रातों रात Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के एक्टर ने छोड़ा शो, पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आए दिन सुर्खियों में रहता है, जिसका कारण सीरियल की कहानी और उसके सितारे होते हैं. इसी बीच खबर है कि सीरियल में नजर आने वाले एक एक्टर ने अचानक शो छोड़ने का फैसला लिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शो छोड़ने की वजह है ये

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adish Vaidya (@adishvaidya_92)

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में मोहित चौहान का रोल प्ले करने वाले आदिश वैद्य, महेश माजरेकर (Mahesh Manjrekar) के बिग बॉस मराठी के सीजन 3 में नजर आएंगे. माना जा रहा है एक्टर को शो के लिए अच्छी खासी रकम दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- वनराज को चुनौती देगी Anupama, कहेगी ये बात

सेट पर करते थे मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adish Vaidya (@adishvaidya_92)

मोहित चौहान का रोल प्ले करने वाले आदिश वैद्य की बौंडिंग की बात करें तो वह सई यानी आएशा सिंह के साथ अक्सर मस्ती करते नजर आते थे, जिसका अंदाजा उनकी रील्स को देखकर लगाया जा सकता है. फैंस को दोनों की कैमेस्ट्री काफी पसंद है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat ❣️ (@ayesha.ladylove_)

पाखी चलेगी नई चाल

दूसरी तरफ सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो विराट के मना करने के बावजूद सई कौलेज चली जाती है. लेकिन गलती का एहसास होते ही वह दोबारा घर लौट आती है. वहीं सई अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने के बारे में सोचती है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गृहशांति की पूजा में सई वापस घर लौट आती है, जिसे देखकर पाखी के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती है और वह नया प्लान बनाते हुए अपना दुपट्टा हवन की आग में डाल देगी. लेकिन समय रहते सम्राट देख लेता है और उसे बचा लेगा. लेकिन पाखी इस बात से नाखुश होगी. वही इन सब के बीच सई अपनी बातों में उलझी नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- इस कारण मां ना बनने का फैसला लेगी सीरत, कार्तिक को पता चलेगा प्रैग्नेंसी का सच

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें