस फेक बता रहे हैं तो वहीं किसी लव स्टोरी को सपोर्ट करते दिख रहे हैं, जिनमें #fatejo का नाम शामिल है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

प्रोमो में अंकित ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट यानी उड़ारियां एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) शो की शुरुआत से एक-दूसरे को अच्छे दोस्त कहते हुए आए हैं. लेकिन दोनों की कैमेस्ट्री में फैंस को प्यार साथ नजर आता है. वहीं अब शो में अंकित गुप्ता ने प्रियंका चहर के लिए प्यार होने की बात कुबूल की है. दरअसल, हाल ही के अपकमिंग प्रोमो में प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) एक-दूसरे से बहस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं इसी बीच अंकित गुप्ता उनसे कहते हैं कि उन्हें भी एक्ट्रेस से अटैचमेंट है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फैंस हुए खुश

सीरियल उड़ारियां में फतेह और तेजो की जोड़ी को सपोर्ट करने वाले फैंस इस नए प्रोमो देखकर बेहद खुश हैं. वहीं प्रोमो पर अंकित और प्रियंका की जोड़ी को सपोर्ट करते हुए लिख रहे हैं कि इनकी शो में शादी होनी चाहिए. वहीं फैंस, प्रियंका की बुराई करने वाले लोगों को ट्रोल करते दिख रहे हैं.

बता दें, सीरियल उड़ारियां में साथ काम करने वाले एक्टर अंकित गुप्ता और एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी की डेटिंग की खबरें काफी सोशलमीडिया पर छाई हुई थीं. हालांकि शो में एंट्री करने के बाद दोनों ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया था. लेकिन अब यह प्रोमो देखकर फैंस सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं.

Bigg Boss 16: Kamya Punjabi ने शो को बताया बोरिंग, कही ये बात

कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज हो चुका है. वहीं धीरे-धीरे शो के कंटेस्टेंट फैंस के दिलों पर राज कायम कर रहे हैं. हालांकि अभी शो की टीआरपी का कमाल देखना बाकी है. इसी बीच एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने शो के 16वें सीजन पर अपना रिएक्शन देते हुए फ्लॉप बताया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

16वें सीजन को लेकर कही ये बात

बिग बॉस के हर सीजन पर अपनी राय फैंस के साथ शेयर करने वाली एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने इस सीजन को फ्लॉप बताते हुए एक ट्वीट किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, बिग बॉस 16 तो डिजास्टर है. बिग बॉस अगर ऐसा अलग होने वाला है तो भगवान जनता को बचाए. ये सीजन सबको रूला देगा. मैंने कल का एपिसोड नहीं देखा था लेकिन आज मैंने बिग बॉस देखना शुरू ही किया है और मैं पहला एपिसोड देखकर ही बोर हो गई हूं.

अबदू मलिक की फैन हुईं गौहर

एक तरफ जहां एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने शो के 16वें सीजन को बोर बताकर फैंस को हैरान कर दिया है तो वहीं शो के कंटेस्टेंट अबदू मलिक की क्यूटनेस फैंस को बेहद पसंद आ रही है. वहीं आम आदमी ही नहीं सेलेब्स भी सिंगर अबदू के फैन हो गए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस गौहर खान ने ट्रॉफी सिंगर को देने की बात कही थी. वहीं सोशलमीडिया पर भी सिंगर की कई वीडियो वायरल हो रही हैं.

बिग बॉस लगा रहे हैं कंटेस्टेंट की क्लास

बिग बॉस 16 की बात करें तो इस बार शो में कई बदलाव देखने को मिले हैं. जहां हाल ही में हुई एलिमनेशन की प्रक्रिया के चलते कई सदस्य को दंड का सामना करना पड़ा तो वहीं कई लोगों की बहस भी होना शुरु हो गई है, जिसके चलते शो को दर्शक पसंद करने लगे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें