‘बिग बॉस 16′ में वैसे तो आए दिन कोई न कोई बड़ा झगड़ा या हंगामा देखने को मिला है, लेकिन 3 जनवरी के एपिसोड में हंगामा हो गया. अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच गंदी लड़ाई छिड़ गई. मामला इस हद तक बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के माता-पिता को लड़ाई में खींच लिया. घर में झाड़ू न लगाने को लेकर अर्चना और एमसी स्टेन का झगड़ा हुआ था, जो कैप्टेंसी टास्क के दौरान बढ़ गया. बात यहां तक पहुंच गई कि एमसी स्टेन ने न सिर्फ खुद को बाथरूम में बंद कर लिया बल्कि अर्चना गौतम को थप्पड़ मारने को भी सोच लिया.
View this post on Instagram
अर्चना को थप्पड़ मारने जाएंगे स्टेन
दरअसल, बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एमसी स्टेन खूब तोड़फोड़ मचाते नजर आ रहे हैं. बीते एपिसोड में देखा गया था कि अर्चना से लड़ाई के बाद एमसी स्टेन अपनी मंडली के पास बैठ जाते हैं. इस दौरान साजिद खान उन्हें समझाते हैं लेकिन स्टेन साफ बोलते हैं कि गलती उसकी भी है. वहीं, अब नए प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि एमसी स्टेन अचानक उठ जाते हैं और बोलते हैं कि वह घर से वालंटियर एग्जिट लेंगे. यह बात सुनकर सब हैरान रह जाते हैं. इस दौरान वह घर में तोड़फोड़ करते हैं. तब अचानक ही साजिद बीच में बोल पड़ते हैं कि अगर बाहर ही जाना है तो अर्चना को एक थप्पड़ मार और बाहर हो जा. स्टेन भी इस बात को सुनकर आगे बढ़ जाते हैं और अर्चना के रूम में जाते हैं. तब शिव उन्हें रोकते हैं.
View this post on Instagram
बिग बॉस का फूटेगा गुस्सा
इस पूरे बवाल के बाद बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन सारा सामान तोड़ते हुए नजर आएंगे, जिसके बाद बिग बॉस को बीच में आना होगा. बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को गार्डन एरिया में लाइन से खड़ा करेंगे और सबसे पहले अर्चना-एमसी स्टेन को फटकार लगाएंगे. इसी बीच, बिग बॉस द्वारा घरवालों पर एक सख्त एक्शन भी लिया जाएगा, जिसके बाद घरवाले बिग बॉस को सॉरी बोलते हुए नजर आएंगे.