बिग बौस (Bigg Boss) फेम भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपने डांस को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहै हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोनालिसा (Monalisa) की लेटेस्ट फोटोज…
ननद की शादी में दिखीं मोनालिसा
मोनालिसा (Monalisa) की ननद रिया सिंह (Riya Singh) शादी के बंधन में बंध चुकी है. रिया सिंह (Riya Singh) की शादी पूरे रस्मों रिवाज से पूरी हो गई है और इस दौरान उनकी कई खूबसूरत फोटोज मोनालिसा (Monalisa) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.
बेहद ही खूबसूरत लग रही मोनालिसा की ननद
मोनालिसा की ननद रिया सिंह उनकी जिंदगी में बेहद ही मायने रखती है और इस शादी को खूबसूरत बनाने में उनका काफी योगदान है. दूसरी तरफ शादी में जितनी मोनालिसा खूबसूरत लग रही थी, उससे ज्यादा सुंदर उनकी ननद रिया सिंह लग रही थीं.
मंडप पर जाने से पहले शरमाती दिखीं रिया
View this post on Instagram
मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी ननद की शादी की जितनी भी तस्वीरें शेयर की है, वह बेहद ही खूबसूरत दिखीं, वहीं इसी बीच रिया शरमाते नजर आईं. मोनालिसा (Monalisa) ने इस शादी के हर खूबसूरत लम्हें को अपने कैमरे में कैद किया.
खूबसूरत लंहगे में दिखीं मोनालिसा (Monalisa)
ननद की शादी में धमाल मचाने के लिए मोनालिसा (Monalisa)ने पिंक कलर का खूबसूरत लंहगा पहना, जिसमें उनका लुक सभी को पसंद आया. वहीं मोनालिसा (Monalisa) ने जैसे ही इस वेडिंग सेरेमनी में एंट्री मारी. हर किसी की नजर उन पर ही टिक गई.
ये भी पढ़ें- Wedding Reception में भांगड़ा करती दिखीं नई नवेली दुल्हन Kamya Panjabi, देखें VIDEO
बता दें, कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) में नजर आने वाली मोनालिसा (Monalisa) ने शो में ही शादी की थी, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं. इसी के साथ वह पौपुलर टीवी शो ‘नजर’ (Nazar) का भी हिस्सा बन चुकी हैं, जिसमें फैंस उन्हें काफी पसंद कर चुके हैं.