टीवी के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस 15 (Bigg Boss 15)में प्यार पनपता नजर आ रहा है. ईशान – माईशा के अलावा बीते एपिसोड में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने अकासा सिंह (Akasa Singh) को तेजस्वी सिंह(Tejaswi Prakash) के लिए अपने प्यार के बारे में बताया है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है, जिसे देखकर सभी घरवाले जहां हैरान होंगे तो वहीं करण कुंद्रा की सांसे थम जाएंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
तेजस्वी की होगी तबीयत खराब
View this post on Instagram
दरअसल, शो में नौमिनेशन के बाद कैप्टनसी टास्क होगा, जिसमें घरवाले टीम में बाटें जाएंगे. टीम ए में अकासा, अफसाना, उमर, जय, ईशान और विशाल होंगे तो दूसरी टीम में तेजस्वी, माईशा, सिम्बा, प्रतीक और राजीव होंगे. वहीं करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी इस टास्क का संचालन करते नजर आएंगे. टास्क में सभी घरवालों को सहनशक्ति दिखानी होगी, जिसके चलते टीम ए को हराने के लिए टीम बी पूरी कोशिश करते नजर आएंगे.इसी दौरान तेजस्वी उमर को अपनी जगह से हटाने के लिए तबीयत खराब होने का नाटक करेगी, जिसके चलते करण कुंद्रा घबरा जाते हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Anupama को ताले में बंद करेगा वनराज!अनुज की खातिर हर दीवार को पार करेगी अनु
View this post on Instagram
तेजस्वी की करेगा मदद
View this post on Instagram
तबीयत खराब होते देख करण फिर तेजू को अपनी गोद में उठाकर मेडिकल रूम ले जाता है. लेकिन तेजस्वी ने बताती है कि मैं ठीक हूं तो फिर तेजू को गोद में लेकर सोफे में ही बैठ गया और तेजा ने करण को गले लगा लेती है. वहीं इस दौरान तेजस्वी ने काफी शार्ट ड्रेस पहनी थी तो करण ने उसे ऊप्स मोमेंट से बचाने के लिए उसकी गोद में पिलो भी रख दिया. तेजस्वी और करण का ये स्वीट मोमेंट देखकर फैंस काफी खुश हैं. इसी के चलते एक बार फिर सोशलमीडिया पर #tejran वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
बता दें, हाल ही में करण कुंद्रा ने अपनी फिलिग्स को लेकर अकासा सिंह को बताया था कि वह तेजस्वी को पसंद करने लगे हैं. वहीं अकासा उनके इस प्यार को आगे बढ़ाने की कोशिश करती नजर आ रही है. लेकिन तेजस्वी इस पूरी बात से बेखबर हैं.
ये भी पढ़ें- दिशा परमार से लेकर चारू आसोपा तक, इन 7 हसीनाओं के Karva Chauth Look ने जीता फैंस का दिल