सुंबुल को पिता ने दोबारा दी वॉर्निंग, शालीन और टीना को लेकर कही ये बात

हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस एक हिट शो की तरह ही लोगों की बीच लाइमलाइट में बना हुआ है, जिसकी टीआरपी भी हर दिन लिस्ट में टॉप नंबर पर होती जा रही है.  शो में हर दिन नया ड्रामा लोगों को काफी  एंटरटेन कर रहा है. इसी बीच हर साल की तरह ही पेरेंटस बिग बॉस के घर में आए और सभी को गेम सुधारने के नए तरीके बताएं. आइए आपको बता दें, कि इन दिनों बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ.

बिग बॉस 16 की रेस में कौन हुआ बाहर

बिग बॉस 16 में बीते दिन कंटेस्टेंट गौतम विज का एलिमिनेशन हुआ, जिसे फैंस को बड़ा झटका लगा. दूसरी ओर टीना दत्त और सुंबुल तौकीर खान की लड़ाई ने फैंस को काफी एंटरटेन किया. इसी बीच घर में कंटेस्टेट को अपने घर में पेरेंटस बात करने का मौका मिला. जी हां, घर में सुंबुल को ये मौका दिया गया कि वह अपने पिता से बात कर सकें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सुंबुल के पिता ने कही ये बात

सुंबुल के पिता ने उन्हें खेल में बने रहने के लिए नए-नए तरीके बताए, उनके पिता ने उन्हे यहा तक कहा कि वह टीना दत्ता और शालीन भनोट को अपनी औकात दिखाए कि वो क्या कर सकती है और क्या है? इसी बीच सुंबुल अपने पापा से बात करते हुए भावुक हो उठी और पिता से कहा कि ” पापा मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है” बता दें, कि सुंबुल इससे पहले भी अपने पिता से बात कर चुकी है. लेकिन, पिता के समझाने के बाद भी सुंबुल कुछ बेहतर करती नज़र नही आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

पहले भी आ चुके हैं सुंबुल के पिता

बिग बॉस 16 के दूसरे हफ्ते में भी सुंबुल के पिता बिग बॉस में नज़र आए थे. जहां उन्होंने शालीन भनोट और टीना दत्ता को जमकर फटकारा और सुंबुल को जीतने के लिए नए तरीको के सुझाव दिए थे. इसके अलावा उन्होने बाकी केंटेस्टे की जमकर तारीफ भी की था. देखना ये रहेगा कि सुंबुल अपने पिता की बातों को कितना सीरियस लेती है और शो में कबतक टीकी रहती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें