क्या बिग बौस की हौट कंटेस्टेंट ने की गुपचुप सगाई? फैंस ने पूछा सवाल 

बिग बौस कंटेस्टेंट रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे पिछले काफी समय से अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में हैं. लेकिन इस वक्त वो किसी और ही वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, नेहा की अपने दोस्त के साथ एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर नेहा के फैंस ये कमेंट कर रहे हैं कि क्या नेहा ने गुपचुप सगाई कर ली है. चलिए जानते हैं कि आखिर फैंस ने क्यों ये सवाल पूछा और इस खबर में कितनी सच्चाई है.

नेहा की अंगूठी देख चौंके फैंस…

दरअसल, वायरल हुई फोटो में जिसमें नेहा लाल रंग की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. साथ ही उनके हाथ में एक अंगूठी भी दिख रही है और उन्होंने अपने होठों पर ऊंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया है. बस फिर क्या था, नेहा के फैंस को शक हो गया कि उन्होंने हाथ में इंगेजमेंट रिंग पहनी हुई है. साथ ही साथ तस्वीर पर एक कैप्शन भी डला हुआ है. जिसको देख कर सब लोग नेहा को उनकी सगाई के लिए बधाईयां देने लगे.

ये भी पढ़ें- इस गाने की वजह से करण जौहर की नई स्टूडेंट बनीं तारा सुतारिया

 

View this post on Instagram

 

Congratulations ?? #buddies #sareelove #marathi

A post shared by Abhijeet Khandkekar (@abhijeetkhandkekar) on

वही कुछ लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि नेहा को बिग बौस मराठी में जाने का मौका मिल गया है. लोग तरह तरह की बातें इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि नेहा के दोस्त उनको चारों तरफ से घेरे नजर आ रहे हैं. सबके चेहरे की मुस्कान देख कर साफ है कि कोई न कोई तो खुशखबरी है. आप नीचे दिए गए पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स पढ़ सकते हैं…

नेहा ने दिया ये जवाब…

जब इस बारे में नेहा से बात की गई तो उन्होंने दोनों ही खबरों को गलत बताया. नेहा ने बताया, मैंने अभी तक इंगेजमेंट नहीं की है और न ही इतनी जल्दी सगाई करने का कोई इरादा है.

ये भी पढ़ें- नेपोटिज्म पर खुलकर बोलीं करण की नई स्टूडेंट, ऐसी की सबकी बोलती बंद

बिग बौस मराठी में जाने के औफर के बारे में बात करते हुए नेहा ने खुलासा किया कि, मैं बिग बौस मराठी का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं. रही बात इस तस्वीर की तो मेरे दोस्तों ने मेरे लिए कुछ प्लान्स बनाए थे. अब वो प्लान्स हमने हाल ही में पूरे किए हैं इसलिए वो लोग मुझको शुभकामनाएं दे रहे हैं. इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं है. ऐस में इतना तो साफ हो गया कि, नेहा ने सगाई नहीं की है और वो अभी भी सिंगल हैं. आपको ये खबर कैसी लगी ये कमेंट बाक्स में जरूर बताइएगा.

ये भी पढ़ें- सेट पर बेहोश हुईं दीपिका, फोटो देख फैंस ने पूछा ये सवाल

Edited by- Nisha Rai

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें