अर्चना को मारने के लिए दौड़े एमसी स्टेन, यह देखकर फूटेगा बिग बॉस का गुस्सा

बिग बॉस 16′ में वैसे तो आए दिन कोई न कोई बड़ा झगड़ा या हंगामा देखने को मिला है, लेकिन 3 जनवरी के एपिसोड में हंगामा हो गया. अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच गंदी लड़ाई छिड़ गई. मामला इस हद तक बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के माता-पिता को लड़ाई में खींच लिया. घर में झाड़ू न लगाने को लेकर अर्चना और एमसी स्टेन का झगड़ा हुआ था, जो कैप्टेंसी टास्क के दौरान बढ़ गया. बात यहां तक ​​पहुंच गई कि एमसी स्टेन ने न सिर्फ खुद को बाथरूम में बंद कर लिया बल्कि अर्चना गौतम को थप्पड़ मारने को भी सोच लिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अर्चना को थप्पड़ मारने जाएंगे स्टेन

दरअसल, बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एमसी स्टेन खूब तोड़फोड़ मचाते नजर आ रहे हैं. बीते एपिसोड में देखा गया था कि अर्चना से लड़ाई के बाद एमसी स्टेन अपनी मंडली के पास बैठ जाते हैं. इस दौरान साजिद खान उन्हें समझाते हैं लेकिन स्टेन साफ बोलते हैं कि गलती उसकी भी है. वहीं, अब नए प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि एमसी स्टेन अचानक उठ जाते हैं और बोलते हैं कि वह घर से वालंटियर एग्जिट लेंगे. यह बात सुनकर सब हैरान रह जाते हैं. इस दौरान वह घर में तोड़फोड़ करते हैं. तब अचानक ही साजिद बीच में बोल पड़ते हैं कि अगर बाहर ही जाना है तो अर्चना को एक थप्पड़ मार और बाहर हो जा. स्टेन भी इस बात को सुनकर आगे बढ़ जाते हैं और अर्चना के रूम में जाते हैं. तब शिव उन्हें रोकते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस का फूटेगा गुस्सा

इस पूरे बवाल के बाद बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन सारा सामान तोड़ते हुए नजर आएंगे, जिसके बाद बिग बॉस को बीच में आना होगा. बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को गार्डन एरिया में लाइन से खड़ा करेंगे और सबसे पहले अर्चना-एमसी स्टेन को फटकार लगाएंगे. इसी बीच, बिग बॉस द्वारा घरवालों पर एक सख्त एक्शन भी लिया जाएगा, जिसके बाद घरवाले बिग बॉस को सॉरी बोलते हुए नजर आएंगे.

तलाक की खबरों के बीच बिग बौस 16 का हिस्सा बनेंगे चारु और राजीव! पढ़ें खबर

कलर्स का रियलिटी शो बिग बौस 16 का नया सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है. हालांकि अभी तक इस शो का हिस्सा बनने वाले सितारों के नाम सामने नहीं आए हैं. लेकिन खबरें हैं कि अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में रहने वाले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई और भाभी यानी राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) शो का हिस्सा बनने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शो हुआ ऑफर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

रिश्ते में अनबन तो कभी तलाक तक बात पहुंचने वाले कपल एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहते हैं. वहीं अब खबरें हैं कि चारु और राजीव को ‘बिग बॉस’ के नए सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी तक दोनों या शो की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. वहीं शो से जुड़े एक सूत्र ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘हां, हम चारु और राजीव के साथ चर्चा में रहे हैं. हमें उम्मीद है कि पब्लिक डोमेन में उनके विवाद शो में भाग लेने के उनके फैसले को प्रभावित नहीं करेंगे. हमें उम्मीद है कि दोनों सहमत होंगे और जल्द ही वो कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करेंगे.’

कपल को एक-दूसरे की नहीं जानकारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

एक्ट्रेस चारु असोपा ने जहां शो ऑफर होने की बात कबूली है तो वहीं कहा है कि उन्हें राजीव के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्हें एक्टर के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. दूसरी तरफ राजीव सेन ने भी यही कहा है कि उन्हें शो ऑफर हुआ है. लेकिन चारु असोपा का शो का हिस्सा बनने की उन्हें कोई खबर नहीं है और न ही उन्होंने इस बारे में बात की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BIGG BOSS 16 (@bigg.boss16.updates)

बता दें, बीते दिनों खबरें थीं कि एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन जल्द तलाक लेने वाले हैं. हालांकि बाद में उन्होंने साथ रहने का फैसला किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें