BIGG BOSS: अपनी हरकतों से सबसे बड़े ‘ड्रामेबाज’ बन बैठे ये कंटेस्टेंट्स,देखें लिस्ट

सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शो में हर सीजन अलग-अलग कंटेस्टेंट्स और उनकी पर्सनैलिटी देखने को मिलती है. कुछ कंटेस्टेंट्स जहां अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं तो वहीं कुछ पूरे सीजन लोगों की नजरों में चढ़े रहते हैं. इतना ही नहीं, बिग बॉस के कुछ सदस्यों को ‘सबसे बड़े ड्रामेबाज’ तक का टैग मिल चुका है. इस लिस्ट में जहां पहले राखी सावंत और शहनाज गिल का नाम शामिल था तो वहीं सूची में शालीन भनोट का भी नाम जुड़ चुका है. तो चलिए एक नजर डालते हैं बिग बॉस के सबसे बड़े ‘ड्रामेबाज’ कंटेस्टेंट्स पर-

1. शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

शालीन भनोट ने बीते दिन के एपिसोड में बिग बॉस के सामने घर से बाहर निकलने के लिए काफी कुछ कहा. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी बीमारी का भी जिक्र किया। उनकी हरकतों से बिग बॉस तक परेशान हो गए थे. वहीं उनका यह अंदाज देख लोगों ने भी उन्हें ‘ड्रामेबाज’ का टैग दे दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

2. राखी सावंत (Rakhi Sawant)

राखी सावंत को बिग बॉस के सबसे बड़े ड्रामेबाज कंटेस्टेंट का टैग मिल चुका है. लोगों का मानना है कि वह हर सीजन में जबरदस्ती की ओवरएक्टिंग करती हैं और ड्रामा दिखाती हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

3. रश्मि देसाई (Rashami Desai)

रश्मि देसाई को सबसे बड़े ड्रामेबाज का टैग किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनकी को-कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने दिया था. शहनाज ने उन्हें झगड़े के दौरान ‘बेवकूफ औरत’ तक कहा था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai 💙 (@rashmidesai911)

4. डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra)

बिग बॉस 4 का हिस्सा रहीं डॉली बिंद्रा को भी उनकी हरकतों के लिए ‘ड्रामेबाज’ कहा गया था. वह अक्सर कंटेस्टेंट्स से झगड़ा करती हुई दिखाई देती थीं. उनका डायलॉग ‘बाप पर मत जाना’ खूब मशहूर भी हुआ था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dolly Bindra (@dollybindra_dubai)

5. निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)

‘बिग बॉस 16’ की निमृत कौर आहलुवालिय अपनी हरकतों के लिए खूब ट्रोल होती हैं. लोगों का मानना है कि जब भी वह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होती हैं तो रोना-पीटना शुरू कर देती हैं. इतना ही नहीं, मंडली का कोई सदस्य अगर प्रियंका से बात करता है तो भी उन्हें परेशानी होती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioTV (@officialjiotv)

6. इमाम सिद्दीकी (Imam Siddiqui)

इमाम सिद्दीकी ने बिग बॉस में कई बार ड्रामेबाजी की थी. उन्होंने बिग बॉस को खुद को जलाने तक की धमकी दी थी. साथ ही को-कंटेस्टेंट्स के सामने दावे किये थे कि उन्होंने शाहरुख खान जैसे सितारों को बनाया है.

7. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sehnaaz gill (@offical_sehnaazgill)


‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट शहनाज गिल को ‘ड्रामेबाज’ के साथ-साथ ‘नौटंकी’ और ‘मतलबी’ का भी टैग मिल चुका है. गेम के लिए वह एक एपिसोड में सिद्धार्थ का साथ छोड़ पारस और माहिरा के साथ आ गई थीं, जिसके लिए दर्शकों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. इतना ही नहीं, उनकी कुछ हरकतें भी फैंस को पसंद नहीं आती थीं.

8. प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)

 

प्रियंका चाहर चौधरी के यूं तो कई चाहने वाले हैं, लेकिन खुद अब्दु रोजिक ने उन्हें सीजन का सबसे बड़ा ‘ड्रामेबाज’ कहा था. इतना ही नहीं, अपने एक इंटरव्यू में अब्दु ने प्रियंका को काले दिल वाला भी कहा था.

सुंबुल को पिता ने दोबारा दी वॉर्निंग, शालीन और टीना को लेकर कही ये बात

हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस एक हिट शो की तरह ही लोगों की बीच लाइमलाइट में बना हुआ है, जिसकी टीआरपी भी हर दिन लिस्ट में टॉप नंबर पर होती जा रही है.  शो में हर दिन नया ड्रामा लोगों को काफी  एंटरटेन कर रहा है. इसी बीच हर साल की तरह ही पेरेंटस बिग बॉस के घर में आए और सभी को गेम सुधारने के नए तरीके बताएं. आइए आपको बता दें, कि इन दिनों बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ.

बिग बॉस 16 की रेस में कौन हुआ बाहर

बिग बॉस 16 में बीते दिन कंटेस्टेंट गौतम विज का एलिमिनेशन हुआ, जिसे फैंस को बड़ा झटका लगा. दूसरी ओर टीना दत्त और सुंबुल तौकीर खान की लड़ाई ने फैंस को काफी एंटरटेन किया. इसी बीच घर में कंटेस्टेट को अपने घर में पेरेंटस बात करने का मौका मिला. जी हां, घर में सुंबुल को ये मौका दिया गया कि वह अपने पिता से बात कर सकें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सुंबुल के पिता ने कही ये बात

सुंबुल के पिता ने उन्हें खेल में बने रहने के लिए नए-नए तरीके बताए, उनके पिता ने उन्हे यहा तक कहा कि वह टीना दत्ता और शालीन भनोट को अपनी औकात दिखाए कि वो क्या कर सकती है और क्या है? इसी बीच सुंबुल अपने पापा से बात करते हुए भावुक हो उठी और पिता से कहा कि ” पापा मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है” बता दें, कि सुंबुल इससे पहले भी अपने पिता से बात कर चुकी है. लेकिन, पिता के समझाने के बाद भी सुंबुल कुछ बेहतर करती नज़र नही आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

पहले भी आ चुके हैं सुंबुल के पिता

बिग बॉस 16 के दूसरे हफ्ते में भी सुंबुल के पिता बिग बॉस में नज़र आए थे. जहां उन्होंने शालीन भनोट और टीना दत्ता को जमकर फटकारा और सुंबुल को जीतने के लिए नए तरीको के सुझाव दिए थे. इसके अलावा उन्होने बाकी केंटेस्टे की जमकर तारीफ भी की था. देखना ये रहेगा कि सुंबुल अपने पिता की बातों को कितना सीरियस लेती है और शो में कबतक टीकी रहती है.

Bigg Boss 15: अभिजीत और राखी सावंत की हुई लड़ाई, हसबैंड रितेश को बताया ‘भाडे़ का पति’

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 15 में इन दिनों VIP और NON VIP के बीच जंग देखने को मिल रही है. वहीं इस बीच फिनाले की रेस भी शुरु हो गई है, जिसके चलते शो में जमकर घमासान देखने को मिल रहा है. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant) और अभिजीत बिचकुले के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

रितेश को कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो में वाइल्ड कार्ड के रुप में एंट्री करने वाले राखी सावंत और उनके पति रीतेश सिंह खबरों में छाए हुए हैं. जहां सोशलमीडिया पर लोग उन्हें कैमरामैन का दर्जा दे रहे हैं. लेकिन शो के मेकर्स (Colors Tv Instagram) द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में अभिजीत बिचकुले, राखी सावंत के पति रितेश को ‘भाडे़ का पति’ कह रहे हैं, जिसके कारण राखी गुस्से में नजर आ रही हैं और घर में तोड़फोड़ करती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये भी पढे़ं- GHKKPM: शादी के बाद सेट पर लौटे ‘विराट-पाखी’, नई जोड़ी को मिला शानदार वेलकम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

तलाक की बात हुई वायरल

इसके अलावा सोशलमीडिया पर इन दिनों कुछ मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि शो में ही राखी सावंत कुछ दिनों में अपने पति रितेश को तलाक देती नजर आने वाली हैं. वहीं हाल ही में राखी सावंत की हुई लड़ाई के बाद फैंस ये कयास सच मानते नजर आ रहे हैं.

बता दें, शो में इन दिनों टिकट टू फिनाले की रेस जारी होने वाली है. जहां हाल ही के एपिसोड में नौमिनेशन भी दिखाए जा रहे हैं, जिसके चलते शो में लड़ाईयां भी देखने को मिल रही है. वहीं तेजस्वी और करण कुंद्रा की रोमांटिक लव स्टोरी भी फैंस का दिल जीत रही हैं.

ये भी पढ़ें- आदित्य को Imlie से दूर करने के लिए आर्यन संग हाथ मिलाएगी मालिनी, देखें वीडियो

Bigg Boss 15: क्या Tejasswi Prakash के साथ प्यार का नाटक कर रहे हैं Karan Kundrra? पढ़ें खबर

बिग बॉस 15 में इन दिनों फैंस को कंटेस्टेंट करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते सोशलमीडिया पर आए दिन #Tejran ट्रैंड करता रहता है. हालांकि इस बीच खबरे थीं कि करण कुंद्रा के दिल में तेजस्वी प्रकाश के लिए कोई फिलींग्स नही है. वहीं शो से बाहर करण की गर्लफ्रैंड हैं, जिसके बाद फैंस को काफी निराशा हुई थी. लेकिन अब करण कुंद्रा की दोस्त ने इस खबर पर अपना रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

दोस्त ने किया खुलासा

दरअसल, बीते दिनों खबरें थीं कि करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश के साथ शो के लिए प्यार का ड्रामा रच रहे हैं. जबकि शो से बाहर उनकी एक गर्लफ्रैंड है, जिसका नाम योगिता बिहानी है. हालांकि अब करण कुंद्रा की एक करीबी दोस्त रोहिणी ने सोशल मीडिया पर इन खबरों को अफवाह बताया है. दोस्त रोहिणी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं सबको बता देना चाहती हूं कि करण अपने रिश्तों को लेकर हमेशा से ही बहुत वोकल रहा है. वो और योगिता बस अच्छे दोस्त हैं. सच कहूं तो इससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए कि करण की जिंदगी में कौन है. बिना बात किसी का नाम घसीटना बहुत गलत है. कृपया इन चीजों का ध्यान रखें.’

ये भी पढ़ें- Anupama: शाह परिवार के सामने बापूजी की औकात दिखाएगी बा, देखें वीडियो

शो में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो की बात करें तो हाल ही में खबरे हैं कि शमिता शेट्टी मेडिकल लीव के कारण शो से बाहर हो गई हैं. हालांकि कहा जा रहाहै कि वह दो तीन दिन में वापस आ जाएंगी. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें शो के वीआईपी कंटेस्टेंट को घर चलाने की पावर दी गई है, जिसके चलते शो में एक बार फिर हंगामा होता नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prince I.D.K (@idk112313)

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के बाद कुछ ऐसे वेकेशन मना रही हैं Shivangi Joshi, देखें फोटोज

Bigg Boss 15: Simba Nagpal ने गुस्से में दिया Umar Riaz को स्वीमिंग पूल में धक्का, फैंस ने लगाई लताड़

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों प्यार और तकरार का सिलसिला जारी है. दीवाली के धमाकेदार वीक में कंटेस्टेंट्स का असली खेल देखने को मिल रहा है. बीते एपिसोड में सेलेब्स के वार ने शांत कंटेस्टेंट को जगा दिया है, जिसके चलते कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा देखने को मिला है. दरअसल, हाल ही में सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) ने उमर रियाज (Umar Riaz) पर हाथ उठाया, जिसके बाद फैंस का गुस्सा उनपर टूट गया है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

उमर रियाज के बीच हुआ झगड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ytthmovies (@ytthmovies)

दरअसल, बीती रात शो में हुए एक टास्क में उमर रियाज, सिम्बा नागपाल की मां को गाली देने नजर आ रहे हैं, जिसके बाद शांत रहने वाले सिम्बा नागपाल को गुस्सा आ जाता है. इसी के चलते सिम्बा नागपाल ने उमर रियाज को धक्का मारकर स्वीमिंग पूल में गिरा देते हैं. जहां घरवाले सिम्बा नागपाल को पहली बार गुस्से से हैरान है. दूसरी तरफ सोशलमीडिया पर उमर रियाज के फैंस का गुस्सा देखने को मिला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Army (@umarriaz_x_love_)

ये भी पढ़ें- मालिनी का खुला प्रैग्नेंसी का राज तो इमली-आदित्य के बीच होगी बहस, पढ़ें खबर

सिम्बा पर बरसा फैंस का गुस्सा

सिम्बा नागपाल पर उमर रियाज के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर लताड़ लगा रहे हैं. फैंस लगातार  सिम्बा नागपाल को शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. वहीं ट्रोलिंग का शिकार भी कर रहे हैं. एक फैन ने सिम्बा नागपाल की लताड़ लगाते हुए लिखा कि इस लड़के ने उमर रियाज पर हाथ उठाया है. मेकर्स को सिम्बा नागपाल के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए. सिम्बा नागपाल को घर से बाहर करना जरूरी है. हालांकि कुछ सेलेब्स मेकर्स को बायस्ड होने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Tejasswi की इस हरकत पर फूटा Salman का गुस्सा Karan भी हुए शॉक्ड

Bigg Boss 15: Tejasswi की इस हरकत पर फूटा Salman का गुस्सा Karan भी हुए शॉक्ड

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के इस हफ्ते वीकेंड का वार में अकासा सिंह घर से बेघर हो गई है. हालांकि इससे पहले शो में कई टास्क और शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा देखने को मिला, जिसकी शिकार हुई पौपुलर कंटेस्टेंटेस में से एक एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश पर. वहीं तेजस्वी को डांट पड़ते देख करण कुंद्रा का भी चेहरा उतरते नजर आया.

तेजस्वी पर गुस्सा हुए सलमान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल, वीकेंड का वार में सलमान खान ने शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को एक साथ खड़ा किया और सभी घरवालों से कहा कि ‘मुसीबत के समय तुम किसके पास जाओगे’? वहीं इसमें पहले उमर ने आकर तेजस्वी का नाम लेते हुए कहा कि तेजा फन लविंग हैं, जिस पर सलमान कहते हैं कि फन लविंग, मुसीबत में कैसे काम आएगा? सलमान की ये बात तेजस्वी को पसंद नहीं आती है तो वो कहती हैं कि ‘आप बार-बार ये बात क्यों दोहरा रहे हैं? मैं फन लविंग हूं तो मेरे पास नहीं आ सकता क्या’। तेजस्वी की यही बात सलमान को नाराज कर देती है. तेजस्वी प्रकाश को सलमान तमीज में बात करने की हिदायत देते हैं, जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश का चेहरा देखने लायक होता है. लेकिन इस दौरान करण का भी चेहरा उतरता हुआ नजर आता है. हालांकि शो के आखिर में सलमान ने तेजस्वी से माफी भी मांगी थी.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार से दूर हुई Anupama में घुसा भूत, देखें वीडियो

करण ने दिया तेजस्वी को दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके अलावा बीते एपिसोड में रैपर बादशाह भी शो में मस्ती करने पहुंचे थे. जहां पर वह घरवालों के लिए गिफ्ट का टास्क लेकर आए थे. हालांकि जहां इस टास्क में भी लड़ाई देखने को मिली तो वहीं करण कुंद्रा का इजहार भी देखने को मिला. दरअसल, करण कुंद्रा को गिफ्ट में दिल मिला था, जिसे उन्हें ऐसे इन्सान को देना था, जो उन्हें खुश रखते हैं. वहीं करण कुंद्रा ने अपना ये दिल तेजस्वी प्रकाश को दिया, जिसके बाद उमर और सिम्बा दोनों को छेड़ते नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @tejran.slays

ये भी पढ़ें- Anupmaa: बा पर हुकुम चलाएगी काव्या तो अनुपमा को नया घर देगा

Bigg Boss 15: करण-तेजस्वी ने कही दिल की बात, फैंस हुए खुशी से पागल

कलर्स का पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस का 15 सीजन फैंस के बीच धमाल रहा है. जहां पहले ही हफ्ते में दो कंटेस्टेंट की लव स्टोरी ने फैंस को चौंका दिया था तो वहीं अब देख एक नई लव स्टोरी की शुरुआत फैंस को देखने को मिल रही है. इसी के चलते सोशलमीडिया पर #tehran ट्रैंड कर रहा है. दरअसल, टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की दोस्ती फैंस को बेहद पसंद आ रही है. इसी बीच करण कुंद्रा ने तेजस्वी को अपने दिल की बात कही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

करण-तेजस्वी ने कही ये बात

दरअसल, बीते एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने अपने दिल की बात करते हुए कहा- ‘मैं कुछ दिनों से आपसे दूरी महसूस कर रही हूं. आपसे बातचीत करना या आपको अप्रोच करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. यह बात कई बार काफी परेशान भी करती है. हमने कभी एक दूसरे से ऐसे बात नहीं की. मुझे लगता है कि यह पहली बार है, जब हमारी फुटेज कैमरे पर दिखेगी. जब आपने कहा हमारी वाइब्स मैच होती हैं तो हम बात कर सकते हैं. यह अच्छा होगा. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by N I N D Y A ✨ (@its._.nindya)

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ेगी अनुपमा की जान, वनराज या अनुज कौन बचाएगा?

करण ने कही दिल की बात

दूसरी तरफ तेजस्वी की बातों का जवाब देते हुए करण ने कहा- ‘मुझे भी तुम अच्छी लगती हो. जब तुम मुख्य घर में जा रही थीं तो तो मैं खुश नहीं था. मैं चेहरे भी बना रहा था. मुझे यह कहने में काफी समय लगा कि तेजू मैं तुझे सच में काफी मिस कर रहा हूं. ऐसा हो सकता है कि हमने कभी बात नहीं की हो. लेकिन मुझे अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने में मुश्किल होती है.’  हालांकि तेजस्वी शिकायत भी करती हैं कि जब वो अपसेट होती है तो करण कुछ नहीं करते हैं. लेकिन करण कहते हैं कि जब भी कोई हंगामा होता है तो मैं आपके पीछे खड़ा होता हूं. इसलिए अब हमारी बात होने के बाद आप जानती हो तो मैं हमेशा आपके सपोर्ट में खड़ा रहूंगा.

बता दें, सोशलमीडिया पर #tejran पहले से ही सोशलमीडिया पर ट्रैंड कर रहा है. फैंस को दोनों की दोस्ती काफी पसंद है. वहीं शो की बात करें तो हाल ही में फराह खान ने करण कुंद्रा और तेजस्वी बिग को पहले और दूसरे नंबर पर स्ट्रोंग कंटेस्टेंट बताया है, जिसके बाद दोनों की पौपुलैरिटी बेहद बढ़ गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shifu 😘 (@tejran_forever06)

ये भी पढ़ें-  Udaariyaan: तेजो पर हमला करेगा Jass , क्या बचा पाएगा फतेह

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें