रियलिटी शो से लेकर बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) अपनी लव लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए ब्रेकअप की खबर से फैंस को चौंका दिया है, जिसके चलते वह चर्चा में आ गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
पोस्ट शेयर कर कही ये बात
View this post on Instagram
लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरूण सूद (Varun Sood) संग अक्सर रोमांटिक फोटोज शेयर करने वाली एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ लाइफ एक ऐसा सर्कस है! हर किसी को खुश रखने की कोशिश करो, कुछ भी सच होने की उम्मीद मत करो. लेकिन क्या होता है जब खुद से प्यार कम होने लगे? नहीं, मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए मैं किसी को दोष नहीं देती.. मुझे लगता है कि काम हो गया है .. और यह ठीक है .. मैं सांस लेना चाहती हूं और अपने लिए जीना चाहती हूं .. ठीक है! मैं इस पोस्ट के जरिए अन औफिशियल रूप से घोषणा करती हूं कि मैं इस लाइफ में अपने दम पर हूं और मैं अपनी शर्तों पर जीने के लिए समय चाहती हूं! नहीं, निर्णय के लिए हमेशा बड़े बयान, बहाने और कारण होना जरुरी नहीं है. इससे बाहर निकलना सिर्फ मेरी पसंद है. मैं रियलिटी में उसके साथ बिताए सभी खुशी के पलों को महत्व देती हूं और प्यार करती हूं. वह एक अच्छा लड़का है! वह हमेशा मेरा सबसे अच्छा दोस्त रहेगा. कृपया मेरे फैसले का सम्मान करें.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Rula Deti Hai: Karan-Tejaswi के गाने ने बनाया ये Record
वरुण के पिता ने किया सपोर्ट
Respect Divyas Decision. Both of you loved each other. U still do. It’s life. I have no negativity for her. She was and will continue to have my un filtered affection and care. Cherish your times in togetherness and wish her luck and God Speed in life. Mom and I do. Rock on.
— Vineet Sood (@VineetSood15) March 6, 2022
जहां दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप पर फैंस और सेलेब्स सवाल करते नजर आ रहे हैं तो वहीं एक्टर वरुण के पिता ने दिव्या के फैसले को सपोर्ट किया है. वहीं उनका साथ देते हुए नजर आए हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल 5 साल से रिलेशनशिप में हैं. रियलिटी शो से अपने रिश्ते की शुरुआत करने वाले दिव्या और वरुण की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. वहीं इस कपल के ब्रेकअप से फैंस हैरान हैं.
ये भी पढ़ें- Anupama-Anuj को अलग होता देख भड़के फैंस, मेकर्स हुए ट्रोल