Bigg Boss 14: कविता कौशिक से अभिनव शुक्ला की लड़ाई पर बोले पति रौनित, लगाए गंभीर आरोप

बीते दिन कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस 14 में 2 कंटेस्टेंट एजाज खान और अभिनव शुक्ला फाइनलिस्ट बन चुके हैं, जिसके बाद अब घर के अन्य सदस्य रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, जैस्मीन भसीन और निक्की तम्बोली के सिर पर एलिमनेशन की तलवार लटक रही है. वहीं कविता कौशिक बड़ी लड़ाई के बाद शो से खुद ही बाहर हो चुकी हैं. लेकिन इस लड़ाई का असर शो से बाहर देखने को मिल रहा है…

घर में हुई थी लड़ाई

बिग बौस 14 से बाहर हुईं कविता कौशिक ने शो में रुबीना दिलाइक को धमकी दी थी कि वह उनके पति अभिनव शुक्ला की सच्चाई पूरी दुनिया को बताने वाली हैं. वहीं यह भी कहा थी कि वह घर से बाहर निकलने पर रुबीना को बताएगी. हालांकि रुबीना ने कविता को शो में ही करारा जवाब दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये भी पढ़ें- आखिर किसे एक्सपोज करना चाहती हैं मिर्जापुर 2 की एक्ट्रेस प्रशंसा शर्मा

कविता के पति ने लगाया ये आरोप

कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के बाद अब उनके पति रोनित बिश्वास ने अभिनव शुक्ला की पोल सरेआम खोल दी है. इतना ही नहीं रोनित बिश्वास ने अभिनव शुक्ला पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए  लिखा है कि ‘मुझे लगता है कि अब सच्चाई बताने का समय आ चुका है. टीवी पर नजर आ रहा ये इंसान एक जेंटलमैन नहीं है. अभिनव शुक्ला को एल्कोहल लेने की आदत है. उसने नशे की हालत में मेरी पत्नी को कई बार फोन किया है. वो मेरी पत्नी से आधी रात में मिलना चाहता था. इसके अलावा भी बहुत कुछ है, जो अभिनव शुक्ला के बारे में बताया जा सकता है. एक बार तो हालत ऐसी हो गई थी कि मुझे और मेरी पत्नी को उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी पड़ गई थी.’

अभिनव के मदद मांगने की कही बात


वहीं एक के बाद एक ट्वीट करते हुए रोनित बिश्वास ने लिखा, ‘ये वही इंसान है जिसने हमसे काम की भीख मांगी है. अभिनव शुक्ला मेरे घर पर मदद मांगने आया था. वह एक फिल्म बनाना चाहता था. केवल अभिनव शुक्ला के लिए हमने उस फिल्म में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली. मैंने उसे अपने घर में शूटिंग करने की जगह दी. वह अपने घर पर कुछ कारणों के चलते शूटिंग नहीं कर पा रहा था. अब अभिनव शुक्ला बोल रहा है कि वो उसी महिला से बदला लेगा. वो अपने आप को मर्द कहता है. क्या ये वाकई सच है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik)

ये भी पढ़ें- ‘सासू जी तुने मेरी कदर न मानी’ गाने पर डांस करती दिखीं ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ एक्ट्रेस, Photos Viral

बता दे, अभिनव शुक्ला के अलावा रुबीना दिलैक भी इन दिनों स्टार्स के निशाने पर हैं. जहां एक तरफ औकात की बात को लेकर राहुल वैद्य की गर्लफ्रैंड उन्हें सुना रही हैं. तो वहीं शो में अपने को स्टार्स का नाम भूलने पर सुदेश बैरी और काम्या पंजाबी काफी खफा चल रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें